बजरंग दल गरोठ प्रखंड द्वारा शौर्य संचलन तथा धर्म सभा का हुआ आयोजन
///////////////
जीवन परमार
गरोठ। नगर में 22 दिसंबर गीता जयंती के उपलक्ष्य में बजरंग दल गरोठ प्रखंड द्वारा शौर्य संचलन निकाला गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री राम और भारत माता के दरबार में दीप प्रज्वलित कर माल्याअर्पण किया गया।
मंच पर उपस्थित बजरंग दल,विभाग संयोजक लक्की बड़ोलिया मंदसौर विश्व हिंदू परिषद गरोठ जिलाध्यक्ष राजेश पाटीदार बजरंग दल संयोजक जिला गरोठ राकेश आर्य गरोठ प्रखंड अध्यक्ष अंतिम सोनी, गरोठ प्रखंड संयोजक सोनू व्यास मंचासींन उपस्थित रहें। धर्म सभा मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंतिम मौर्य जिला बलो उपासना प्रमुख द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की भूमिका राकेश आर्य बजरंग दल गरोठ जिला संयोजक ने रखी।
मुख्य वक्ता के रूप में लक्की बड़ोलिया ने उद्बबोधन में कहा कि 6 दिसंबर 1992 को गीता जयंती के दिन बजरंग दल के आह्वान पर लाखों हिंदू युवा ने अयोध्या की ओर कुच किया क्योंकि हमारे सनातन धर्म पर व हिंदू समाज पर 500 वर्षों का जो कलंक था प्रभु श्री राम लाल जहां विराजमान थे वहां एक लुटेरा बाबर आताताई बाहर से आया ओर राम मंदिर को तोड़कर उस पर बाबरी ढांचा बना दिया गया था। परंतु 1992 में बजरंग दल ने अयोध्या की और कुच किया और जो कलंक था उस बाबरी ढांचे का विध्वंस कर दिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि बजरंग दल का जन्म ही संघर्ष में हुआ है जन्म से ही संघर्ष कर रहा है जैसे बाबा बर्फानीबुढा अमरनाथ यात्रा रोकने पर कश्मीर घाटी में बसे आतंकवादियों की चेतावनी को स्वीकार कर पुनः संघर्ष कर के बजरंग दल ने बाबा बर्फानी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को चालू करवाया गया बजरंग दल और लाखों हिंदू युवा ने बजरंग दल के आह्वान पर बाबा बुढ़ा अमरनाथ की यात्रा करी और आज दिन तक वह यात्रा चल रही है।
उन्होंने आगे बताया कि विधर्मी कहते थे कि रामलाल हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताओगे।तो उन्होंने बताया कि आज हम तारीख भी बता रहे हैं और दिन भी बता रहे हैं और रामलाल का भव्य मंदिर भी बना गया हे उद्बबोधन के बाद में सतनारायण मंदिर परिसर से शौर्य संचलन पूर्ण बजरंग दल की गणवेश में घोष के साथ निकला।
शौर्य संचलन नगर के प्रमुख मार्गो से जब निकला तो पूरे नगर में समाज जनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और जगह-जगह स्वागत किया गया।शौर्य संचलन पुनः सतनारायण मंदिर परिसर पहुंचा
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और भारत माता की आरती की गई।अंत में आभार गरोठ प्रखंड संयोजक सोनू जी व्यास ने किया।मंच संचालन गरोठ प्रखंड मंत्री भरत जी बैरागी ने किया