सीकेएनकेएच फाउंडेशन के दो सदस्यों हुए महाराष्ट्र में सम्मानित
महाराष्ट्र- 7 जनवरी 2024 को चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के तरफ से बताया गया की फाउंडेशन के दो सदस्यों अस्मिता चौरसिया और ज्योतिर्मय बोरगहाई को उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए आज महाराष्ट्र में सम्मानित किया गया।
ज्योतिर्मय और अस्मिता लगातार फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान देते आ रहे है, वे हमेशा से , रक्तदान, मुफ्त में बच्चो को पढ़ना, पेड़ लगाना, सामाजिक जागरूता अभियान चलाना, महिला ससक्तिकरण के लिए काम करना, माइनोरिटी डेवलपमेंट के लिए काम करना , पशु पक्षियों का सेवा करना , जरूरत मंद परिवारों में कपड़े खाने का सामान, बच्चो को पेंसिल बुक आदि देना एसे सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं।
उनके इन कार्यों को नजर रखते हुए उन दोनो को महाराष्ट्र के योंगिस्थान फाउंडेशन ने प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्थान अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अस्मिता और ज्योतिर्गमय को चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघव चन्द्र नाथ, सचिव राज गुरु सिंह, फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी तथा खेल विभाग के निर्देशक बबलू कुमार, चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति भारत के अध्यक्षा दीक्षा शर्मा ने बधाई दिया ।