रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 10 दिसंबर 2022

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की बड़ी कार्रवाई, 28 आरापियों को किया जिला बदर

रतलाम 10 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। लोक शांति तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा 28 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना सैलाना के ग्राम कोटडा के कालू पिता जालू मईडापुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का मंगल पिता देवीलाल जाटपुलिस थाना ताल का बंटी पिता नाथुपुलिस थाना जावरा का वसीम उर्फ पीपीप पिता शेरु उर्फ एहमद हुसैनपुलिस थाना नामली का मोहन पिता सीताराम परिहारपुलिस थाना आलोट का ज्ञानसिंह पिता रामसिंह डोडियापुलिस थाना सैलाना का जावेद पिता बिन्दु खां पठानपुलिस थाना माणकचौक रतलाम का विरेन्द्र पिता बाबूलाल राठौरपुलिस थाना जावरा शहर का संजय पिता जगदीश सोनीपुलिस थाना जावरा शहर का राहुल पिता हरिसिंह यादवऔद्योगिक क्षेत्र रतलाम का गनी उर्फ गजेन्द्र पिता नाहरसिंहपुलिस थाना विक्रमगढ आलोट का इरशाद उर्फ इरसाद पिता रुस्तम खांपुलिस थाना जावरा का गब्बर पिता मासुक उर्फ माशुक कुरैशीपुलिस थाना माणकचौक का लक्की उर्फ प्रकाश सोनावा पिता बाबूलाल सोनावापुलिस थाना जावरा का अल्फेज उर्फ अल्फेश पिता नजीम उर्फ नदीम खांपुलिस थाना विक्रमगढ आलोट का संजू उर्फ संजय पिता जगदीश सोनीपुलिस थाना रिंगनोद के ढोढर का विरेन्द्र पिता नागुसिंह चौहानपुलिस थाना आलोट का शकील पिता हबीब खानपुलिस थाना रावटी का सायसिंह पिता रायसिंह गामडपुलिस थाना माणकचौक का अकबर पिता मोहम्मद सुल्तान घोसीपुलिस थाना जावरा का महेन्द्रसिंह पिता विक्रमसिंह राजपूतपुलिस थाना सैलाना का अकबर पितानूर मोहम्मद पठानपुलिस थाना माणकचौक का गोलू उर्फ विक्की पिता नन्दकिशोर सोलंकीपुलिस थाना आलोट का वसीम पिता रफीकपुलिस थाना जावरा का नाहर पिता एहमद उर्फ बब्बु कुरैशीपुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा का मनोज पिता मोतिया कंजरपुलिस थाना सैलाना का गोविन्द पिता मांगीलाल कटारा तथा पुलिस थाना नामली का आशीष पिता कन्हैयालाल सोनावा शामिल हैं।

सभी आरोपियों को 6-6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। जिला बदर अवधि में आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती उज्जैनआगरधारझाबुआमंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।

=========================

जेंडर आधारित हिंसा व भेदभाव के विरुद्ध जारी अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

रतलाम 10 दिसम्बर 2022/  म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों के परिसंघां की जेंडर आधारित हिंसा व भेदभाव  के विरुद्ध जारी अभियान के तहत जिला पंचायत सभाग्रह में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लेंगिक हिंसा व भेदभाव के विरुद्ध विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर समूहों के परिसंघां की 50 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभागिता की।

कार्य शाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा जेंडर समानताभेदभाव के विरुद्ध होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा आर्थिक रूप से सशक्त होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। श्रीमती भिडे ने आव्हान किया कि समूह से जुडी से दीदी को लखपति श्रेणी में सम्मिलित  होकर स्वयं एवं परिवार की आजिविका की वृद्धि करना।

जिला विधिक प्राधिकरण न्यायधीश श्री अरुण श्रीवास्तव द्वारा भी प्रतिभागियों को महिला हिंसा व महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की वन स्टॉप सेंटर संचालिका श्रीमती मिश्रा द्वारा भी महिला अधिकारों एवं उनसे जुड़े कानूनों के बारे में समूह सदस्यों को जानकारी दी गई।

जिला परियोजना प्रबधक श्री हिमांशु शुक्ला ने बताया कि जिले में कुल 60 हजार महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुडी हुए हैं। 25 नवम्बर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रिय अभियान देश में प्रारम्भ किया गया हैइसी अभियान के तहत जिले में भी जागरूकता बढ़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कार्यशालासमूहग्राम संगठन की आमसभा एवं बैठकों के माध्यम से जिले में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता बढ़ने हेतु कार्य किया जा रहा है।

=====================

जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान’ प्रतियोगिता आयोजित

रतलाम 10 दिसम्बर 2022/  सी.एम. राइज विनोबा उ.मा.वि. में गत दिवस जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक ब्लाक से चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीपीसी श्री अशोक लोढा थे। विशिष्ट अतिथि जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी की उपस्थिति में प्रतियोगिता का समापन हुआ।

