जीरन
राठौर समाज की बैठक 20 को भादवा माता में*
*राठौर समाज की बैठक 20 को भादवा माता में*
पालसोड़ा- मालवा -मेवाड़ घाणावार तेली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष सत्यनारायण पडियार (गुरुदेव) ने बताया की 23अप्रैल 2024 को घाणावार तेली समाज द्वारा 18वा सामूहिक विवाह सम्मेलन लेकर एक साधारण सी बैठक 20 जनवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे स्थान घाणावार तेली समाज धर्मशाला भादवामाता में रखी जाएगी बैठक में समितियों का गठन करना तथा वर -वधु के पंजीयन प्रारंभ किये जावेगे उक्त जानकारी सामुहिक विवाह सम्मेलन के मिडिया प्रमुख दीपक राठौर ( गुंदारिया ) पालसोडा द्वारा दी गई।