नीमच। नीमच जिला प्रेस क्लब (रजि) की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य की उपस्थिति में 2024 के चुनाव को लेकर सदस्यों की अंतिम सूची पर मुहर लगी। और साथ ही 7 जनवरी को होने वाले चुनाव को 14 जनवरी तक आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया।
कोर कमेटी के सदस्य दीपेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो चुका है। 2024 चुनाव के लिए कार्यकारणी का गठन किया जाना है। जिसको लेकर जिला प्रेस क्लब की फाइनल सूची तैयार कर जारी कर दी गई है। जिसमें 30 दिसम्बर तक आनलाइन फार्म भरे गए सदस्यों मैं पत्रकारिता करने वाले शहरी व ग्रामीण पत्रकार को शामिल किया गया है। ।
नई कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए नामांकन 7 जनवरी से 12 जनवरी तक शाम 5 बजे तक ही भरे जायेंगे। 13 जनवरी शाम 5 बजे तक नाम वापसी होगी। सूची जारी होने के बाद से ही जिला प्रेस क्लब (रजि) चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू की गई है। आचार संहिता का पालन को लेकर कोर कमेटी निगरानी रखेगी। वहीं अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
14 जनवरी रविवार को जिला प्रेस क्लब (रजि) के चुनाव होंगे। जिसमें लोकतंत्र प्रणाली के तहत प्रेस क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। कोर कमेटी की बैठक में पहलाद भट्ट, चिंटू शर्मा, कृष्ण शर्मा, सुरेश सन्नाटा, संजय यादव, मनीष बागड़ी, महेश जैन, दीपेश जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।