जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया
सीतामऊ। जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यकम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय प्राचार्य एच एस रेगर एवं उपस्थित पूर्व छात्रों द्वारा की गईं। विभिन्न स्थानों से आए नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा अपना परिचय दिया गया ।साथ ही उपस्थित वर्तमान छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया गया । तत्पश्चात विद्यालय में अध्यनरत छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किया गया । पूर्व छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ के बीच क्रिकेट मैच का मनोरंजक खेल आयोजित हुआ। अन्त में प्राचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थीयो को संबोधित करते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र 90 से ज्यादा देशों में अपनी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके है । हमारे विद्यालय से निकले छात्र देश विदेश में बड़े पदों पर और बिजनेसमैन के रूप में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ।ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां नवोदय का नाम ऊंचा ना हो।
एलुमनी संघ ने आभार प्रकट करते हुए अध्ययनरत छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि विषय परिस्थितियों में एलुमनी संघ आपके साथ खड़ा है। साथ ही छात्रों के अच्छे भविष्य के लिए एलुमनी संघ अपना पूर्ण योगदान देगा ।कार्यकम को सफल बनाने में सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।एलुमनी मेंबर अध्यक्ष युवराज सिंह झाला, उपाध्यक्ष अर्पित जैन सचिव दिलीप मालवीय सदस्य गण हरिओम पाटीदार,पंकज पाटीदार ,श्रेयांश मंडलोई,ईश्वर राठौर ,मांगीलाल प्रजापति,महेश धाकड़,विनोद माली,हेमंत पाटीदार,संदीप नलवाया,एकता पाटीदार,सोना पाटीदार ,हिमांशी जैन ,अर्जुन पाटीदार,दीपक गहलोत ,अनिल पाटीदार,विष्णु पाटीदार,भरत शर्मा एवं अन्य साथी भाई बहन भी उपस्थित थे।
मंच का संचालन बालकृष्ण लोहार सर द्वारा किया गया और इस पल को यादगार बनाया ,सर ने बताया की लगभग 800 विद्यार्थी इस पल के साक्षी बने।