रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 09 दिसंबर 2022

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने शिवगढ़ क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया

स्कूलतालाबछात्रावास इत्यादि निरीक्षण किए

रतलाम 08 दिसम्बर 2022/  कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को जिले के शिवगढ़ क्षेत्र का दौरा कर शासकीय संस्थाओं के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान स्कूल, अस्पताल, तालाब, छात्रावासों का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया, वहां मौजूद आदिवासियों, ग्रामीणों, शासकीय कर्मचारियों से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी तथा सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री रविंद्र मिश्रा भी साथ थे।

पढाई का स्तर अच्छा मिलने पर बच्चों को चाकलेट बांटी

कलेक्टर ने रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय भेडली का निरीक्षण किया, अध्ययनरत बच्चों से आत्मीयतापूर्वक चर्चा करते हुए उनकी पढ़ाई का फीडबैक लिया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई का स्तर अच्छा पाया गया। कलेक्टर तथा एसपी ने शिक्षक बनकर बच्चों को वर्णमाला, गिनती, गणित इत्यादि पढ़ाया। पढ़ाई में बच्चों का स्तर अच्छा मिला, इस पर कलेक्टर तथा एसपी ने विद्यालय स्टाफ तथा बच्चों को शाबाशी देते हुए दुकान से चॉकलेट मंगाकर बच्चों को बांटी।

अस्पताल साफ़-स्वच्छ मिला

शिवगढ़ में कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। ग्राम बायड़ी की आदिवासी महिला सुगनबाई से चर्चा की, उसने बताया कि अस्पताल में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है। कलेक्टर ने अंदर वार्ड में पहुंचकर भर्ती महिला रोगियों से भी चर्चा की। जननी सुरक्षा वाहन, मेडिसिन, उपचार इत्यादि के बारे में पूछताछ की। भर्ती सभी महिलाओं अमरीबाई, रीना इत्यादि ने कहा कि अस्पताल में उन्हें कोई परेशानी नहीं है, उचित उपचार एवं दवाइयां मिल रही हैं। हीमोग्लोबिन की कमी से पीड़ित रीना को उचित उपचार मिला है। अस्पताल की व्यवस्थाओं तथा सफाई से प्रसन्न कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मौजूद डॉक्टर वसीम खान तथा स्टाफ की सराहना की।

अस्पताल परिसर में शेड निर्माण के निर्देश

अस्पताल से बाहर निकलकर कलेक्टर ने बैठी हुई आदिवासी महिलाओं को देखकर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री शांतिलाल मईडा तथा पंचायत सचिव से महिलाओं के लिए शेड निर्माण हेतु निर्देशित किया। साथ ही अस्पताल की बाउंड्रीवॉल निर्माण के भी निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि शिवगढ़ में 2800 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, लक्ष्य 3500 आयुष्मान कार्ड बनाने का है। इसके अलावा ग्राम में 89 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हैं जिनमें से 15 आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर क्षेत्र में कचरा एकत्रीकरण के लिए डस्टबिन रखने के निर्देश भी दिए। पंचायत सचिव ने बताया कि शिवगढ़ में घर-घर से कचरा संग्रहण किया जा रहा है।

पेसा एक्ट के बारे में चर्चा की

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सरपंच श्री शांतिलाल मईड़ा से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा लागू किए गए पेसा एक्ट का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार आदिवासी ग्रामीणजनों के मध्य किया जाए। पेसा एक्ट आदिवासी ग्रामीणजनों के उत्थान तथा समग्र विकास के लिए बनाया गया है। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि पेसा एक्ट की जानकारी देने के लिए ग्रामसभा विगत दिनों आयोजित की जा चुकी है। आगामी शनिवार को दोबारा ग्रामसभा आयोजित होगी।

