शामगढ़मंदसौर जिला

शामगढ़ और गरोठ में कैरियर गाइडेंस सेमिनार  आयोजित किया गया

////////////////////////

बच्चों को अपना करियर संवारने के लिए ट्विटर केबिन जैसी संस्थाओं का मार्गदर्शन बहुत आवश्यक- श्रीमती यादव

शामगढ़- बच्चों को अपना करियर संवारने के लिए ट्विटर केबिन जैसी संस्थाओं का मार्गदर्शन बहुत आवश्यक उक्त उदगार ट्विटर केबिन क्लास इंदौर द्वारा पोरवाल मांगलिक भवन शामगढ़ में आयोजित कैरियर गाइडेंस सेमिनार के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने कहे

23 नवंबर को ट्यूटर-केबिन के द्वारा छोटे नगर शामगढ़ और गरोठ में एक बहुत ही बड़ा केरियर काउंसलिंग वर्कशॉप रखवाया गया जिसमें अलग-अलग शहरों से आए हुए एक्सपर्टीज ने बच्चों को कैरियर संबंधित मार्गदर्शन किया जो मार्गदर्शन शहरों में बच्चों को मोटी रकम देने के बाद भी दो-दो महीने का इंतजार करने के पर भी नही मिलता है, वही मार्गदर्शन ट्यूटर-केबिन टीम के द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क करवाया गया जिसमें छोटे से बड़े स्कूलों के बच्चों ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सारे डाउट सॉल्व करके करियर की बारीकियां उन्हें सीखने को मिली।

गरोठ शामगढ़ के सक्सेस हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर अल्फा सीनियर सेकेंडरी स्कूल अल्फा इंटरनेशनल अल्फोंसा कान्वेंट स्कूल सर्वोदय स्कूल में चंदवासा एकलव्य स्कूल केंद्रीय विद्यालय सीम राइस स्कूल के अलावा गांव के स्कूलों के बच्चों ने भी भाग किया| एक्सपर्ट द्वारा बच्चों से कुछ जनरल नॉलेज एवं साइंस मैथमेटिक्स के सवाल भी पूछे गए सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ-साथ भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया यह हमारे क्षेत्र के लिए लिए बहुत ही सराहनीय कार्य ट्यूटर-केबिन के द्वारा किया गया | ट्यूटर – केबिन ने बताया कि वे शामगढ़ स्कूल में सक्सेस हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक सुनील एस यादव सर के साथ कोलैबोरेशन करके ऑफलाइन क्लासेस की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे हमारे क्षेत्र के बच्चों को निट एमबीबीएस गवर्नमेंट जॉब आदि क्षेत्रों में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में बहुत ही मदद मिलेगी

शामगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजलान करके कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती कविता यादव विशिष्ट अतिथि नरेंद्र यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश फरक्या अध्यक्ष पोरवाल समाज शामगढ़ डॉ अमित धनोतिया वरिष्ठ चिकित्सक मुकेश दानगढ़ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पोरवाल महासभा किशन मुजावदिया मेलखेड़ा एवं श्री सुनील एस यादव संचालक सक्सेस स्कूल ने की वही मंगलम रिसोर्ट गरोठ में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी हरीवल्लभ मुजावदिया डॉ अविनाश चौरडिया के साथ नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार गण सभी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं हजार-हजार की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया गया

बच्चों को मार्गदर्शन एवं ट्विटर केबिन के बारे में जानकारी संस्था की संचालक नेहा मुजावदिया इंदौर ने दी संचालन संध्या मैडम ने किया आभार सुनील एस यादव ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}