मध्य प्रदेश प्रेस क्लब की बैठक हुई संपन्न

मंदसौर :- आज मध्य प्रदेश प्रेस क्लब जिला इकाई की एक बैठक का आयोजन संजीत रोड स्थित फोर बद्दीज कैफे पर रखा गया इस बैठक में प्रमुख रूप से नवीन वर्ष 2024 के कार्यक्रमों की रूपरेखा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया इस बैठक में यह तय किया गया कि आने वाले राष्ट्रीय पर्व से पूर्व शहर मे एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन संगठन के माध्यम से किया जाएगा एवं 17 जनवरी को पुन: इस वर्ष की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के जिलाअध्यक्ष हैदर खान बागवान व गुलाब गोयल, सुनील परिहार,प्रमोद भवालकर, राहुल पोरवाल,रवि शर्मा,त्ययब अजमेरी,श्रमती सीमा नागर, कृतिका मैडम ,ललिता कुमावत, सोनाक्ष पाटीदार, आयुष शर्मा,हरि ओम वीर, पंकज वीर, जब्बर अजमेरी, मनोज राठौर, वरुण पिंगले, डा.आरिप अगवान समेत क्लब के कई सदस्यगण उपस्थित थे, बैठक का संचालन गुलाब गोयल ने किया वही आभार प्रमोद भवालकर ने माना