समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 दिसम्बर 2023

////////////////////////////
आदि गुरु भगवान दत्तात्रेय की जयंती आज भव्य रूप से मनाई जाएगी
मन्दसौर। आदि गुरु भगवान दत्तात्रेय की जयंती आज 26 दिसम्बर को भव्य रूप से बनाई जाएगी। आज पशुपतिनाथ मंदिर परिसर स्थित भगवान दत्तात्रेय मंदिर में गोस्वामी समाज के जिला अध्यक्ष भेरूपूरी ढाबला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत प्रातः 8.30 भगवान का अभिषेक, पूजन, हवन पश्चात् महाप्रसादी वितरण किया जाएगा।
महंत अर्जुन पुरी गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष मांगूपुरी, वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मणपूरी, रामेश्वर पुरी रुपावली, निर्माण समिति अध्यक्ष शैलेंद्र गिरी गोस्वामी, महेशपुरी रुपावली, दशरथ पुरी रुपावली, दिनेश गिरी मंदसौर, कमल गोस्वामी व बगदीगिरी गोस्वामी, मुकेश गिरी, पशुपतिनाथ सतीश भारती मंदसौर ब्रह्मपुरी धुंधडका जगदीश गिरी घटावदा ने सभी समाजजनों से आदि गुरु भगवान दत्तात्रेय पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।
================

कार्यक्रम का आगाज कयामपुर से आए गायक हेमंत भावसार ने ‘‘लागी छूटे ना अब तो सनम’’ से की। उसके पश्चात डिगांव से आए डॉ. हरीश लक्कड़ ने गीत ‘‘चल मुसाफिर तेरी मंजिल दूर है तो क्या हुआ’’ सुनाया। राजकुमार अग्रवाल ने माहौल को रूमानी बनाते हुए ‘‘यह रेशमी जुल्फें यह शरबती आंखें इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी’’ प्रस्तुत किया। फिर आबिद भाई ने मोहम्मद रफी द्वारा गाया गीत जो शादियों की शान होती है ‘‘बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है’’ की शानदार प्रस्तुति दी।
डॉ महेश शर्मा ने रफी साहब का दर्द भरा गीत ‘‘कभी खुद पे कभी हालात पर रोना आया गाया‘‘ की प्रस्तुत किया। श्याम गुप्ता ने ‘‘वादिया मेरा दामन रास्ते मेरी बाहे’’ तथा स्वाति रिछावरा ने ‘‘तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है’’ की प्रस्तुत किया। सिमरन बेलानी ने गीत ‘‘पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना’’। डॉ. निलेश नगायच ने गीत ‘‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’’ प्रस्तुत किया। हिमांशु वर्मा ने गीत ‘‘वह जब याद आए बहुत याद आए’’ को सुनाया। लोकेंद्र पांडे ने ‘‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है’’ प्रस्तुत किया। अभय मेहता ने बेटी की विदाई का गीत गाया ‘‘बाबुल की दुआएं लेती जा जा जा तुझको सुखी संसार मिले’’ की सुमधुर प्रस्तुति। डॉ. ललित बटवाल ने गीत ‘‘जय रघुनंदन जय सियाराम है दुख भंजन तुम्हें प्रणाम’’ तथा डॉ. कमल संगतानी ने गीत गाया चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो’’ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा – सांसद श्री गुप्ता


मन्दसौर 25 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता नेकहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है । सरकार ने विभिन्नजन कल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिससे हर पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है । हर घरजल अभियान अंतर्गत सभी घरों में शुद्ध पीने का जल नल से मिलेगा । आयुष्मान कार्ड से 5लाख रु तक का इलाज निःशुल्क होता है । इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री नानालालअटोलिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम बनी, पानपुर, धंधोड़ा एवंदमदम, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा अरनिया जटिया एवं डोबरा, जनपद पंचायत गरोठमें यात्रा देवरिया एवं डाबला मोहन, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा गोविंदखेड़ा एवं चौकी में भ्रमण किया ।
=================
लेखा समाधान की बैठक 29 दिसंबर को
मंदसौर 25 दिसंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि लेखा समाधान की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 29 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजेजिला पंचायत मंदसौर में आयोजित की गई है। व्यय लेखे को प्रस्तुत करने की अंतिम तारिख से पहले सभीअभ्यर्थियों/ निर्वाचन एजेंटो के लिए एक दिवसीय फेशिटिलेशन कार्यक्रम का 26 दिसंबर को जिला पंचायत के सभागृह मंदसौर में दोपहर 12.30 बजे आयोजन किया गया।
