पशुपतिनाथ मंदिर परिसर का कॉरिडोर, महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित किया जावेगा: मुख्यमंत्री
===========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर जिले को 1600 करोड़ रू के कार्यो की दी सौगात
प्रदेश के सभी शहरों में वर्षों पुरानी अवैध कॉलोनियों को नाममात्र का शुल्क जमा करवा कर वैध किया जावेगा: श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मंदसौर में 1462 करोड़ की समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास सम्पन्न
50 हजार आवासों का गृह प्रवेश एवं 51 हजार आवासों का भूमि पूजन
मंदसौर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी शहरों में वर्षो पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर नाममात्र का शुल्क जमा करवाकर अवैध कॉलोनियों को वैध किया जावेगा, लेकिन कोई भी नई अवैध कॉलोनी बर्दाश्त नही की जावेगी। मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर को भी महाकाल लोक की तरह योजना बना कर विकसित किया जावेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 दिसम्बर को मंदसौर में गौरव दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मोके पर 1462 करोड़ लागत की गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास भी किया। इस योजना में पानी का मुख्य स्त्रोत गांधी सागर बांध होगा। इस योजना से 820 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें मंदसौर जिले की 629 ग्राम एवं रतलाम जिले के 191 ग्राम लाभान्वित होंगे। इन सभी गांवों के हर घर तक नल से पहुंचेगा पानी। इस योजना से 11 लाख 47 हजार 910 जनसंख्या लाभान्वित होगी। इसके साथ ही 1 लाख 54 हजार 364 घरेलू कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। भैंसोदा मंडी, आलोट एवं ताल इन तीन नगर परिषदों को बल्क वाटर प्रदान किया जाएगा। यह कार्य 28 माह में पूर्ण होगा।
मुख्यमंत्री ने 28 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से शहर की जीवनदायिनी शिवना नदी के पर्यावरण उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया, 7 करोड़ 50 लाख रुपए के लागत की जिला चिकित्सालय मंदसौर में 100 बिस्तरीय वार्ड निर्माण का शिलान्यास, 6 करोड़ 40 लाख 27 हजार की राशि का शासकीय संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मंदसौर का लोकार्पण, 6 करोड़ 40 लाख 27 हजार की राशि का शासकीय संयुक्त तहसील कार्यालय भवन गरोठ का लोकार्पण, 3 करोड़ 85 लाख 37 हजार रुपए की लागत का 100 सीटर शासकीय बालक छात्रावास मंदसौर का लोकार्पण। 19 करोड़ से निर्मित पंप हाउस, 6 करोड़ से बने डिवाइडर पर लाइटिंग तथा हाईवे चौकी का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाले सड़क मार्ग जिसमें 2 करोड़ 21 लाख 78 हजार रुपए से निर्मित होने वाले रतलाम नसीराबाद मार्ग के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास, 98 लाख रुपए की एलआईसी ऑफिस चौराहा से गुराडिया बालाजी मंदिर तक सड़क, 1 करोड़ 69 लाख की संजीत नाका क्षेत्र से जग्गाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क, 56 लाख की कलेक्ट्रेट कार्यालय से एमआईटी चौराहा तक सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, श्री नानालाल अटोलिया, श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, श्री मुकेश काला, सभी धर्मों के धर्मगुरु सहित सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गौरव दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंदसौर शहर अद्भुत है। यहा भगवान पशुपतिनाथ विराजते है और भगवान पशुपतिनाथ की कृपा यहा हमेशा बरसती रहती है। दशपुर शहर वासियों पर तलाई वाले बालाजी की भी कृपा हमेशा बरसती रहती है। यह शूर वीरों का शहर है, यहॉ महान सम्राट यशोधर्मन ने हूणों को पराजित किया था। मुख्यमंत्री ने मंदसौर के विभिन्न व्यंजनों एवं खान पान की सराहना करते हुए मंदसौर जिले वासियों को गौरव दिवस की शुभकानाएं भी दी ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्षों से निवासरत लोगों को नागरिता मिलेगी और उन्हें आवासीय पट्टे भी दिये जाएगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उर्वरक एवं यूरिया कि पर्याप्त उपलब्धता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को सहजता से उर्वरक प्रदान के लिए पर्याप्त संख्या में उर्वरक विक्रय केंद्र प्रारंभ किये जाए या सोसायटियों से भी नकद राशि में खाद वितरण प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि मंदसौर का विकास हमारी प्राथमिकता है पूरे प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में पेयजल एवं सिवरेज के लिए 12 हजार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली है। प्रदेश में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किये जा रहे है। मंदसौर में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल के भवन बन रहे है। यह स्कूल प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर होंगे। इन स्कूलों में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री कहा कि मेडिकल एवं इंजीनीयरिंग की पढ़ाई अब हिन्दी में होगी।
50 हजार आवासों का गृह प्रवेश एवं 51 हजार आवासों का भूमि पूजन
मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयों के खाते में 400 करोड़ की राशि अंतरित की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर मे आयोजित गौरव दिवस समारोह में प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना के नवीन हितग्राहियों के बैंक खाते में सिंगल क्लीक के माध्यम से 4 सौ करोड़ रू की राशि अंतरित की। साथ ही 50 हजार नव निर्मित प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश भी करवाया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निर्मित होने वाले 51 हजार प्रधाममंत्री शहरी आवासों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
दिव्यांग बालिकाओं का कन्यापुजन कर दिव्यांग बच्चों के साथ फोटो खिचवाया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ 5 विशेष दिव्यांग बालिकाओं का पूजन कर किया। इस अवसर पर सक्षम ईकाई के मार्ग दर्शन में दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा मंदसौर गान पर प्रस्तुत नृत्य की सराहना करते हुए। दिव्यांग बच्चों के पास जाकर उनके साथ फोटो खिंचवाया।
माफियाओं और अपराधियों को कुचलने का अभियान जारी रहेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं एवं अपराधिक तत्वों को कुचलने का अभियान जारी रहेगा। बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ अभ्रद व्यवाहर करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने उपस्थित जनों से अपील की वे अपने जन्मदिन, शादी सालगिरह अथवा अपने माता पिता की पुण्य स्मृति में साल में एक पेड़ अवश्य लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग यह संकल्प ले कि वे अपनी बेटियों को भी बेटों की तरह मान एवं सम्मान देंगे। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि पानी बहुत किमती है पानी की एक एक बुंद व्यर्थ न जाये। उन्होने नशे से दूर रहने एवं अपने गांव को नशामुक्त बनाने आहवान किया । उन्होंने कहा कि साथ ही सभी लोग यह संकल्प ले कि हर बच्चा स्कूल जाये।
मुख्यमंत्री ने तीन दशपुर रत्नों का किया सम्मान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर मे आयोजित गौरव दिवस समारोह में मंदसौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले तीन रत्नों को पगडी पहनाकर एवं सम्मान पत्र प्रदान कर मंच से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने दशपुर रत्न मुक्तिधाम पर मृतकों दाह सस्कार में निस्वार्थ सेवा देने पर श्रीमती निर्मला कलोसीया, श्रीमती अनामिका जैन को दिव्यांगजनों की सेवा एवं सहायता करने तथा डा. विजय शंकर मिश्र द्वारा उल्लेखनिय चिकित्सा सेवा के लिए सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधामंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से किया संवाद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से विडियों कान्फेंस के माध्यम से सवांद किया मुख्यमंत्री ने ग्वालियर जिले की मोहना नगर की श्रीमती मिनाबाई से