विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अधिक से अधिक आवेदन कर शासन की योजनओं का लाभ ले
////////////////////////////////
मल्हारगढः-विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार द्वारा 21 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन किया जा रहा है यात्रा मुख्य उद्वेश्य भारत सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनओं के माध्यम से पात्र व्यक्ति को मूलभूत सुविघाओं जैसे स्वच्छता सुविधा,एलपीजी गैस कनेक्शन,खाद्य सुरक्षा,स्वास्थ्य सेवाएं,पूर्ण पोषण,स्वच्छ पेयजल,गुणवत्ता शिक्षा आदि प्रदान करना है तथा प्रमुख्य योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्व तरीके से पहुंचे । विकसति भारत संकल्प यात्रा का शुभांरभ देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा किया गया । मल्हारगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिला प्रकाश कछावा उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने सभी नगर वासीयो से अपील की विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत अधिक से अधिक आवेदन करे और शासन की योजनाओं का लाभ लेवे शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान पीएम स्वनिधि,पीएम उज्ज्वला,आयुष्मान भारत,पीएम आवास,जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन,श्रमिक कार्ड,पेंशनयोजना,संबल पंजीयन ऐसे कई आवेदन दिनांक 22/12/2023 से 01/01/2024 तक निकाय में पात्र हितग्राही अपना आवेदन प्रस्तुत करे ताकि नगर परिषद मल्हारगढ में संभावित शिविर दिनांक 05/01/2024 को आयोजित होने वाले शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा आपको योजना का लाभ प्रदान किया जावेगी।