विद्यालय प्राचार्य श्रीमती संध्या वोहरा ने प्रतिवेदन का वाचन एवं अतिथि स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें विज्ञान गीत में प्रथम सुनील मईडा उत्कृष्ट विद्यालय एवं द्वितीय आदेश परमार शा.उ.मा.वि. क्रमांक 1 को पुरस्कृत किया गया। जादू नहीं विज्ञान प्रदर्शन में प्रथम आदेश परमार शा.उ.मा.वि. क्रमांक 1द्वितीय कु. दिशा सिसौदिया उ.मा.वि. पंथ पिपलौदा रहे। विज्ञान क्विज में प्रथम सी.एम. राइज विद्यालय जावरा के विद्यार्थी तथा द्वितीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी रहे। विज्ञान नाटिका में प्रथम सी.एम. राइज विनोबा नगर तथा द्वितीय शा.उ.मा.वि. क्रमांक 1 के विद्यार्थी रहे।

इस अवसर पर विज्ञान शिक्षकों के लिए विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अंधविश्वास को दूर करने में शिक्षकों की भूमिका विषय पर शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन में प्रथम स्थान सी.एम. राइज की शिक्षिका सुश्री हीना शाहद्वितीय हाईस्कूल सोहनगढ की शिक्षिका श्रीमती लोचन कैथवास रही। विज्ञान गीत में श्री राजेन्द्र शर्माविज्ञान क्विज में श्रीमती अग्निहोत्रीविज्ञान नाटक में श्रीमती हर्षिता सोलंकीविज्ञान प्रदर्शन में मंजुलिका खरेविज्ञान संगोष्ठी में श्री अजय मरमट ने संयोजन का कार्य किया। मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश लहवासियाश्री अनिल मिश्रा एवं स्टाफ के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। संचालन सुश्री धर्मा कोठारी ने किया तथा आभार विद्यालय के उपप्राचार्य श्री गजेन्द्रसिंह राठौर ने माना।

====================

अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू 12 दिसम्बर को

रतलाम 10 दिसम्बर 2022/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में धूत ट्रांसमिशन प्रा.लि. कम्पनी द्वारा ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू का आयोजन 12 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे किया जाएगा, जिसमें महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए अप्रेंटिसशिप के 300 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।

प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कम्पनी में चयन होने के उपरांत अभ्यर्थी को सर्वप्रथम 12 माह का अप्रेंटिसशिप एक्ट के नियमानुसार प्रशिक्षण लेना पडेगा। उपरोक्त इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास 10 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण या किसी व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण (सर्वेयर, स्वीईंग टेक्नालाजी, कोपा, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मेंटेनेंस व्यवसाय से उत्तीर्ण आवेदक पात्र नहीं हैं) एवं मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच से डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

प्रशिक्षण के दौरान 10 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण आवेदकों को 9970 प्रतिमाह, आईटीआई आवेदकों को 10770, डिप्लोमा आवेदक को 11300 रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मार्च 2023 से 1500 रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड भी दिया जाएगा तथा 1000 से 1400 रुपए की दर से आवास एवं 20 ररुपए प्रतिदिन की दर से भोजन तथा निःशुल्क बस सुविधा प्रदान की जाएगी। इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए https://tinyurl.com/2njbabhb एवं क्यू.आर. कोड पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं।

आवेदक आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर रतलाम में प्रातः 11.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। इंटरव्यू में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

============================

विमुक्त घुमक्कड समुदाय कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री कृष्णचंद्र सिसौदिया ने

अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की

रतलाम 09 दिसम्बर 2022/भारत शासन विमुक्त घुमक्कड, अर्द्ध घुमक्कड समुदाय कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री कृष्णचन्द्र सिसौदिया द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर घुमक्कड, अर्द्ध घुमक्कड समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निरीक्षक सुश्री रश्मि तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सदस्य श्री सिसौदिया का स्वागत किया।

सदस्य श्री सिसौदिया द्वारा जनपद आलोट तथा जनपद जावरा सहित पूरे जिले में विमुक्त घुमंतु समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों के उत्थान हेतु बस्तियों में विद्युतीकरण, आंगनवाड़ी, नलकूप, सड़क निर्माण हेतु रखे गए प्रस्ताव पर अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले की घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदायों के बस्तियों तथा उक्त वर्गों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं कार्यक्रमों का समय सीमा में समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित रूप से हो।

दिव्यांगों को व्हीलचेयर ट्राईसाईकिल वितरित की

बैठक के पश्चात बोर्ड सदस्य श्री कृष्णचंद्र सिसौदिया द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सामाजिक न्याय विभाग की ओर से दिव्यांगों को 2 व्हीलचेयर तथा एक ट्राईसाईकिल भी प्रदान की गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा उपस्थित रहे।

