समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 07 नवंबर 2023
==========================
मतदाता जागरूकता के लिए महा रैली 7 नवंबर को
atरतलाम 06 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु एक महारैली 7 नवंबर को रतलाम शहर में आयोजित की गई है। प्रातः 10:30 बजे से आयोजित उक्त रैली नगर निगम परिसर से प्रारंभ होकर नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड तक जाकर मानव श्रृंखला का रूप लेती हुई समाप्त होगी।
======================
नियोजित ढंग से होगी मतदान सामग्री प्रदाय तथा वापसी की प्रक्रिया
15 नवम्बर को होगा ड्राय रन ,कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
रतलाम 06 नवंबर 2023/ जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान दलों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराने तथा वापसी की प्रक्रिया नियोजित ढंग से संपादित की जाएगी। दलों को सामग्री वितरण मतदान केंद्रवार नियत किए गए काउंटर्स पर होगा। सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सामग्री वितरण तथा वापसी में कोई हड़बड़ी नहीं हो, व्यवस्थाएं चाकचौबंद रहे। सभी रिटर्निंग अधिकारियों के पास 10 नवंबर तक सामग्री की चेक लिस्ट तैयार रहे। साथ ही वितरण हेतु निर्धारित संख्या में काउंटर उपलब्धता के लिए निर्देशित किया। सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मार्गदर्शी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भेजी जाएगी। मतदान सामग्री वितरण तथा वापसी को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए 15 नवंबर को ड्राई रन होगा जिससे प्रत्येक कार्मिक और अधिकारी की भूमिका स्पष्ट हो जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव भी उपस्थित थी।
मतदान कार्मिक मतदान से वंचित नहीं रहे
कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया गया कि निर्वाचन करवाने वाले मतदान कार्मिक मताधिकार से वंचित नहीं रहे, इसके लिए रतलाम तथा जावरा में 7 नवंबर से आरंभ हो रही तीन दिवसीय ट्रेनिंग में फैसिलिटेशन सेंटर की व्यवस्था रहेगी जिसमें डाक मत पत्र के लिए फॉर्म 12 भरकर मतदान कार्मिकों द्वारा डाले जाएंगे।
80 प्लस तथा दिव्यांग वोटर के लिए घर पर मतदान की सुविधा
बैठक में कलेक्टर द्वारा आयोग के निर्देश अनुसार पहली बार 80 प्लस तथा दिव्यांग वोटर के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश रिटर्निंग अधिकारियों को दिए गए। जिले में 952 ऐसे मतदाता है जो 80 प्लस के अथवा दिव्यांग है। इनमें शहरी क्षेत्र में 615 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 337 वोटर है, इसके लिए मतदान दलों की तैनाती भी कर दी गई है जिन्हें 7 नवंबर को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 80 प्लस तथा दिव्यांग वोटर को घर पर मतदान करने के लिए उनसे फॉर्म 12 भरवाए गए है, जिन्होंने घर पर मतदान करने की इच्छा व्यक्त की है उनके घर पर मतदानकर्मी मतदाता पेटी तथा अन्य आवश्यक सामग्री लेकर जाएंगे, उनसे मतदान करवाएंगे।
==========================
खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए
रतलाम 06 नवंबर 2023/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन तथा खाद्य एवम औषधि प्रशासन तथा नापतौल विभाग द्वारा खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ कार्यवाही की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा एवम नापतौल नियंत्रक श्री नसीम उद्दीन खान द्वारा ताल क्षेत्र के रणायरा गांव में स्थित अंबिका मावा भट्टी एवम शिवकृपा मावा भट्टी पर कार्यवाही करते हुए दोनो भट्टियों से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मावे के नमूने लिए गए तथा सहायक नियंत्रक नापतोल विभाग द्वारा तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे जप्त किए गए। जांच अमला ताल पहुंचा जहां पर ऋषभ किराना स्टोर ताल सुंदरम स्पाइस एंड फूड प्रोडक्ट शॉप ताल पर और अब्बास एंड ब्रदर्स किराना दुकान पर नापतोल विभाग द्वारा पैकेजो पर सही तरीके से घोषणाऐ अंकित नहीं होने के कारण विधिक माप विज्ञान पैकेज वस्तु नियम 2011 के नियम के अनुसार प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ऋषभ किराना स्टोर से एक बेसन और शक्कर के नमूने लिए गए। इसी तरह सुंदरम स्पाइस एंड फूड प्रोडक्ट से खुली मिर्ची पाउडर और पैक्ड मिर्ची पाउडर के नमूने लिए गए। अब्बास एंड ब्रदर्स से गुलाब जामुन पाउडर और अनु गोल्ड कड़क चाय पत्ती के नमूने लिए गए एवम ओम ट्रेडर्स से किसमिस का नमूना लिया गया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा जावरा में कार्यवाही करते हुए महाकाल रेस्टोरेंट बस स्टैंड जावरा से गुलाब जामुन, राज कोल्ड्रिंक्स चौपाटी जावरा से सेव, लालचंद झमनदास स्टेशन चौराहा से काजू के नमूने लिए गए। