17 दिसंबर को होगा औरंगाबाद में वैश्य सम्मेलन: जितेन्द्र गुप्ता
17 दिसंबर को होगा औरंगाबाद में वैश्य सम्मेलन: जितेन्द्र गुप्ता
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
देश के सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और औद्योगिक विकास में सबसे ज्यादा योगदान देने के बाद भी वैश्य समाज काफी पीछे है । उन्हें एक करने की जरूरत है। यह कहना है वैश्य समाज के शुभचिंतक जितेन्द्र गुप्ता का। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को आगे लाने के लिए 17 दिसंबर को औरंगाबाद जिले में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी जगह (स्थान) का निर्णय नहीं लिया गया है। समाज के लोगों के साथ बैठक कर जगह (स्थान) लिया जाएगा और बहुत जल्द ही सोशल मीडिया के माध्यम से वैश्य समाज के सम्मेलन होने वाली स्थान की सूचना दी जाएगी ।
अधिकार व विकास के लिए एकजुट होने की आवश्कता है। संगठन के बिना किसी समाज का भला नहीं हो सकता है। एकता से न सिर्फ समाज का उत्थान होगा बल्कि देश को भी मजबूत करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने को आह्वान करते हुए कहा कि वैश्य समाज टुकड़ों में बंटी हुई है। जाति-पांती व्यवस्था को तोड़ सब एक बैनर यानी वैश्य रूपी जमात के रूप में संगठित हो आगे आएं। फिर आपका विकास कोई नहीं रोक सकता। वैश्य समाज हर मामले में एक संपन्न समाज है। हमें आज तक सबने सिर्फ और सिर्फ ठगने का कार्य किया है।