गेणी तालाब निर्माण का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिवगढ़ के नजदीक जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे गेणी तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। नीचे उतर कर तालाब निर्माण का अर्थ वर्क देखा, कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. खरत को दूरभाष पर निर्देशित किया कि शुक्रवार की प्रातः निर्माण स्थल पर आकर ग्रामीणों को तालाब के फायदों की जानकारी देवे। कलेक्टर ने मजदूरी के संबंध में भी पूछताछ की, तालाब पर कार्य कर रहे मजदूर स्त्री, पुरुषों ने बताया कि उनको पूरी मजदूरी मिल रही है। कलेक्टर ने तालाब निर्माण स्थल पर मौजूद ब्लास्टिंग मशीन के चालक प्रकाश से भी चर्चा की। सवा तीन करोड रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे गेणी तालाब से 180 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई क्षमता निर्मित होगी।

अतिक्रमण हटाने, शिवगढ़ को सुन्दर बनाने का आग्रह

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ शिवगढ़ बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण का जायजा लिया। दुकानदारों से चर्चा करते हुए आग्रह किया कि अपने अतिक्रमण हटा लेवे, शिवगढ़ को सुन्दर बनाएं। सरपंच श्री शांतिलाल मईडा से कहा कि व्यवस्थित ढंग से अतिक्रमण हटाए जाएं, बाजार को सुंदर स्वरुप देवें। कलेक्टर ने दुकानदारों से कहा कि आगामी 15 दिसंबर को पुनः आकर व्यवस्था का जायजा लेंगे।

बालक छात्रावास पहुंचे

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिवगढ़ स्थित आदिवासी बालक सीनियर छात्रावास पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया वहां छात्र भोजन कर रहे थे। कलेक्टर ने छात्रों से भोजन गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली, छात्रों ने बताया कि कलेक्टर ने भोजन अच्छा तथा समय पर मिल रहा है। अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए।

सातरुंडा चौराहे पहुंचकर अतिक्रमण हटाने तथा व्यवस्था का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी अपने दिन भर के दौरे के पश्चात शाम को जिले के सातरुंडा चौराहे पर पहुंचे वहां दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। पाया गया कि अधिकांश अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। पेट्रोल पंप के पास विद्युत पोल हटाए जाने के निर्देश दिए, सड़क पर दिए जाने वाले टर्न, डिवाइडर आगे बढ़ाने, जाली लगाने  के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

=======================

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम जिले के 500 से अधिक पीएम आवास हितग्राहियों के खातों में साढे 4  करोड रुपए से अधिक राशि अंतरित की

पी.एम. स्वनिधि में 222 हितग्राहियों को 40 लाख से अधिक राशि की स्वीकृति का लाभ मिला

रतलाम 08 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंदसौर में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के तहत रतलाम जिले के 508 पीएम आवास हितग्राहियों के बैंक खातों में 4 करोड 55 लाख 38 हजार रुपए किश्त राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर जिले के 222 हितग्राहियों को 40 लाख 90 हजार रुपए ऋण राशि की स्वीकृति एवं वितरण का लाभ पी.एम. स्वनिधि योजना द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर रतलाम नगर निगम के 244 हितग्राही लाभान्वित हुए। जावरा के 50, आलोट के 49, ताल के 110, पिपलोदा के 30, धामनोद के 6, नामली के 11 सैलाना के 2 तथा बड़ावदा के 6 हितग्राही लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

नगर निगम रतलाम कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, निगम अध्यक्षा श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, सर्वश्री प्रदीप उपाध्याय, बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, रामूभाई डाबी, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी तथा हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना।

श्री प्रहलाद पटेल, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री हिमांशु भट्ट तथा पार्षदगणों ने शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के 244 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। शहर के बीएलसी घटक के 81 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया, 31 बीएलसी घटक के भवनों का भूमिपूजन व 31 हितग्राहियों प्रथम, 132 हितग्राहियों को द्वितीय तथा 81 हितग्राहियों को तृतीय किश्त कुल राशि रूपये 203.50 लाख की राशि का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। साथ ही पीएम स्वनिधी के 120 हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया।