=================
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर 25 दिसंबर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बतायागया कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीयविद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी मेंप्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर में सम्पर्क कर कसते है।
===================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 25 दिसंबर 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्वपुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी संधारातहसील भानपुरा के इन्द्रमल की कृषि कार्य करते समय विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
===============
विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 दिसंबर को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 25 दिसंबर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम डिगावमाली, अरनिया निजामुद्दीन, गरोड़ा एवं सागवली, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्राटकरावद एवं हिंगोरिया छोटा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा रलायती एवं मोलाखेड़ी बुजुर्ग, जनपद पंचायतभानपुरा में यात्रा पगा, खजुरना, जनपद पंचायत सीतामऊ में ढिकनिया, कोटडामाता, शक्करखेड़ी जागीर एवं खेजडिया में भ्रमण करेंगी।
पांच दिवसीय गीता जयंती एवं 48वां नेत्र शिविर लगेगा
मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट द्वारा इस बाद पांच दिवसीय 51वीं गीता जयंती एवं 48वां गीता नेत्र शिविर 7 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक मनाया जाएगा। इस संदर्भ में गीता भवन में गीता भवन ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज की अध्यक्षता में सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वामी श्री रामनिवासजी ने बताया कि पांच दिवसीय गीता जयंती का शुभारंभ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शाहपुरा पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामदयालजी महाराज करेंगे। जिला चिकित्सालय के माध्यम से 48वां नेत्र शिविर का आयोजन भी इसी दिन होगा। नेत्र रोगियों की जांच के बाद ऑपरेशन होंगे। गीता ज्ञान प्रवचन प्रतिदिन 1 बजे से सायं 5 बजे के बीच होगा।
इस अवसर पर व्यवस्था संबंधी विभिन्न समितियों का गठन किया गया। संत सेवा व बाहर से पधारने वालों को भोजन व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। यज्ञ व भोजन प्रसादी में सर्वश्री सूरजमल गर्ग, भगवानदास विजयवर्गीय, राजेन्द्र अखावत, युधिष्ठिर अखावत, प्रेम रत्नावत, प्रवीण गुप्ता, पुष्पा पाटीदार एवं सुभाष अग्रवाल ने सहयोग देने की घोषणा की।
इस अवसर पर गीता भवन के उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, ट्रस्टी बंशीलाल टांक, सूरजमल गर्ग चाचाजी, ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवर ने संबोधित किया।
गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने 51वें गीता जयंती महोत्सव एवं 48वें नेत्र शिविर के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट के ट्रस्टीगण सर्वश्री जगदीश चौधरी, अशोक त्रिपाठी, शेषनारायण माली, बंशीलाल टांक, विनोद चौबे के अलावा गीता भवन परिवार के सर्वश्री सूरजमल गर्ग (चाचाजी), सुभाष अग्रवाल, जगदीश काबरा, दीपक चौधरी, रजनीश पुरोहित, युधिष्ठिरसिंह अखावत, सत्यनारायण सोमानी, प्रेमकुमार पोरवाल (रत्नावत), पं. अभिषेक भट्ट पुजारी केअलावा गीता भवन महिला मण्डल परिवार की पुष्पा पाटीदार, विद्या राजेश उपाध्याय, अंजू तिवारी, पूजा बैरागी, रानू विजयवर्गीय, चन्द्रकांता पुराणिक, अनुपमा बैरागी, पुष्पा माली, अमृतबाला शुक्ला, पुष्पा गौड़, अयोध्या बाई, विजयलक्ष्मी सांखला, नैना हड़पावत, मिथलेशसिंह बापच्या, प्रियंकासिंह, अनामिकासिंह, मंजू राठौर, युधिष्ठिरसिंह, विनिता सिंह, मिथिलेश कंवरप्रियंका सिंह सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।
इसके पूर्व मोक्षदा एकादशी पर पं. हेमन्त भट्ट द्वारा गीता का मूल पाठ किया तथा महाआरती हुई। संचालन अशोक त्रिपाठी ने किया तथा आभार बंशीलाल टांक ने माना।
========================
पुरातत्व के क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले लोगों को किया जाएगा सूचीबद्ध 30 दिसंबर को भोपाल में दी जाएगी जानकारी
