चंबल के पानी को लगी नजर, शिवना ही बुझा रही शहर वासियों की प्यास

((((((((((((((((((((((())))))))))))))))))))
रामघाट पर शिवना का पानी सहेजने का कार्य शुरू
सचिन जैन…✍🏻
मंदसौर। शहर को चंबल से पानी लाकर पिलाने की योजना पर किसी की नजर सी लग गई है पिछले कई दिनों से चंबल का पानी शहर वाशियो की प्यास नही बुझा पा रही है सिर्फ चार दिन में एक बार कुछ समय के लिए पानी मिल रहा है। हालाकि शहर की जनता को शिवना के पानी का ही सहारा है किंतु ऐसा माना जा रहा है की इस बार गर्मी में जल संकट गहरा सकता है इसको देखते हुए नगरपालिका द्वारा अभी से शिवना नदी का पानी पुनः चार पानी की मोटर लगाकर रामघाट बांध की तरफ डाला जा रहा है आपको बता दे की दोपहर 1 बजे से यह चार पानी खींचने की मोटर चलती है जो रात भर चलने के बाद सुबह 8 बजे बंद की जाती है याने की करीबन 20 घंटे लगातार पानी सहेजने का कार्य किया जा रहा है। हालाकि चार दिन में कुछ समय के लिए चंबल के पानी लाने वाली मोटर चलती है पर उसमे भी प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।