सर्व शिक्षा अभियान सब पड़े सब बड़े दिव्यांग सामर्थ प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित संपन्न

==========================
सीतामऊ -श्री राम विद्यालय ग्राउंड में जनपद शिक्षा केंद्र सीतामऊ द्वारा तहसील स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के सभी शासकीय विद्यालय के अध्यनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में पेंटिंग रंगोली चेयर रेस 50 मीटर दौड़ भी रखी गई थी जिसमे बालक बालिका ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया गया वही इस खेल प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने में खेल शिक्षक नरेंद्र सिंह सिसोदिया श्री राम विद्यालय सीतामऊ संजय चौहान पैरामाउंट स्कूल सीतामऊ आदित्य सेठिया सीएम राइज लदुना के द्वारा सहयोग किया इस आयोजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला जनपद पंचायत उपा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान पूर्व जनपद पंचायत उपा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौर जिला योजना समिति सदस्य अनिल के पांडे जनपद पंचायत सभापति कन्हैयालाल राठौर कांजी घनश्याम राठौर सहित उपस्थित थे सभी के द्वारा दिव्यांग बालक बालिका का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया जिससे उनका हौसला बढ़ सके वही इस आयोजन का मंच संचालन बलवंत लोहार ने किया आभार राकेश आचार्य बीआरसी ने माना।