==============================

प्रशिक्षण सह अवलोकन हेतु कृषक दल रवाना

रतलाम 09 दिसम्बर 2022/ राज्य पोषित योजान्तर्गत (राज्य के अन्दर) तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण-सहभ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के सैलाना, बाजना और रतलाम विकासखण्डके 35 चयनीत किसान उद्यानिकी मसाला (लहसुन) फसल एवं औषधीय फसलों की उन्नत खेती तकनीकी, फसलोत्तर प्रबंधन, प्रसंस्करण और विपणन गतिविधियों पर आधारित प्रशिक्षण सह अवलोकन हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र कालूखेडा, कृषि महाविद्यालय मंदसौर और नीमच जिले के भ्रमण पर कृषक दल को कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख की उपस्थिति में रवाना किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उपसंचालक उद्यान ने बताया कि कृषक भ्रमण प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों का दल पहले दिन मसाला फसलों की उन्नत तकनीकी, प्रबंधन, भण्डारण, प्रसंस्करण और विपणन पर विषय वस्तु विशेषज्ञ से विस्तृत प्रशिक्षण लेंगे। दूसरे दिवस उन्नत तकनीकी कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण सह प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन तथा तीसरे दिन नीमच में औषधीय फसलों का उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में प्राप्त कर उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण सह मण्डी भ्रमण कर विपणन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर वापस आएंगे।

========================

किसानों को आधुनिक कृषि का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदर्शनियों से मिलेगी किसानों को नवीनतम कृषि उपकरणों की जानकारी

किसान गौरव सम्मेलन में जुटे प्रदेश के किसान

रतलाम 09 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में किसानों को आधुनिक कृषि का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। विशेष प्रदर्शनियों से नवीनतम कृषि उपकरण और अद्यतन तकनीक से किसानों को अवगत करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के कल्याण के अधिकतम कार्य कैसे किए जाएँ, इसके लिए निरंतर चिंतन चल रहा है। कृषक कल्याण प्राथमिकता है। इस कार्य में मुझे किसानों का सहयोग भी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलों में ऐसी बड़ी प्रदर्शनियाँ भी लगाई जायेगी, जिनमें आधुनिकतम कृषि उपकरणों का प्रदर्शन होगा। इनके अवलोकन से किसान प्रशिक्षित होंगे और कृषि कार्य को आसान बना सकेंगे। किसान बंधु नई कृषि तकनीक की जानकारी लेकर ”आम के आम गुठलियों के दाम” सिद्धांत पर अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज किसान गौरव सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में प्रदेश के जिलों से आए किसान बंधुओं ने हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आधुनिक खेती का प्रशिक्षण भी किसानों को मिलना चाहिए। प्रदेश में प्राकृतिक कृषि को अपनाने में भी किसान रूचि व्यक्त कर रहे हैं। प्रदेश में किसानों से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है। इस सिलसिले में ऐसे कृषक परिवार, जिनके पास बाप-दादा के जमाने से एक या दो एकड़ राजस्व भूमि है और जिसमें वे कृषि कर रहे हैं तथा वे सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के हैं, उनके पुराने प्रकरण में पट्टा देने पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ट्रांसफार्मर के लिए अनुदान की योजना पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी जिसे पुनः प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना भी प्रारंभ होगी। इसके अलावा कपिलधारा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन होगा। किसानों के सुझाव पर आगामी बजट में किसानों के लिए आवश्यक राशि के प्रावधान होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित के लिए मध्यप्रदेश में निरंतर कार्य किया गया है। अंग्रेज और नवाबों के शासन और पूर्व की सरकारों के प्रयासों को मिला कर वर्ष 2003 तक प्रदेश में सिर्फ 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ही सिंचाई क्षमता विकसित हुई थी, वर्तमान में सिंचाई क्षमता बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर हो गई है। अब इसे 65 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य है। प्रदेश के प्रत्येक इलाके में सिंचाई योजनाएँ लागू हैं। सिंचाई क्षमता के विस्तार का कार्य लगातार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री किसान निधि के साथ मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की राशि भी किसानों को दी जा रही है। उन्हें कार्यक्रम कर लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने ब्याज माफी की घोषणा की थी लेकिन किया कुछ नहीं। अब राज्य शासन ने कर्ज के ब्याज की राशि को माफ करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलवाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। किसानों को समारोहपूर्वक राशि अंतरित की जाएगी। बिजली की सब्सिडी पर बड़ी राशि राज्य सरकार खर्च कर रही है। इसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाती है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान बंधु भी योजनाओं के अमल में कहीं गड़बड़ हो तो उसकी जानकारी से अवगत करवाएँ। किसान सिंचाई योजनाओं को देखने जाएँ। यह देखें कि नहरों की मरम्मत हो रही है या नहीं। खेतों में टेल एंड तक पानी पहुँचे, यह हम सभी का कर्त्तव्य है। किसानों को पर्याप्त पानी मिले, इसे सुनिश्चित करें। प्रदेश के बांधों में पर्याप्त जल राशि मौजूद है। काफी बड़े बजट को खर्च कर योजनाएँ बन रही हैं। सिंचाई के लिए पाइप लाइनें बिछाई जा रही हैं। किसान बंधु क्षेत्र का भ्रमण कर सिंचाई संबंधी कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। सिंचाई से जुड़े निर्माणाधीन कार्यों पर निगाह रखें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान बंधु राजस्व संबंधी समस्याओं को हल करने में भी सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों से संबंधित कार्यों को हल करने के लिए आगामी वर्ष शिविर लगाए जाएंगे। किसान संगठनों के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में जिलों में शिविर प्रारंभ होने के बाद एक माह में सभी समस्याओं को हल करने का कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आह्वान किया कि शिविर प्रारंभ होने पर किसानों की भागीदारी से अभियान के तौर पर इस कार्य को किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शामिल खाता बँटवारा और नामांतरण आदि से संबंधित कार्यों को किसान संगठन के सदस्यों के सहयोग से प्राथमिकता से निपटाया जाए। किसान की टीम यह भी वर्कआउट करे कि ऐसे कौन से कार्य हैं जिन्हें तत्काल करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सेवा कार्य से कर्त्तव्य निर्वहन भी होता है और पुण्य भी मिलता है। दूसरों की जिंदगी बेहतर बना पाएँ तभी हमारा कर्त्तव्य पूरा होगा। ऐसी समस्याओं को बिना विलंब हल करने से किसान वर्ग को अधिक से अधिक फायदा दिलवाना और छोटी-मोटी परेशानियों से बचाना आसान हो जाता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान संगठन द्वारा जले ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य में भी दायित्व निर्वहन किया जाए। संगठन के सदस्य इस दिशा में सजग रहें और ट्रांसफार्मर से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखें। किसान संगठन तभी उपयोगी और प्रासंगिक हैं जब किसानों के हित में वे काम आएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इससे बड़ी संतोष की कोई बात नहीं होती है कि हम दिल से लोगों की सेवा करें और किसान बंधुओं के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का कार्य करें। तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और राज्य सरकार की योजनाएँ ढंग से लोगों तक पहुँचे। गड़बड़ी हो तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाए।

