///////////////////////////////////
अयोध्या में भगवान राम 22 जनवरी को अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच पहली बार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी राम भक्तों को दी है। देश-दुनिया के भक्तों को मंदिर के स्वरूप व विशेषताओं से भक्तों को अवगत कराया गया है। 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्त अपने आराध्य भगवान राम के दर्शन कर पाएंगे। उद्घाटन के बाद राममंदिर रोजाना 14 घंटे के लिए खुला रहेगा और डेढ़ लाख भक्त दर्शन कर पाएंगे।
जानें क्या दर्शन?
मंदिर के प्रवेश द्वार पर कदम रखते ही भक्त गणेश जी और हनुमान जी के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के सामने गरुड़ देव की एक प्रतिमा को स्थापित किया गया है। राममंदिर को प्रतिदिन 14 घंटे के लिए खोला जाएगा। सुबह सात बजे से लेकर 11 बजकर 30 मिनट से दर्शन कर सकेंगे। प्रथम बेला के दर्शन के बाद भक्त दोपहर के 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि, इन समयों में बदलाव किया जा सकता है।
बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को दिया निमंत्रण पत्र,
अयोध्या। बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को दिया गया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र,, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशिष्ट जन के क्रम में शामिल होंगे बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी,,राम लला के पक्ष में फैसला आने के बाद इकबाल अंसारी ने देश के मुसलमानों से की थी अपील,, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सम्मान देने की किया था अपील,, इकबाल के अपील के बाद देश भर में शांति से फैसले को किया था स्वीकार,,प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के दौरान प्रधानमंत्री पर किया था पुष्प वर्षा,,