मंदसौरमध्यप्रदेश
राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में मंदसौर के पंकज वैशंपायन व नरेन्द्र कुमार ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दोनों खिलाड़ियों का नेशनल मास्टर गेम्स के लिये हुआ चयन
मन्दसौर। मध्यप्रदेश स्टेट मास्टर गेम्स उज्जैन में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में मंदसौर से चयनित हुये खिलाड़ी पंकज वैशंपायन ने 400 मीटर में गोल्ड एवं 800 मीटर में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। साथ ही नरेंद्र कुमार ने 5000मीटर में सिल्वर ओर 400 मीटर में सिल्वर पदक प्राप्त किया। दोनों खिलाडियों ने नेशनल मास्टर गेम्स मे अपना स्थान सुनिश्चित किया जो आगामी फरवरी माह मे गोवा में आयोजित होगी।
दोनों खिलाड़ियों को प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। पंकज वैशंपायन एवं नरेन्द्र कुमार को इस उपलब्धि के लिये इष्टमित्रों ने बधाई दी।
दोनों खिलाड़ियों को प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। पंकज वैशंपायन एवं नरेन्द्र कुमार को इस उपलब्धि के लिये इष्टमित्रों ने बधाई दी।