पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था द्वारा सर्व रोग परीक्षण एवं निदान शिविर में 400 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

//////////////////////////////////


शिविर का शुभारंभ अतिथि जनों डॉक्टरों की टीम तथा कुटुंब सहायक संस्था के संचालक पदाधिकारी द्वारा भगवान धन्वंतरि हनुमान जी की पूजा अर्चना कर किया गया।
इस अवसर पर कुटुम्ब सहायक संस्था अध्यक्ष सौरभ रतनावत ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हर परिवार निरोग रहें तथा खुशी का वातावरण बना रहे। कुटुम्ब सहायक संस्था का कार्य समाज के सदस्यों के दुख की घड़ी में सहयोग प्रदान करना है संस्था निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रही है। संस्था द्वारा यह अलग-अलग क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें पहला नीमच दूसरा मंदसौर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सौरभ रत्नावत कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया मानसेवी सचिव जगदीश घाटिया उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता जगदीश गुप्ता कृष्णकांत मोदी नरेंद्र उदिया लक्ष्मीनारायण मांदलिया अशोक गुप्ता मनीष मांदलिया हरि वल्लभ रतनावत अशोक गुप्ता, अनिल सेठिया,पवन सेठिया, महेश मंडवारिया प्रवीण गुप्ता (गुप्ता कचोरी)ओम सेठिया (छत्रीवाला) समाज के वरिष्ठ जगदीश चौधरी रामगोपाल घाटिया जगदीश सेठिया जितेंद्र मांदलिया संदीप सेठिया सहित अतिथिगण एवं डॉक्टर की टीम तथा बड़ी संख्या में मरीज एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।