भलाई की सप्लाई मेडिकल उपकरण केंद्र पर प्रथम फिजियोथैरेपी मशीन दानदाताओं के सहयोग से प्राप्त हुई

===============
शामगढ़ । भलाई की सप्लाई मेडिकल उपकरण केंद्र पर प्रथम फिजियोथैरेपी मशीन दानदाताओं के सहयोग से प्राप्त हुई यह मशीन स्वर्गीय श्री एम एल शर्मा सर एवं एआशा शर्मा उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती आशा शर्मा की पुण्य स्मृति में उनकी तीनों बेटियों द्वारा निशा जोशी रतलाम, रक्षा जैन इंदौर, अंतिम ओझा प्रदेश उपाध्यक्ष वुमन पावर सोसाइटी, द्वारा यह मशीन जरूरतमंद मरीजों के उपयोग हेतु प्रदान की गई यह पहला अवसर है कि भलाई की सप्लाई टीम पर फिजियोथेरेपी मशीन भी प्राप्त हुई है आने वाले 2 वर्षों में एक नया प्रकल्प नगर को देने का ज्ञान है जिसकी शुरुआत आज इस अवसर पर की गई इस अवसर पर शर्मा परिवार के सदस्यों के साथ के साथ वुमन पावर सोसाइटी के समस्त मातृशक्ति एवं बहने एवं नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव , रोगी कल्याण समिति से श्री वीरेंद्र कुमार यादव बीएमओ सिसोदिया भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नगर के प्रमुख चिकित्सक गण, नगर के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार गण के साथ भलाई की सप्लाई टीम के सदस्य गण गणमान्य नागरिक माताएं बहने उपस्थित रहे यह जानकारी टीम संचालक विशाल डाबी ने दी, संचालन अरुण कासट ने किया।



