मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 दिसम्बर 2023  शनिवार

////////////////////////////

शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुनीता को मिला गोल्ड मेडल

रतलाम 08 दिसम्बर 2023/ जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की छात्राओं को सफलता मिली है । जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह एवं प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने बताया कि राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है।

 इस स्पर्धा में कक्षा 11की पायल कटारा ने 3000 मीटर पैदल चाल प्रतियोगिता तथा कक्षा 9वीं की छात्रा सुनीता डामोर ने 800 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। खेल प्रशिक्षक अदिति भदौरिया के मार्गदर्शन में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए सुनीता डामोर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। सुनीता इसके साथ ही शालेय शिक्षा खेल स्पर्धा के लिए चयनित हुई है। संस्था के शिक्षकों ने छात्राओं की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

=================

विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित

रतलाम 08 दिसंबर 2023/ विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जन चेतना परिषद द्वारा संचालित बधिर एवं मंद बुद्धि मा. विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला रतलाम के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता, चित्रकला, सुन्दर लेखन, रंगोली एवं प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, म.प्र. विकलांग मंच, लखदातार संस्था द्वारा संचालित सारथी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम जन चेतना परिषद के अध्यक्ष श्री एम.एल. दुबे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इन संस्थाओं के प्रतिनिधिः पं. विजय शर्मा, किरण पाटीदार, श्रीमती प्रीति राठौड एवं जिला विकलांग पुनर्वास के प्रभारी श्री आनन्द कातरकर एवं कार्मचारियों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विभाग की अकाउंटेंट श्रीमती किरण चाहंदे, श्री बी.एल. खण्डेलवाल, श्री अमित मईडा, श्री ओ.पी.आर्य, श्री नन्दसिंह डामोर, श्री हिम्मतसिंह, श्री कालूराम, श्रीमती पानूबाई एवं समस्त कार्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यकम का संचालन प्र.अ. श्री सतीश तिवारी ने किया। चित्रकला, रंगोली, सुन्दर लेखन आदि के निर्णायक श्रीमती किरण चाहंदेसुश्री किरण पाटीदार, ऊषा तिवारी रही। कार्यक्रम आयोजन में अहम् भूमिका विद्यालय के शिक्षक एवं स्टॉफ की रही। साथ ही विभाग की उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा ने कार्यकम को सफल बनाने के लिए पधारे सभी दिव्यांगजनों का आभार माना।

=========================

आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

रतलाम 08 दिसम्बर 2023/कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने मैदानी अमले में कसावट लाने एवं विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना सैलाना के आंगनवाड़ी केन्द्र बागरियों की खेड़ी, आंगनवाड़ी केन्द्र केदारगढ़, आंगनवाड़ी केन्द्र भेरूघाटा, आंगनवाड़ी केन्द्र आमलियापाड़ा बीड, आंगनवाड़ी  केन्द्र सकरावदा क्रमांक-1,  आंगनवाड़ी केन्द्र सकरावदा क्रमांक-2,  का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति, नाश्ता एवं भोजन प्रदाय की स्थिति, वजन अभियान एवं विभागीय योजनाओं जैसे- लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा टी.एच.आर. प्रदाय की स्थिति एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की केन्द्रवार समीक्षा एवं अवलोकन किया। जिन केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही पाई गई एवं जिन केन्द्रों में नाश्ता एवं भोजन वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया।

======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}