खारखेड़ा में विधायक श्री सिसोदिया ने राशन दुकान का किया शुभारंभ

////////////////////
गरोठ ।जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खारखेड़ा में पंडित दीनदयाल समूह की राशन की दुकान का शुभारंभ किया गरोठ भानपुरा विधानसभा के विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच नारायणसिंह सिसोदिया के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया और साथ में पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवान सिंह चंद्रावत दिनेश धनोतिया गोकुल सिंह चौहान मंडल उपाध्यक्ष मनीष पाटीदार राजेंद्र प्रसाद भावसार संजय चौहान शेर शाह सत्यनारायण पाटीदार काका लालचंद चौधरी राजेंद्र राठौड़ समिति प्रभारी धूलसिंह सिसोदिया तूफान सिंह सिसोदिया एडवोकेट सचिव कृपाल सिंह गोपाल सिंह नेपालसिंह बहादुर सिंह सचिन पाटीदार अमित मामा विशाल भावसार सुन्दरलाल परमार कालुराम आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।