कड़ाके की ठंड कोहरे के चलते छात्र-छात्राओं एवं पालकों को भारी परेशानियां

गरोठ- श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ वर्तमान समय पी जी टी सी परीक्षा चल रही है वर्तमान समय बसो की हड़ताल के चलते शीत लहर कड़ाके की ठंड में परीक्षा देने विद्यार्थि दूर दराज भानपुरा गांधी सागर शामगढ़ सुवासरा आसपास के देहात से अपने निजी साधन टू व्हीलर फोर व्हीलर से आ रहे हैं कड़ाके की ठंड कोहरे के चलते छात्र-छात्राओं एवं पालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धुंध के कारण टू व्हीलर वाहन चलाने में बालकों को भारी परेशानी हो रही है अति ठंड के कारण शासकीय उदिया कॉलेज में प्राचार्य श्री एन के धनोतिया एवं कॉलेज स्टाफ द्वारा कॉलेज परिसर में कई जगह अलाव की भरपूर व्यवस्था कर रखी है जिससे छात्र-छात्राओं के साथ आने वाले पालकों एवं परिवार के सदस्यगण अलाव का भरपूर सहारा ले रहे हैं इस सराहनीय कार्य की पालकों द्वारा श्री शिव नारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य श्री एन के धनोतिया समस्त कॉलेज स्टाफ की प्रशंसा की जा रही है।