मोक्ष प्राप्त करने के लिए पुण्य अर्जित करना पड़ता है-प.पु.मुनि श्री

*******************************””
सुवासरा- मोक्ष प्राप्त करने के लिए पुण्य अर्जित करना पड़ता है। और पुण्य परमार्थ करने से ही मिलता है। उक्त बात प.पु.मुनि श्री सिद्धचंद्र सागर महाराज ने आनंद धाम तीर्थ घसोई में श्री पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव में धर्मसभा के दौरान कही। पूज्य मुनि ने बताया कि जैन धर्म के चोवीस तीर्थकंरो में भगवान पार्श्वनाथ के जन्मकल्याणक का विशेष महत्व है।
रविवार को तीर्थ परिसर से सुबह 10 बजे भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंची। रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान की प्रतिमा के सामने चांवल की गहली बनाकर नमन कर जयकारे लगाए। रथयात्रा के दौरान पूज्य मुनि श्री सिध्देशचंद्र महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के युवाओं ने बैंड की धुन और ढोल की थाप पर गरबा किया। रथयात्रा के समापन के बाद तीर्थ संकुल में भगवान की आरती उतारी गई। इसके बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा के दौरान महोत्सव के लाभार्थी परिवारों का तीर्थ पेढ़ी के द्वारा बहुमान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति दुर्गा पाटीदार, सरपंच श्री मति सुषमा कुंवर देवड़ा, कॉंग्रेस नेता राकेश पाटीदार, डॉ विजय पाटीदार का भी बहुमान तीर्थ पेढ़ी द्वारा किया गया। दोपहर 12:39 पर श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान तीर्थ पेढ़ी संरक्षक सुजानमल जैन, मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर सुराणा, सचिव कमल जैन, कोषाध्यक्ष मांगीलाल जैन,सहसचिव संजय जैन, ट्रस्टी समरथमल पटवा, सहित समाजजन मौजूद थे।आज होंगे यह आयोजन तीन दिवसीय महोत्व के तीसरे दिन सुबह 9 बजे पूज्य साधु भगवंतों के प्रवचन।दोपहर 12:39 बजे श्री ऋषि मंडल महापूजन।