भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

नरोत्तम मिश्रा ट्रेन पर चढ़ बने शायर,बड़े अदब से कहा- इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पे ये बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं

///////////////////

 

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सिर्फ कांग्रेस को नहीं बल्कि सत्ता पक्ष को भी हैरान किया है। कांग्रेस को अपनी बुरी शिकस्त पर भरोसा नहीं हो रहा, तो वहीं कई दिग्गजों की हार को बीजेपी नहीं पचा पा रही है। शिवराज कैबिनेट के 33 में से 12 मंत्री चुनाव हार गए जिसमें सबसे बड़ा नाम प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का है। जो दतिया विधानसभा सीट से चुनाव हारे हैं। वहीं इस हार के बाद नरोत्तम मिश्रा के लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें कभी वे भावुक होते नजर आ रहे हैं, तो कभी शेरो-शायरी कर रहे हैं ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है।

नरोत्तम मिश्रा का शायराना अंदाज

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा की हार सियासी चर्चा का विषय बन गई है। किसी को यकीन नहीं था कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यह चुनाव हार जाएंगे वहीं हार के बाद वह भावुक हुए इसके बाद अब एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह शायरी कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नरोत्तम मिश्रा रेलवे स्टेशन में ट्रेन की गेट पर खड़े हैं, इस बीच अंदर और बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा पूरे ठाठ के साथ एक हाथ गेट पर रखकर बोल रहे हैं कि ‘इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ए बेखबर तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं। इतना बोलते ही समर्थक जोर-जोर से तालियां पीटने लगते हैं।

मैं लौटकर वापस आऊंगा

वहीं इससे पहले उन्होंने यह कहा था कि मुझे हारा हुआ समझने की गलती मत कीजिएगा, समुद्र का लौटता हुआ पानी उतरता हुआ दिखे तो वहां घर पर मत बना लेना, मैं वापस लौटकर आऊंगा और दोगुनी गति व ऊर्जा से वापसी करूंगा।

अपनी हार से विचलित नरोत्तम

वहीं इस शायरी को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक दूसरे से बनती नहीं है, लेकिन जिस तरह से नरोत्तम मिश्रा ने शायरी कही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका इशारा मुख्यमंत्री की ओर हो सकता है। जानकारों का कहना है की नरोत्तम मिश्रा एक अलग अंदाज के व्यक्ति हैं और जिस तरह से उनको यह हार का झटका लगा है। वह उससे काफी विचलित हुए हैं। यही वजह है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के सामने इस तरह शायरी कहकर एक संदेश दे रहे हैं।

ऑपरेशन लोटस में नरोत्तम का अहम रोल

पिछले 30 साल से लगातार जीतते आ रहे थे नरोत्तम मिश्रा नरोत्तम मिश्रा बीजेपी सरकार में एक कद्दावर मंत्री रहे हैं। उन्हें संकट मोचन भी कहा जाता रहा है। 2019 में ऑपरेशन लोटस में भी उनकी भूमिका थी और कमलनाथ सरकार गिराने में उनका अहम रोल था सरकार जब गिरती थी, तो नरोत्तम मिश्रा फ्रंट फुट पर आकर सरकार के बचाव में खड़े हो जाते थे और विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार रहते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}