======================

नगरों के विकास की सम्पूर्ण रूपरेखा बन रही हैविकास पर 20 हजार करोड़ खर्च करेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

पशुपतिनाथ मंदिर के पास भी बनेगा महाकाल लोक की तरह भव्य परिसर

1500 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया

विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण कर संवाद किया

रतलाम 08 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ग्रामों की तरह नगरों के विकास की सम्पूर्ण रूपरेखा बन रही है। हाल ही में हुए पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन की तरह नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन किया जायेगा। प्रदेश के नगरों के विकास पर लगभग 20 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। सभी 413 नगरों में पुरानी अवैध कॉलोनियों को नाममात्र की राशि लेकर वैध किया जायेगा। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में पात्र व्यक्तियों को पट्टे दिये जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि नियम और प्रक्रिया जनता की सहूलियत के लिये है, काम रोकने के लिये नहीं। जनता के कार्य बिना किसी रुकावट के किये जायें। किसानों को खाद वितरण के लिये अधिक केन्द्र बनाये जायें। जो किसान डिफाल्टर हैं, उन्हें भी नगद राशि देने पर सोसायटी कार्यालय से खाद दिया जाये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को मंदसौर गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही 1500 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर के विकास में अमूल्य योगदान देने वाली हस्तियों श्रीमती निर्मला कनोसिया, श्रीमती अनामिका जैन और डॉ. विजय शंकर मिश्र को शॉल-श्रीफल, स्मृति-चिन्ह और प्रशंसा-पत्र प्रदान कर “दशपुर रत्न” से सम्मानित किया। इसके पूर्व उन्होंने तेलिया तालाब के पास मंदसौर के गौरव सम्राट यशोवर्द्धन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल माध्यम से मोहना नगर परिषद की प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों श्रीमती मीना बाई, हनुमना के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही श्री संगम लाल और बालाघाट के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राही श्री अनिल कुमार से संवाद किया और शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सम्राट यशोवर्द्धन ने मंदसौर और मालवा के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है। वे वीर और पराक्रमी थे। उन्होंने विदेशी आक्रांता हूणों को परास्त किया था। उनके नाम पर मंदसौर गौरव दिवस मनाया जाना हम सबके लिये गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री महाकाल लोक उज्जैन की तरह ही पशुपतिनाथ मंदिर के पास भी भव्य परिसर विकसित किया जायेगा। श्री पशुपतिनाथ मंदिर के विकास में बाबू शिवदास अग्रवाल, प्रतीकानंद महाराज और मस्तराम महाराज का अमूल्य योगदान रहा है। मंदसौर में शिवना नदी के शुद्धिकरण पर 28 करोड़ 91 लाख रूपये व्यय किये जायेंगे। गाँधी सागर समूह जल-प्रदाय योजना से मंदसौर जिले के 629 गाँव और रतलाम जिले के 191 गाँव में पाइप लाइन से घर तक नल से जल पहुँचाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में मंदसौर जिले में विभिन्न योजनाओ के एक लाख 10 हजार हितग्राहियों का चयन किया गया है, जिन्हें स्वीकृति-पत्र शीघ्र ही वितरित किये जायेंगे। मंदसौर में 34 करोड़ रूपये की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाया जा रहा है। जो निजी स्कूलों से बेहतर होगा। यहाँ विश्व स्तरीय शिक्षा दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ की गई है। बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत एवं अधिक अंक लाने वालों को लेपटॉप दिये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पर्यावरण बचाने, शुभ अवसरों पर पौधे लगाने, पानी बचाने, हर बच्चे को स्कूल भिजवाने और गाँव-शहर का नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया।

सचमुच में अदभुत है मंदसौर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंदसौर सचमुच अद्भुत नगर है। जहाँ एक ओर यहाँ भगवान पशुपति नाथ का मंदिर है, वहीं यह नगर सम्राट यशोवर्धन जैसे शूर और वीर के नाम से जाना जाता है। आज उनकी प्रतिमा का यहाँ लोकार्पण हुआ है। प्रतिमा निर्माण और स्थापना से जुड़े सभी लोगों को मैं बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदसौर के व्यंजन भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। यहाँ का नमकीन, दाल बाटी, अफीम की भाजी, लहसुन की चटनी, गुप्ता जी की कचोरी, पोस्ता दाने का हलुआ, नलवाय का लच्छा पा, भजिये की दुकान और पाव बड़े काफी फेमस है। आज मैं अपने साथ यहाँ की कचोरी साथ ले जाऊँगा और हेलीकाप्टर में खाऊँगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर के गौरव दिवस पर दी अनेक सौगातें

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर के गौरव दिवस पर 1512 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण के लिए 400 करोड़ रूपये की किश्त का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। साथ ही इसी योजना में 50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 51 हजार हितग्राहियों के आवासों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने आवास योजना के 5 हितग्राहियों को उनके आवास की चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के डेढ़ लाख हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये, द्वितीय चरण के एक लाख हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये का ऋण वितरण और योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ कर 2 स्ट्रीट वेंडर को 50-50 हजार रूपये का ऋण वितरित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 2891 लाख रूपये की लागत के शिवना नदी शुद्धिकरण, 1462 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत की गांधी सागर-1 समूह जल-प्रदाय योजना, 325 लाख 44 हजार रूपये की लागत से मंदसौर नगर में सेंट्रल लाइटिंग कार्य, 750 लाख रूपये की लागत के जिला चिकित्सालय मंदसौर के 100 बिस्तरीय वार्ड, 221 लाख 78 हजार रूपये की लागत के रतलाम-नसीराबाद मार्ग के डामरीकरण, 41 लाख 26 हजार रूपये की लागत के पशुपतिनाथ पहुँच मार्ग और 18 करोड़ रूपये की लागत के मंदसौर नगर में नवीन पम्प हाउस के निर्माण का भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 640 लाख 27 हजार रूपये की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मंदसौर और 385 लाख 37 हजार रूपये की लागत के 100 सीटर बालक छात्रावास मंदसौर का लोकार्पण किया। साथ ही मंदसौर के तेलिया तालाब के निकट सम्राट यशोवर्धन की प्रतिमा का अनावरण कर स्वागत द्वार का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा मंदसौर नगर पर केन्द्रित वर्ष 2023 का कैलेण्डर और दिव्य दशपुर एवं दशपुर जनपद संस्कृति पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों एवं स्व-सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागियों से चर्चा भी की।

वाणिज्य कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा उपस्थित थे। स्वागत भाषण नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने दिया और आभार प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने किया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक निरंतर कार्य करते हैं। उन्हें इतना कार्य करने की शक्ति और प्रेरणा जनता के स्नेह और दुआओं से मिलती है। मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिसोदिया ने मंदसौर जिले को एक साथ इतनी सौगातें देने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना। उन्होंने श्री महाकाल लोक की तरह ही श्री पशुपतिनाथ परिसर के विकास की माँग रखी।

मंदसौर गौरव दिवस पर नगर में विशाल और भव्य चल समारोह निकाला, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान पहुँचा। चल समारोह में बड़ी संख्या में नगर के जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित मीडिया प्रतिनिधि भी शामिल हुए। चल समारोह में यशोधर्मन राज दरबार की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। नासिक के ढोल, तासे, घोड़े एवं ऊँट ने चल समारोह की शोभा बढ़ायी। चल समारोह का जगह-जगज भव्य स्वागत भी किया गया।

