//////////////////////////////
न्यायिक जांच करवाकर कार्यवाही की मांग

सीतामऊ- मंदसौर जिले के पटवारी संघ अध्यक्ष रामसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जिले के पटवारी संघ ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के तहसील ब्योहरी में पदस्थ स्वर्गीय प्रसन्न सिंह की हत्या के विरोध में नियाल न्यायिक जांच कर कार्यवाही करने के लिए पटवारी संघ ने मंदसौर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मांग को गई को शहडोल जिले में ब्योहारी तहसील में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह 25 नवंबर 23 की रात 11:30 से 12 बजे के मध्य वरिष्ठ अधिकारीयोके निर्देश पर अवैध उत्खनन मामले को रोकने के लिये अपने चार पटवारियों के साथियों के साथ गए थे जो को अवैध खनन कर रहे टैक्टर को रोकते समय टैक्टर ड्राइवर ने नेतृत्व कर रहे प्रसन्न सिंह के ऊपर टैक्टर चढ़ा कर घटनास्थल से भाग निकले जिससे पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई उक्त हृदय विदारक घटना क्रम से प्रदेश के समस्त पटवारियों में रोष व्याप्त हो गया है जिसको लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ की मांग हे की उक्त घटना की न्यायिक जांच होकर अपराधियों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही की जाए जिससे अन्य के साथ ऐसी घटना न हो ज्ञापन में जांच न्यायिक जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाने की मांग की गई और दोषियों के खिलाफ अपराधिक कार्यवाही की जाकर दंडित किया जावे एवं इस कार्य में अधिकारियो के द्वारा की गई लापरवाही को भी शामिल किया जाए मृतक साथी पटवारी को शहिद का दर्जा दिया जाकर मिलने वाली समस्त सुविधाएं भी दी जाए ज्ञापन में ये भी कहा गया की अन्य अपराधियों की भांति रेत माफिया और टैक्टर मालिक के खिलाफ भी संपत्ति नष्ट करने की कार्यवाही भी को जाए
उक्त संबंध में मध्य प्रदेश पटवारी संघ मंदसौर का ज्ञापन उचित कारवाही हेतु अधिकारियो की ओर इस आशय से प्रेषित ही है की पटवारी परिवार व मृतक पटवारी के साथ न्याय होगा अन्यथा की दृष्टि में मध्य प्रदेश पटवारी संघ उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।