विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले खाचरोद में रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

////////////////
खाचरौद से असलम खान की रिपोर्ट
संस्कार दर्शन न्यूज़
चुनाव परिणाम से पहले पुलिस थाना खाचरोद और रेपिड एक्शन फोर्स के द्वारा नगर मे फ्लेग मार्च निकाला गया जानकारी अनुसार दिनांक 28/11/2023 को रेपिड एक्शन फ़ोर्स की एक कंपनी 1 प्लाटून का जिला उज्जैन में आगमन हुआ जो दिनांक 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर उज्जैन जिला में आने वाले थाना क्षेत्रों में सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाको का दौरा करेगी एवं अपने अभियान के दौरान फ्लेग मार्च कर इलाके की जानकारी लेगी
यह प्लाटून आने वाले दिनों में सभी थाना क्षेत्रों के सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील अति संवेदनशील इलाकों में सांप्रदायिक दंगा फ़ैलाने वाले असमाजिक तत्वों तथा इलाकों की जानकारी ग्रहण करेगी ताकि भविष्य में यदि दंगा जैसी स्थति उत्पन्न होती है तो तुरंत कार्यवाही कर सके और ऐसे लोगो और ऐसे क्षेत्र को चिन्हित कर सके इस प्लाटून का कार्यभार सहायक कमानडेंट विनय कुमार पाण्डेय तथा अतिरिक्त निरीक्षक जी डी ध्रुव कुमार सिंह और अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे साथ ही खाचरोद पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पा प्रजापति, थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार अपने पुरे थाना बल के साथ मौजूद रहे।