मन्दसौर 25 दिसम्बर 23/ संचालनालय-पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल द्वारा पुरातत्व के क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से कार्य
करने वाले पुरातत्वविद, इतिहासकार, स्वयंसेवी, गाइड, शोधार्थी एवं सेवानिवृत्ति वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध किए जाने की पहल की
जा रही है। ऐसे व्यक्ति जो स्मारक या संग्रहालय में होने वाली पुरातात्विक गतिविधियों में अपना योगदान देने के इच्छुक हैं। वे 30
दिसंबर 2023 को राज्य संग्रहालय भोपाल में अपने आवेदन के साथ अपराह्न 3 बजे तक उपस्थित हो सकते है। आवेदन के
अवलोकन के बाद ऑन द स्पॉट पंजीयन किया जाएगा। इस पंजीयन के बाद आवेदक किस तरह से स्वयंसेवी के रूम में गतिविधि के
माध्यम से योगदान देगा, यह बताया जाएगा। साथ ही किस प्रकार कार्य किया जाए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इसके लिए आवेदन ईमेल mparchaeology@gmail.com पर भी भेजे जा सकते हैं।
=====================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है – सुधीर गुप्ता
सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन में लाभार्थियों से संवाद किया
मंदसौर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं को देश और प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की यह अभिनव पहल है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने गरोठ विधानसभा में ग्राम देवरिया और ढाबला मोहन में आयोजित विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने की लोगों से अपील की। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता से संवाद किया। सांसद गुप्ता ने कहा कि विकसित संकल्प भारत योजना केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का सरल व प्रभावी माध्यम बन रही है। विकसित भारत का निर्माण और अंत्योदय का मोदी जी का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है और यह देश के जन-जन में “मोदी की गारंटी” का प्रत्यक्ष प्रमाण बन कर उभर रही है। उन्होने कहा कि भारत की अखण्डता और विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान कई पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया, भाजपा जिला मंत्री श्यामसिंह चिकन्या, मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पंडा, गरोठ मंडल अध्यक्ष उमरावसिंह, सीताराम चारण, दयाल रावत, सहित पार्टी पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्राम उदपुरा में लाभार्थियों से संवाद किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम उदपुरा में सहभागिता कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया ।
जिसके अंतर्गत आयुष्मान योजना कार्ड,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से स्प्रिंकलर, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गैस चूल्हा प्रदान किया गया। केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। भारत सरकार द्वारा देश में ड्रोन दीदी बनाने का संकल्प लिया है जिसके अनुरूप स्वयं सहायता समूह की बहनों को ड्रोन प्रशिक्षण देकर उपलब्ध कराया जायेगा इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने पड़ोस के खेत में ड्रोन के माध्यम से दवाई छिड़कर बताई । गांव की ही मीनाक्षी नागर ने आजीविका मिशन से जुड़कर आज लखपति दीदी बनी है और आसपास के 15दृ20 ग्रामों में लगभग 80 समूहों का गठन कराया और 7 समूहों को आरएफ राशि प्रदान की है।
=======================
भारत रत्न अटलजी के जन्मदिवस पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर ने निर्धन बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर
93 से अधिक रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाएं भी दी
