समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 जनवरी 2024
///////////////////////////
नयागांव अंर्तप्रांतीय बैरियर पर सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन है जारी
कलेक्टर एवं एसपी ने नयागांव बैरियर पर लिया वाहनों के सुचारू आवागमन का जायजा
नीमच 2 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी नेमंगलवार की शाम को नीमच जिले के अंर्तप्रांतीय टोल प्लाजा नयागांव का आकस्मिक निरीक्षणकर, राजस्थान से मध्यप्रदेश में और मध्यप्रदेश से राजस्थान में वाहनों के सुचारू रूप से हो रहेआवागमन का जायजा लिया। एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि हाईवे पर किसीभी परिस्थिति में वाहनों के आवागमन में कोई भी अवरोध उत्पन्न ना हों। इस बात का विशेषध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए, कि अधिकारी, हाईवे पर सख्त निगरानी रखें औरवाहनों के आवागमन में यदि कोई अवरोध पैदा करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई कर, अवरोधको तत्काल हटाएं और वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौराननयागांव टोल प्लाजा पर से राजस्थान एवं नीमच जिले में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप सेहोना पाया गया। यात्री वाहन, ट्रक तथा छोटे चार पहिया वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से पायागया है।इस मौके पर एसडीओपी जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर, थाना प्रभारी जावद श्री दीपक मंडलोई,नयागांव चौकी प्रभारी श्री रामपाल सिंह राठौर भी उपस्थित थे।
====================
कलेक्टर एवं एसपी ने किया पेट्रोल, डीजल पंपों का निरीक्षण
पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता एवं वितरण का लिया जायजा
नीमच 2 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने मंगलवारको कलेक्टर एवं एसपी ने ई- अब्दुल रसुल एण्ड संस बारादरी नीमच, पोरवाल पेट्रोल पम्प, फव्वारा चौकेनीमच एवं बघाना के पेट्रोल पंप, आशा फ्यूल्स का भी आकस्मिक निरीक्षण कर, वहां पेट्रोल, डीजल भरवा रहेदो पहिया वाहन चालकों से चर्चा कर, पेट्रोल,डीजल की आपूर्ति एवं वितरण के बारे में जानकारी ली।कलेक्टर, एसपी ने बताया, कि जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति हो रही है। डीजल,पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक है। अतः आमजन अफवाहों पर ध्यान ना दे और अपने जरूरत के अनुसार हपेट्रोल और डीजल खरीदें। पेट्रोल, डीजल का अनावश्यक संग्रहण ना करें। पेट्रोल, डीजल की निरंतर आपूर्तिसुनिश्चित की जा रही है। ई अब्दुल रसुल पेट्रोल पम्प संचालक ने बताया कि पेट्रोल के 15 हजार लीटरका टेंकर मंगलवार की शाम को ही पम्प पर अनलोड हुआ है। पम्प पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजलका स्टाक है। कलेक्टर ने पम्प संचालक से कहा कि पेट्रोल, डीजल की निरंतर आपूर्ति में कोई समस्यानहीं है। पम्प संचालक कंपनी से पेट्रोल, डीजल का टेंकर मंगवाएं। उन्हें कोई समस्या आए तो, कंट्रोल रूमया प्रशासन को अवगत करवाए।
=========
प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्याण का संकल्प लिया है- श्री मारू
मनासा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित
नीमच 2 जनवरी 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्याण का संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विकसित भारत संकल्प यात्राआयोजित की जा रही है। यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने मंगलवार को मनासा नगर मेंआयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।इस मौके पर विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, अन्यजनप्रतिनिधि, पार्षदगण, एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।विधायक श्री मारू ने उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओंके लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहा है। विधायक श्री मारू नेलाडली लक्ष्मी योजना एवं स्व सहायता समूह, को एनआरएलएम योजना के तहत तथा विभिन्नहितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभ पत्र भी वितरित किए। विधायक श्री मारू ने उपस्थितजनों कोविकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की शपथ भी दिलाई। प्रारंभ में सीएमओमनासा एवं पार्षदगणों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवंसांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं बडी संख्या में विभिन्न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
========================
कलेक्टर एवं एसपी ने किया मंडी एवं पेट्रोल पंप का निरीक्षण
पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता एवं वितरण का लिया जायजा
