गरोठमंदसौर जिला

खजुरी पंथ हाईस्कूल में भारत स्काउट गाइड ने मनाया, स्थापना दिवस

गरोठ- समीपस्थ ग्राम खजूरी पंथ हाईस्कूल में स्काउट गाइड ने ध्वजारोहणकर,स्थापना दिवस का शुभारंभ किया गया | ध्वजारोहण पश्चात जिला स्काउट काउंसलर जी.एल भावसार ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सप्ताह भर स्काउट गाइड की विभिन्न प्रकार की गति विधियां तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला,रंगोली,नृत्य,केम्फायर,सामूहिक गीत,फैंसी ड्रेस, कुकिंग,गैजेट्स आदि का आयोजन किया जाएगा | इनमें भाग लेने वाले प्रत्येक टोली को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचन्द शर्मा ने कहा कि 7 नवंबर 1950 को भारत स्काउट गाइड की स्थापना हुई थी। स्काउट गाइड संगठन का मुख्य उद्देश्य देश के लिए बेहतर नागरिक तैयार करना एवं समाज सेवा के लिए युवाओं को दिशा दिखाना है। विकासखंड में स्काउट एवं गाइड के अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। पूरे राज्य में हमारे जिले को उच्चतम स्थान तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। संगठन में स्काउट एवं गाइडों की संख्या बढ़ रही है जो एक बड़ी उपलब्धि है | संस्था के ही अध्यापक किशोर कुमार डारिया ने कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए बच्चों से कहा कि राष्ट्रप्रेम,अनुशासन व समाजसेवा की जो भावना स्काउट- गाइड में देखने को मिलती है,वह काफी सराहनीय है। भारतीय संस्कृति को संजोकर रखने में और विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देने में स्काउड- गाइड की भूमिका सबसे अहम है। अतिथि शिक्षिका नेहा शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से छात्रों मे नैतिकता के गुणों का विकास होता है। आने वाले समय मे स्काउट गाइड की गतिविधियों मे वृद्धि की जाएगी |
अतिथि शिक्षक आशिक मंसूरी ने भी कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार रखें | कार्यक्रम के मध्य में स्काउट गाइड के स्मरण शक्ति बढ़ाने वाले खेल घूमता किला,नमस्ते, पृथ्वी- पाताल-आकाश, रामू भैया-जय बजरंगी, आदि मेमोरी गेम भी टोली वार खेले गए | कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्रसिंह परिहार एवं आभार प्रदर्शन मेडम निशा सोनी ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}