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा 25 दिसम्बर 2023 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में तथा अपने चिकित्सा सेवा प्रकल्प ‘‘कर्तव्य’’ के तहत 10 नम्बर नाका गौशाला के नजदीक निर्धन बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक डॉ. अभिजीत जैन एम.डी. ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में 93 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अतिथि हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर एवं ग्राम हैदरवास सरपंच श्री रंगलाल धनगर उपस्थित थे। अतिथियों ने प्रारंभ में अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि ग्रुप द्वारा चिकित्सा सेवा प्रकल्प ‘‘कर्तव्य’’ के तहत इस वर्ष कई निःशुल्क चिकित्सा शिविर, नेत्र शिविर, रक्त प्रशिक्षण शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित किये गये है। अस्पताल में फर्नीचर भी वितरित किया गया हैं। ग्रुप का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाया जाये जिससे ग्रामवासियों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सके। इसी के तहत शहर से बाहर ग्राम हैदरवास में यह चिकित्सा शिविर लगाया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाव हेतु छात्रों को स्वेटर भी वितरित किये तथा गरीब व्यक्तियों को कम्बल भी बांटे गये है।
हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व थे। वह सर्व जनहित के कार्य करते थे। भाजपा उनके जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है लेकिन नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा अटलजी के जन्मदिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता एवं उनकी टीम सामाजिक क्षेत्र में जो कार्य कर रही है जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है इसके लिये वह बधाई की पात्र है।
ग्राम हैदरवास सरपंच श्री रंगलाल धनगर ने जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बेहतर कार्य किया है। इस क्षेत्र में सामाजिक संस्थाएं कम ही कार्य करती है। गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर ने सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, झोन कॉर्डिनेटर कपिल भंडारी, पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली, सुरेन्द्र रांका, अजय पोरवाल, उज्ज्वल मेहता, अजीत बंडी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, अशोक कर्नावट, संजय डोसी, विरेन्द्र कुदार, जॉय भण्डारी, अजीत जैन एसबीआई, प्रदीप जैन, ग्राम हैदरवास उपसरपंच सूरजमल परमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय लोढ़ा ने किया व आभार पूर्व अध्यक्ष अजय पोरवाल ने माना।
============
कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट आज से, देश के विभिन्न क्षेत्रों की 12 टीमें ले रही है भाग
टूर्नामेंट के लिये ग्राउण्ड हुआ तैयार
मन्दसौर। चंबल फुटबॉल क्लब मंदसौर द्वारा दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों स्व. जितेंद्र सिंह मसराम और स्व. गौरव गिरवाल की स्मृति में आयोजित किया जाने वाला कश ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट आज 26 दिसम्बर से शासकीय पी. जी कॉलेज ग्राउंड मंदसौर में शुरू होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर क्लब समिति द्वारा आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली है। समिति द्वारा ग्राउंड को फुटबॉल टूर्नामेंट के तय मानकों के हिसाब से तैयार किया गया है।
इस टूर्नामेंट में तमिलनाडू, नीमच, मुम्बई, अकोला, छिंदवाड़ा, राजस्थान, पंजाब, झारखण्ड से 12 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट में आज प्रथम दिन शुभारंभ मैच दोपहर 12 बजे डी. के. फार्मा मुम्बई और छिंदवाड़ा एफ.सी. के बीच खेला जाएगा। दोप. 3 बजे द्वितीय मैच चंबल एफ.सी. मंदसौर और कासा फुटबॉल एकेडमी बड़वानी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फायनल मैच 31 दिसम्बर को खेला जाएगा।
मंदसौर में प्रथम बार आयोजित होने वाले ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने के लिए क्लब सभी नगर वासियों से आग्रह करती है। उपरोक्त जानकारी क्लब सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान ने प्रदान की।
======
रामगोपाल राजा को अ.भा. वाल्मीकि महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हर्ष की लहर
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गोसर ने बताया कि
वाल्मीकि महासभा के संगठनात्मक निर्णय लेने में उनका सहयोग करने और महासभा के मुख्य एजेंडे को गति देने, वर्तमान राजनीति को सामाजिक स्थिति की समीक्षा कर कार्य योजना बनाने के कार्य नवनियुक्ति कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल राजा करेंगे ।