मंदसौरमंदसौर जिला
प्रतिबंध चाइना डोर पर कार्यवाही का सही समय यही है,बडी मात्रा में जप्त हो सकती हैं चाइना डोर

////////////////////////////////
सचिन जैन….✍🏻
मंदसौर- जिले में पिछले कई सालो से देखने में आया की मकर संक्रांति के एन वक्त पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित चाइना डोर पर कार्यवाही के लिए बाजार में निकलते है किंतु जब तक तो प्रतिबंधित चाइना डोर गांव-गांव, गली-गली और घर-घर तक चाइना डोर पहुंच चुकी होती है फिर भी प्रशासन द्वारा नाम मात्र की कार्यवाही कर खाना पूर्ति करली जाती है जबकि अभी सही समय है जब शहर के बड़े-बड़े होलसेल व्यापारियों के गोदामों में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइना डोर का माल रखा हो सकता है अगर प्रशासन अभी कार्यवाही करता है तो यह प्रतिबंधित चाइना डोर होलसेल व्यापारियों के यह से प्रसाद की तरह वितरण होने से पूर्व ही इसपर रोक लगाई जा सकती है।