समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 नवंबर 2023

=================
नीमच जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं एसपी ने दी सभी को बधाई
नीमच 18 नवंबर 2023, नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर शुक्रवारको स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान संपन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओंअधिकारी एवं कर्मचारियो मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा बलों जवानों एवं मतदाताओंको कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार
तोलानी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. कलेक्टर एवं एसपी ने निर्वाचन कार्य में किए गए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।
===============
इस्कॉन द्वारा गोवर्धन पूजा महोत्सव व अन्नकूट आज
कार्यक्रम में शामिल होने खास तौर से इस्कॉन टेंपल, उज्जैन के प्रेसीडेंट धीर गौर प्रभु भी आए नीमच
नीमच। आज रविवार, 19 नवंबर को शाम 4.00 बजे से नीमच इस्कॉन सेंटर पर उज्जैन से पधारे इस्कॉन टेंपल, उज्जैन के प्रेसीडेंट धीर गौर प्रभु जी के सानिध्य में गोवर्धन पूजा महोत्सव मनाया जायेगा। अधिक जानकारी देते हुआ संचालक कालिंदी मोहनदास प्रभुजी व मृदुल प्रभुजी ने बताया की नीमच में स्थानीय इंदिरा नगर स्थित इस्कॉन सेंटर पर
गोवर्धन पूजा महोत्सव के तहत कीर्तन, महाभिषेक, कथा, गौ-पूजा, और परिक्रमा के साथ ही 56 भोग का विशेष आकर्षण रहेगा। शाम 4.00 बजे से आयोजित होने वाले गोवर्धन पूजा महोत्सव में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। गोवर्धन पूजा महोत्सव के अवसर पर खास तौर पर उज्जैन से इस्कॉन टेंपल, उज्जैन के प्रेसीडेंट धीर गौर प्रभु जी भी नीमच पधारे हैं। समस्त समस्त कृष्ण भक्त, श्रद्धालुओं व धर्मप्रेमी जनता से उक्त आयोजन में भाग ले कर धर्म लाभ लेने की अपील इस्कॉन सेंटर, नीमच द्वारा की गई है। ज्ञात हो की दिवाली के पश्चात इस पूरे सप्ताह विभिन्न सेंटर्स पर भव्य रूप से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
गोवर्धन पूजा से जुड़ी मान्यता
भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली पर उठाकर भगवान इंद्र के कोप से हजारों बृजवासियों व अन्य जीव जंतुओं को बचाया था. इसलिए गोवर्धन पर्वत को भगवान के समान माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है. देश में इस अवसर पर अन्नकूट भी किया जाता है, जिसमें भगवान को 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की भी पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान का विशेष आशीर्वाद मिलता है.
==============