///////////////////
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र रतलाम एवं मध्य प्रदेश एचआईवी एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के एवं जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश स्तर का एचआईवी एवं एड्स से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम पूरे भारत देश में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पोस्टर निर्माण,जागरूकता रैली, डिबेट,युवाओं की बैठक,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे देश में लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच एड्स एचआईवी को लेकर व्याप्त भ्रांतियां को दूर करना और इसके लक्षणों तथा बचाव के उपाय से परिचित करवाना है। इसी संबंध में रतलाम जिले के ग्राम मंडावल में एन वाय के आलोट ब्लॉक के वॉलिंटियर्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक , युवा रैली एवम युवा बैठक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। और एचआईवी एड्स को कैसे रोका जा सकता हैं, इसके क्या-क्या लक्षण हैं, यह केसे फैलता है,और कैसे नहीं फैलता इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई, व कैसे समाज में एचआईवी एड्स पीढ़ित व्यक्ति के साथ लोग किस प्रकार व्यवहार करते हैं इसकी भी जानकारी दी गई।
जिसमें हमारे बीच में ग्राम मंडावल के समाज सेवी श्री राजेंद्र सिंह डोडिया व एन वाय के आलोट ब्लॉक के स्वयं सेवक रामेश्वर चौधरी, कुशाल सिंह, लोकेंद्र सिंह परिहार, विशाल धाकड़, गौतम जटिया, नरेन्द्र जी मानसिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहें।