“दीपावली मतदान वाली” थीम पर मतदाताओं को जागरूक किया

==============
गरोठ- समीप ग्राम ढाबला गुजर विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान दिवस 17 नवंबर को विधानसभा के सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशों के पालन में “दीपावली मतदान वाली” थीम पर आंगनवाड़ी केंद्र ढाबला गुजर विकासखंड गरोठ,जिला मंदसौर पर मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां की जा रही है,”दीपावली मतदान वाली” थीम पर रंगोली मेहंदी एवं अन्य मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित कर महिला,पुरुष युवा एवं बुजुर्ग सभी मतदाताओं को 17 नवंबर को अपना वोट देकर नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है | आज आंगनवाड़ी संचालक शिक्षिका एवं बीएलओ अनीता नायक एवं सहायक संगीता यादव के मार्गदर्शन में महारानी लक्ष्मीबाई गाइड दल की गाइड बहनों द्वारा रंगोली बनाई गई एवं घर-घर जाकर बुजुर्ग महिला पुरुष मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई |
ये सदस्य उपस्थित रहे कुमारी सुहाना पिता बगदीराम,पहल पिता राजेंद्र,रितिका पिता ईश्वर सिंह, प्रियंका पिता नैनसिंह, कृतिका पिता अनिल स्काउट ग्रुप से लक्ष्यराज पिता देवेंद्र, भूपेंद्र पिता अर्जुन, ईश्वर सिंह पिता दाणीसिंह,निलेश पिता राकेश ट्रूप लीडर रवि पिता मुकेश आदि की कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही |
रेली एवं कार्यक्रम का संचालन जिला काउंसलर स्काउटर जी.एल.भावसार ने किया |