=========================

सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया

रतलाम 08 दिसम्बर 2022/ जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। पूरे भारत में झण्डा दिवस भारतीय सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये निधि एकत्रित करने के लिये मनाया जाता है। बुधवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को झण्डे का प्रतीक चिन्ह लगाकर सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग निधि एकत्रित करने की शुरुआत की गई।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री इरफान अली खान ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना के त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा में सहयोगी बनने का गौरव महसूस कर सकते हैं। नायब सूबेदार श्री आर.पी. सोनार ने जिले के अधिकारियों को झण्डा लगाकर अनुरोध किया कि इस अवसर पर ध्वज की बिक्री कर अधिक से अधिक राशि एकत्रित करें, जिसे देश की रक्षा में शहीद हुए बहादुर सैनिकों की पत्नियों, आश्रितों एवं आर्थिक रुप से कमजोर पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु उपयोग में लाई जा सके।

======================

पात्रता पर्चीधारी परिवार को ई-केवायसीमोबाईल नम्बर सीडिंग करवाना अनिवार्य

रतलाम 08 दिसम्बर 2022/ जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 1913 के अन्तर्गत हितग्राही परिवारों को मोबाइल नम्बर सीडिंग व उनमें निवासरत सभी सदस्यों को ई-केवायसी करवाना अनिवार्य किया या है। यदि सभी सदस्यों की ई-केवायसी नहीं करवाई जाती है तो भविष्य में उन्हें राशन मिलना बंद हो सकता है।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि उपभोक्ता अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस मशीन से ई-केवायसी का कार्य अतिशीघ्र करवा ले ताकि परिवार के सभी सदस्यों का राशन प्रदाय निर्बाध रुप से हो सके। इस हेतु उपभोक्ता को दुकान विक्रेता के पास अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व परिवार के सदस्यों का मोबाईल लेजाना अनिवार्य होगा।

शासकीय उचित मूल्य दुककान से राशन लेने वाले सभी पात्रता पर्चीधारी परिवारों के सदस्यों को आधार प्रमाणीकरण कर लाभर्थी सत्यापन (ई-केवायसी) पीओएस मशीन से किया जा रहा है। ई-केवायसी नहीं होने की स्थिति में वन राशन कार्ड एवं राशन पोर्टेबिलिटी सुविधा का लाभ हितग्राही नहीं ले सकेंगे। सभी हितग्राही परिवार अपनी मोबाईल नम्बर सीडिंग व उनमें निवासरत सभी सदस्यों की ई-केवायसी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें।

======================

एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अंतर्गत इप्का फैक्ट्री की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु सामग्री प्रदाय

रतलाम 08 दिसम्बर 2022/ गुरुवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इप्का लेबोरेटरी के श्री मनोज मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट एवं श्री विक्रम कोठारी जनसंपर्क अधिकारी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना शहरी एक, ट्राइबल परियोजना बाजना एवं रतलाम ग्रामीण के आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु सीएसआर के तहत सामाजिक सरोकार में सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक श्री रविंद्र मिश्रा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन, श्रीमती प्रेमलता माकल, श्रीमती श्रीमती चेतना गहलोत, श्रीमती अर्चना माहौर, श्री विवेक पाटीदार, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड द्वारा इप्का लेबोरेटरी की ओर से एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अंतर्गत प्रदायित सामग्री हेतु इप्का प्रबंधन को साधुवाद दिया गया। वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेशन इप्का लेबोरेटरी श्री मनोज मित्तल द्वारा बताया गया कि इप्का लेबोरेटरी अपने सामाजिक सरोकार हेतु सदैव तत्पर रहती है एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों हेतु प्रदयित सामग्री उपयोगी रहेगी।  श्री रजनीश सिन्हा द्वारा समाजिक सरोकार के तहत एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अंतर्गत परियोजना शहरी 1, ट्राइबल परियोजना बाजना एवं रतलाम ग्रामीण की आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु डस्टबिन, रेस्टो चेयर, शू रैक, किड टेबल, कुर्सियां, अलमारी, झूले, चकरी एवं वुडन टेबल प्रदाय करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा विभाग की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सुश्री अंकिता पंड्या सहायक संचालक द्वारा किया गया।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}