असम के हैलाकांडी जिले के राघब चंद्र नाथ को महात्मा गांधी ग्लोबल पीच फाउंडेशन ने महात्मा गांधी ग्लोबल शान्ति अवार्ड -2023 से सम्मानित किया।महात्मा गांधी ग्लोबल पीच फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक डॉ हृषिकेश आचार्य ने बताया कि, राघब चन्द्र नाथ के निरंतर सामाजिक कार्यों और गतिविधियों को सराहना करते हुए उन्हें महात्मा गांधी ग्लोबल शान्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
उन्होंने ओर बताया कि राघब चंद्र नाथ बोहोत से सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, रक्तदान , जागरूकता अभियान , स्वच्छता अभियान जैसे अनेकों सेवा मूलक कार्य करते आ रहे है तथा भारत के सभी जिलों के नाम पुस्तक लिखा भी जा रहा है जिसका एडिटर है राघब चन्द्र नाथ।उन्होंने आजतक 15 बार रक्तदान किया है जिससे बोहोत से लोगो को नया जीवन दान मिला है।
राघब चंद्र नाथ एसे बोहोत से सामाजिक कार्य करते आ रहे है , तथा समाज के प्रति कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित भी करते है।उनके उन्ही सामाजिक कार्यों कि सराहना करते हुए महात्मा गांधी ग्लोबल पीच फाउंडेशन ने उन्हें महात्मा गांधी ग्लोबल शान्ति अवार्ड -2023 से सम्मानित किया।