किसान संगठन के अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह ने कहा कि प्रदेश के किसान प्राकृतिक खेती के लिए आगे आ रहे हैं। गोपालन को महत्व दे रहे हैं। मध्यप्रदेश को 7 कृषि कर्मण अवार्ड मिले हैं। किसान संगठन मध्यप्रदेश की कृषि उपलब्धियों को बढ़ाने का कार्य करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के समर्थक हैं। जैत ग्राम के एक किसान को निरंतर मुख्यमंत्री के रूप में देख कर किसान हर्षित हैं। ग्राम चौपाल लगा कर किसान वर्ग की समस्याएँ हल करने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में किसान संगठन की वेबसाइट का लोकार्पण किया, जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कृषक कल्याण योजनाओं का विस्तृत उल्लेख है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुलाब की पंखुड़ियों से आमंत्रित किसानों का स्वागत किया।

=========================

प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को होंगे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

युवा दिवस पर पूरे प्रदेश में एक समय-एक संकेत पर एक साथ होंगे कार्यक्रम

रतलाम 09 दिसम्बर 2022/ राज्य शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस को प्रति वर्ष युवा दिवस के रूप में मनाये जाने के अनुक्रम में 12 जनवरी 2023 को प्रदेश के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षा संस्था, पंचायत और आश्रम-शालाओं आदि में प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में राष्ट्र-गीत तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम होगा। कार्यक्रम में पूर्व की भांति रेडियो से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के रिकार्डेड संदेश का प्रसारण किया जायेगा।

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ, एक समय और एक संकेत पर किया जायेगा। कार्यक्रम में किसी भी संस्था, छात्र एवं छात्रा का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक होगा। सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चे सूर्य नमस्कार में दर्शक के रूप में उपस्थित हो सकेंगे।

सूर्य नमस्कार में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम नागरिकों की सहभागिता के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है, जो जिला स्तर पर कार्य-योजना तैयार करेगी। अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाओं, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, मॉर्निग क्लब, व्यायाम शाला, हेल्थ क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाओं, भोज विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र, नगर एवं ग्राम सुरक्षा समितियों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष एवं सदस्य जिला एवं जनपद पंचायत, अध्यक्ष एवं सदस्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत और अन्य जन-प्रतिनिधियों से शामिल होने के लिए अनुरोध किये जाने का निर्देश कलेक्टर्स को दिया गया है।

======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}