भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा नेत्र शिविर किया आयोजन 70 मरीजों ने लिया लाभ
===============
शामगढ़।भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बुधवार को पंडित दीनदयाल सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मक्सी से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विजय पटेल एवं नेत्र सहायक ओमेश गहलोत द्वारा 70 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमे 31 मोतियाबिंद के मरिजों का चयन किया गया, जिन्हें परिषद द्वारा यहां भोजन करवाकर बस द्वारा मक्सी रवाना किया गया वहां पर ऑपरेशन भोजन दवाइयां चश्मा कंबल आदि निशुल्क व्यवस्था रहेगी ऑपरेशन के पश्चात सभी मरीजों को दो दिन पश्चात पुन: सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में छोड़ा जाएगा।कार्यक्रम के प्रारंभ में सादे समारोह में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद काला प्रांतीय पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ दुर्गा सिसोदिया अध्यक्ष महेश मांदलिया सचिन पलाश चौधरी शिविर प्रभारी मनोज जैन रितेश कोठारी मधु जैन जयप्रकाश पाटीदार नरेंद्र गुप्ता ने की शिविर के दौरान परिषद के सेवाभावी सदस्य दिनेश गुप्ता सर डॉ अमित धनोतिया प्रमोद गुजराती डॉ अजय चौहान श्याम गुप्ता सुरेश रत्नावत ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।