नीमच 2 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंडी व्यापारियों से चर्चा कर, मंडी मेंउपज की आवक की जानकारी ली। मंडी सचिव ने अवगत कराया, कि सोमवार को नीमच मंडी में 10000बोरी उपज की आवक हुई और मंगलवार को 6 हजार 700 बोरी उपज की आवक हुई है। मंडी व्यापारियोंद्वारा किसानों से खरीदा गया, उपज के परिवहन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। मंडी में क्रय, विक्रयसुचारू रूप से चालू है। कलेक्टर एवं एसपी ने बघाना के पेट्रोल पंप, आशा फ्यूल्स का भी आकस्मिकनिरीक्षण कर, वहां पेट्रोल, डीजल भरवा रहे दो पहिया वाहन चालकों से चर्चा कर, पेट्रोल,डीजल की आपूर्तिएवं वितरण के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर, एसपी ने बताया, कि जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति हो रही है। डीजल,पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक है। अतः आमजन अफवाहों पर ध्यान ना दे और अपने जरूरत के अनुसार हीपेट्रोल और डीजल खरीदें। पेट्रोल, डीजल का अनावश्यक संग्रहण ना करें। पेट्रोल, डीजल की निरंतर आपूर्तिसुनिश्चित की जा रही है।
=================
कर्मचारी आवास कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाए- जैन
कलेक्टर एवं एडीएम ने की जनसुनवाई-46 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 2 जनवरी 2024,म.प्र.राज्य कर्मचारी आवास निगम व्दारा कनावटी नीमच में विकसित की गई आवासीय कॉलोनी को आवास निगम से चर्चा कर, मूलभूत सुविधाएं रहवासियों को उपलब्ध करवानासुनिश्चित करवाएं। उक्त कॉलोनी को नगर पालिका नीमच या ग्राम पंचायत कनावटी को हेण्डओवर करनेके लिए कर्मचारी आवास निगम भोपाल को पत्र लिखा जाए। निगम के एक अधिकारी-कर्मचारी को माह मेंदिन निर्धारित कर नीमच में उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाए, जिससे आवास निगम की कॉलोनी केरहवासियों को निगम से संबंधित कार्यो के लिए कोई असुविधा ना हो।यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन नेजनसुनवाई में कर्मचारी आवास निगम कॉलोनी के रहवासियों के आवेदन पर एसडीएम नीमच को दिए। इसमौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, व अन्य जिला अधिकारी उपस्थितथे।
कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना नेजनसुनवाई करते हुए-46 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने केनिर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर श्रीसंजीव साहू, सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में नीमच के संजय गौड ने टीचर्स रिस्पॉंस पैकेज के तहत टेबलेट क्रय की जॉचकरवाने, भाटखेडी के कारूलाल गायरी ने फर्जी नाम से राशि निकालने पर कार्यवाही करने, अम्बेडर कालोनीनीमच के मोहनलाल भील ने मकान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, मोलाना आजाद कालोनीनीमच के अब्दुल ईदवाजी ने पेंशन चालू करवाने, अमावली महल के रमेशचन्द्र ने मुख्यमंत्री स्वरोजगारयोजना की अनुदान राशि का लाभ दिलवाने, नीमच सिटी के फखरू मोहम्मद ने मकान में रहने कीअनुमति दिलवाने, नीमच सिटी की सलमा बी ने मकान का नामांतरण करवाने एवं जालीनेर के हरिओमपंचारिया ने झूठा पंचनामा बनाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह धोकलखेडा के वेणीराम, रामसिंह देवीलाल, मुलचंद मार्ग नीमच के माधवलाल कुचबंदिया,नीमच के राकेश किलोरिया, पडदा की संतोषबाई भाट, खेडी मोहल्ला नीमच सिटी की मोनिकाबागोरा,बघाना के शिव कैथवास, नीमच सिटी की निर्मलाबाई दमामी, इन्दिरा नगर नीमच की निर्मलाप्रजापति, मोडी के कारूलाल राठौर एवं नेवड के गार्धन गायरी, ब्रहम्पुरी जावद निवासी लीलाबाई,यादवमण्डी नीमच के बृजमोहन कर्णिक, कुकडेश्वर के रामगोपाल सुतार, स्कीम नंबर-9 नीमच केमोहम्मद अकबर कुरैशी, रामपुरा के तेजकरण कहार, सावन के नरेन्द्र कुमार शर्मा, निलिया के केशरनाथ,निपानिया आबाद के कैलाश बाई, मोडी के कैलाश बाई सुतार, आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई मेंप्रस्तुत कर समस्याए सुनाई।
==================
इस नये साल में सभी ग्राम पंचायतों की रक्तदान में सहभागिता का प्रयास करेंगे- श्री जैन
कलेक्टर ने भोलियावास में रक्तदान दाताओं का किया सम्मान
नीमच 2 जनवरी 2024, नीमच नेत्रदान के साथ ही रक्तदान एवं अन्य परोपकारी कार्यो के लिए पहचाना जाता है। टीम जीवनदाता भी परोपकार एवं आमजनों के जीवन बचाने के पुनित कार्य में जुटी हुई है। यहटीम रक्तदान के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रही है। नये साल की शुरूआत रक्तदान शिविर से कर,टीम जीवनदाता ने पुनित कार्य किया है। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को ग्रामभोलियावास में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान दाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए। इसमौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, रेडक्रॉस के श्री सत्येद्र सिह राठौड, वेदांता ग्रुप के श्री देवीलाल राठौर,टीम जीवनदाता के श्री राहुल धाकड, श्री लाभचंद तिवारी, श्री देवीलाल राठौर, श्री सुरेश धाकड, श्रीपन्नालाल धाकड सहित ग्रामीणजन एवं रक्तदाता उपस्थित थे।इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव के समीप स्थित आवासीय क्षेत्र को आबादी क्षेत्र घोषित करने औरमुख्य सडक से छात्रावास तक सीसीरोड बनवाने की मांग भी कलेक्टर से की। शिविर में उत्साहपूर्वकयुवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। भोलियावास की दिव्यांग सुरेखा ने भी शिविर में पहुंचकर,स्वैच्छिक रक्तदान किया। कलेक्टर श्री जैन ने भोलियावास रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालेरक्तदान दाताओं, युवाओं से चर्चा कर, उनका उत्साहवर्धन भी किया।