प्रधानमंत्री आवास मिलने के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती मिना बाई ने बताया कि वो पानी पुरी का ठेला लगाती है और उन्हे प्रधानमंत्री आवास की पुरी किश्त बिना किसी कठिनाई के मिल गयी है। मुख्यमंत्री ने उनसे घर एवं बच्चों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हनुमना के श्री संगमलाल से भी प्रधानमंत्री आवास की जानकारी ली औरउनके पुत्र संदीप से कहा कि वो 12वीं में 75 प्रतिशत लाये तो उन्हे लेपटाप प्राप्त होगा। वही बालाघाट के श्री अनिल कुमार जो गन्ना जुस का ठेला लगाते है उन्होने मुख्यमंत्री को बताया कि वे प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश कर के बहुत प्रसन्न्ता का अनुभव कर रहे है। उन्हे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 10 हजार रू एवं दूसरी बार 20 हजार रू तथा तीसरी बार 50 हजार रू की लोन राशि प्राप्त हुई है। इस कार्यक्रम में सागर से नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के मंत्री श्री भुपेन्द्र सिंह भी वर्चअल शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने पीएम आवास एवं पीएम स्वनिधि के 5-5 हितग्राहियों को मंच से हितलाभ वितरित किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 5 हितग्राही श्रीमती रेखा बाई, श्रीमती प्रमिला बाई, श्री महेंद्र चावड़ा, श्रीमती भंवरबाई कुमावत, श्री दीपक शर्मा को 50-50 हजार की राशि का हितलाभ प्रदान किया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन आवासों की चाबी 5 हितग्राही श्री जगदीश चंद्र, श्री राधेश्याम, श्री अरविंद तंवर, श्रीमती भंवरी बाई भावसार, श्रीमती कमला बाई को मंच से प्रदान की ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिव्य दशपुर एवं दशपुर जनपद संस्कृति पुस्तकों का अनावरण किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर के इतिहास को गौरवान्वित करने वाली पुस्तकें दिव्य दशपुर एवं दशपुर जनपद संस्कृति पुस्तकों का अनावरण किया। इन पुस्तकों का अध्ययन करके मंदसौर का गौरव विस्तार से जान सकते हैं। दशपुर जनपद संस्कृति पुस्तक 1962 में प्रकाशित की गई थी, जो कि अब अनुपलब्ध है। यह पुस्तक दशपुर जनपद का परिचय व दिग्दर्शन कराने वाली अद्वितीय कृति है। इस पुस्तक का पुनर्मुद्रण शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया मंदसौर कैलेंडर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंच से मंदसौर कैलेंडर का विमोचन किया। यह कैलेंडर मंदसौर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद मंदसौर द्वारा तैयार किया गया। कैलेंडर में मंदसौर जिले के विभिन्न स्थानों, लोगो, संस्कृतियों के फोटोग्राफ लिए गए हैं। कैलेंडर में मंदसौर जिले की विविधताओं को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने व्यंजन एवं हस्तशिल्प मेला, पुष्प एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी, झांकियों का अवलोकन किया
मंदसौर नगर के समस्त गार्डन प्रेमियों एवं पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा फूलों एवं पौधों की पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया। पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया गया। पुष्प प्रदर्शनी में 5 वर्ग के पुष्प एवं पौधे शामिल किए गए। जिसमें गुलाब गुलदाउदी, बोनसाई तुलसी एवं अन्य पत्तियों वाले पौधे, गेंदा एवं अन्य मौसमी पुष्प, शुष्क पुष्प टेरेरियम, पुष्प रंगोली एवं अन्य पुष्प पत्ती डेकोरेशन, गृह उद्यान, सरकारी संस्थागत उद्यान, निजी संस्थागत उद्यान की पुष्प एवं पौधे शामिल किए गए।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने स्वागत उद्धबोधन में मंदसौर शहर में हुए विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी और उन्होने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को स्मृति स्वरूप सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा भेंट की।
मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का नवाचार गांव गांव एवं कस्बों में सफलता पूर्वक् चल रहा है। उन्होने कहा कि मंदसौर नगर का गौरव दिवस मनाने के लिए समाज के सभी वर्गो के प्रबुद्ध लोगों ने अथाह परिश्रम किया है। मंदसौर अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की नगरी है। उन्होने मुख्यमंत्री से कहा कि महाकाल लोक की तर्ज पर पशुपतिनाथ लोक भी बनाया जाये। कार्यक्रम का संचालन डा. जैके जैन एवं आभार जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपैड पर स्वागत किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंदसौर आगमन पर हेलीपैड पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री से आत्मीय भेंट की। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, श्री नानालाल अटोलिया, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री मुकेश काला, सहित सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्राट यशोधर्मन आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया
तेलिया तालाब मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण कर मोलश्री का पौधा लगाया
मंदसौर 8 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलिया तालाब परिसर में सम्राट यशोधर्मन आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। तेलिया तालाब मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण कर मोलश्री वृक्ष पौधारोपण किया। नगर पालिका द्वारा 60 लाख रुपए की लागत से यशोधर्मन की आदमकद प्रतिमा, स्वागत द्वार एवं अन्य सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य की शिलालेख पट्टी का अनावरण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्राट यशोधर्मन की मूर्ति निर्माणकर्ता एवं निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाली श्री प्रभात राय, श्री पन्नालाल जैन को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, श्री नानालाल अटोलिया, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री मुकेश काला, सहित सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
मंदसौर के प्राचीन नाम दशपुर से जुड़े सम्राट यशोधर्मन द्वारा सूर्य मंदिर की स्थापना वाले दिन गौरव दिवस मनाया जा रहा है। सम्राट यशोधर्मन की मूर्ति मंदसौर की शान एवं गौरव है। सम्राट यशोधर्मन की गौरव गाथा हर व्यक्ति को सुनना चाहिए। गौरव दिवस मना कर हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है। गौरव दिवस के कारण सभी को सम्राट यशोधर्मन के कार्य स्मरण में रहेंगे।
ओलिकर वंशीय सम्राट यशोधर्मन द्वारा चीन की नाक में दम कर देने वाले हुणो को पराजित करने और मालवा देश की राजधानी दशपुर में सूर्य मंदिर की स्थापना करने वाले दिन पर मंदसौर का गौरव दिवस मना रहा है। हुणों को परास्त करने की गाथा से लेकर देश के चार सूर्य मंदिर में से एक दशपुर में स्थापित होने की गौरवपूर्ण इतिहास पर आज मंदसौर वासियों को गर्व है।
दशपुर पर अधिकांश समय ओलिकर वंश का शासन रहा और उस समय के शासक बंधु वर्मन थे। इन्हीं के वंशज सम्राट यशोधर्मन ने खिलचीपुरा में सूर्य मंदिर की स्थापना की। उस समय देश में चार जगह सूर्य मंदिर थे। पौष माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर विक्रम संवत 493 ईसवी सन 436 में सूर्य मंदिर की स्थापना की गई। उस दिन तारीख 8 दिसंबर थी। उस समय मालवा के सम्राट यशोधर्मन ने विदेशी आक्रांता को जिसमें हूण भी थे। उन्हें हराते हुए अपने देश की रक्षा की।
साधनासिंह व मंत्री जगिदश देवडा़ की धर्मपत्नी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर दर्शन के लिए पहुची…
मंदसौर – रेलवे स्टेशन पर भाटी जी भज्जिया वाले के यहाँ से भज्जिया खाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औऱ साथ ही विधायक यशपालसिंह सिसोदिया वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, मंदसौर प्रभारी मंत्री राज्यवर्द्धन सिह दतिगाव जिला अध्यक्ष नाना लाल आटोलिया ने भी साथ मे भजिए खाकर आंनद लिया।
मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर कार्यक्रम में सम्मिलित सीतामऊ से होने जा रहे कार्यकर्ताओं के साथ बस में आनंद लेते केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग