गरीब आवासहीन व्यक्ति को नही मिल रहा प्रधानमंत्री आवास का लाभ व डबल मंजिल वाले उठा रहा योजना का लाभ

******************************
टकरावद(पंकज जैन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब आवासीय लोगों के लिए पक्का मकान बनाने का संकल्प लिया इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई लेकिन इस योजना का लाभ गरीब आवासहीन लोगों को मिलने के बजाय राजनीतिक प्रभाव के चलते रसूखदार राजनीतिक लोग उठा रहे हे और गरीब आवासहीन लोग कच्चे मकान में या किराए के मकान में रहने को मजबूर है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रतन पिपलिया निवासी फकीरचंद पिता भेरूलाल मालवीय ने बताया कि मेरे पास कच्चा मकान था जो पिछले साल ही बारिश में गिर गया था मुझे मजबूरी में किराए के मकान में रहना पड़ रहा है लेकिन आजतक मुझे न तो मकान मिला नही आवासहीन की सूची में मेरा नाम ही जबकि गांव में ऐसे लोग भी हैं जिनके पास खुद का डबल मंजिल मकान है एक हेक्टियर से ज्यादा कृषि योग्य खेती है वाहन हे वे लोग राजनीतिक प्रभाव के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा रहे हे और मुझ जैसे गरीब लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया जिसकी शिकायत फ़कीरचंद मालवीय ने सीईओ जनपद पंचायत मल्हारगढ को की फकीरचंद मालवीय की शिकायत पर जनपद सीईओ एम एल स्वर्णकार ने जांच ब्लाक समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास) को सोपी