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरियां द्वारा बाजना ने कार्यवाही करते हुए कामतानाथ रेस्टोरेंट से मावा पेड़ा, राठौड़ किराना बाजना से धनिया पाउडर एवम पवन कुमार जैन बस स्टैंड बजना से घी के नमूने लिए गए एवम मिलावट की शंका के आधार पर 4800 रुपए मूल्य का घी जप्त कर पवनकुमार जैन की अभिरक्षा में रख दिया गया। लिए गए सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से रिपोर्ट आने पर खाद सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
==========================
निर्वाचन निर्देशिका का विमोचन
रतलाम 06 नवंबर 2023/ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के महत्वपूर्ण तथ्यों एवं जानकारियों के साथ निर्वाचन से जुडे प्रशासनिक, पुलिस एवं नोडल अधिकारियों के दूरभाष क्रमांक पर केंद्रित निर्वाचन निर्देशिका का विमोचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. शालिनी श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
पुस्तक में जिले के महत्वपूर्ण अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियोजित प्रेक्षकगण, जिले का मानचित्र एवं सामान्य जानकारी, निर्वाचन कार्यक्रम, मतदान केन्द्रों, निर्वाचक नामावली एवं शेडो एरिया, अन्तरराज्यीय सीमा से लगे मतदान केन्द्रों की जानकारी, निर्वाचन व्यय, अनुवीक्षण दल, मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर आफिसर्स, स्टैण्डिंग कमेटी एम.सी.एम.सी., व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, स्क्रीनिंग कमेटी, एमसीसी टीम, दूरभाष निर्देशिका एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी समाहित की गई है।
इस पुस्तक का निर्देशन एवं आलेखन अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. शालिनी श्रीवास्तव ने किया है तथा संपादन एवं संकलन सहायक सांख्यिकीय अधिकारी प्रौढ शिक्षा श्री दीपकराय माथुर द्वारा किया गया है।
========================
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक ने व्यय लेखा का परीक्षण किया
रतलाम 06 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय व्यय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन एस. ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष एवं सैलाना में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा अभिलेखों का परीक्षण किया। जिले के विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर तथा 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया।
उल्लेखनीय है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रुप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक निरीक्षण के लिए लेखा रजिस्टर जैसे बैंक रजिस्टर, केश रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर, समस्त बिल, व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक के साथ उपस्थित रहेंगे। सोमवार को प्रथम निरीक्षण में उक्त समस्त अभिलेखों का परीक्षण व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में व्यय लेखा दल द्वारा किया गया। प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन एस. ने व्यय लेखा दल को इस दौरान निर्देश दिए कि जिस तरह अभी तक समस्त दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है, उसी तरह आगे भी उक्त परीक्षण किया जाए।
अभिलेखों का द्वितीय निरीक्षण 10 नवम्बर को तथा तृतीय निरीक्षण 14 नवम्बर को प्रातः 10.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जाएगा। उपरोक्त निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थी या निर्वाचित एजेंट द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत नहीं करता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 एवं 10 (क) का उल्लंघन माना जाएगा।
============================
निर्वाचक नामावली एवं विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्र की सूचियों का मूल्य निर्धारित
रतलाम 06 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली एवं विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्र की सूचियों का मूल्य निर्धारण किया गया है। प्रति पृष्ठ एक रुपए की दर से तथा निर्वाचक नामावली की सीडी (बिना फोटो) रुपए 100 एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली प्रति पृष्ठ एक रुपए एवं शीघ्रता के लिए प्रति पृष्ठ दो रुपए के मान से विक्रय के आदेश दिए गए हैं। मतदाता सूचियों का वितरण मतदान केन्द्रवार पृथक-पृथक नहीं किया जाएगा। मतदाता सूचियों का पूर्ण सेट (विधानसभावार) क्रय करना होगा।
219 रतलाम ग्रामीण (अजजा) के लिए मतदाता सूचियों के पृष्ठों की संख्या पूर्ण सेट 8523 प्रति पृष्ठ एक रुपए दर एक सेट का मूल्य 8523 रुपए एवं शीघ्रता दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मान से 17046 रुपए है।
220 रतलाम शहर के लिए मतदाता सूचियों के पृष्ठों की संख्या पूर्ण सेट 7709 प्रति पृष्ठ एक रुपए दर एक सेट का मूल्य 7709 रुपए एवं शीघ्रता दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मान से 15418 रुपए है।
221 सैलाना (अजजा) के लिए मतदाता सूचियों के पृष्ठों की संख्या पूर्ण सेट 8526 प्रति पृष्ठ एक रुपए दर एक सेट का मूल्य 8526 रुपए एवं शीघ्रता दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मान से 17052 रुपए है।
222 जावरा के लिए मतदाता सूचियों के पृष्ठों की संख्या पूर्ण सेट 8264 प्रति पृष्ठ एक रुपए दर एक सेट का मूल्य 8264 रुपए एवं शीघ्रता दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मान से 16528 रुपए है।
223 आलोट (अजा) के लिए मतदाता सूचियों के पृष्ठों की संख्या पूर्ण सेट 8848 प्रति पृष्ठ एक रुपए दर एक सेट का मूल्य 8848 रुपए एवं शीघ्रता दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मान से 17696 रुपए है।
पांचों विधानसभा का एक रुपए प्रति पृष्ठ दर के अनुसार एक सेट का मूल्य 41870 रुपए एवं दो रुपए शीघ्रता प्रति पृष्ठ की दर से 83740 रुपए है।
रतलाम जिले की विधानसभा क्षेत्रवार आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा) के मतदान केन्द्र की सूची पृष्ठ संख्या 14, शीघ्रता प्रति पृष्ठ दर दो रुपए के मान से 28 रुपए। 220 रतलाम शहर के मतदान केन्द्र की सूची पृष्ठ संख्या 37 शीघ्रता प्रति पृष्ठ दर दो रुपए के मान से 74 रुपए।
221 सैलाना (अजजा) के मतदान केन्द्र की सूची पृष्ठ संख्या 19, शीघ्रता प्रति पृष्ठ दर दो रुपए के मान से 38 रुपए।
222 जावरा के मतदान केन्द्र की सूची पृष्ठ संख्या 26, शीघ्रता प्रति पृष्ठ दर दो रुपए के मान से 52 रुपए।
223 आलोट (अजा) के मतदान केन्द्र की सूची पृष्ठ संख्या 25, शीघ्रता प्रति पृष्ठ दर दो रुपए के मान से 50 रुपए। पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल मतदान केन्द्र की सूचियों के पृष्ठों की संख्या 121, दर प्रति पृष्ठ शीघ्रता के अनुसार 242 रुपए निर्धारित है।
======================
बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड
रतलाम 06 नवंबर 2023/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण के प्रकाशित नहीं कर सकती है।केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधान किसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और सजा का प्रावधान है।
=======================
“पेडन्यूज” साबित होने पर प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में शामिल होगा खर्च
रतलाम 06 नवंबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान जिले में केबल चैनलों, समाचार पत्रों से प्रसारित कार्यक्रमों पर नजर रखी जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पेड न्यूज पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) गठित की गई है।
निर्वाचन आयोग ने ’पेडन्यूज’ पर बारीकी से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। एमसीएमसी ही पेडन्यूज के संबंध में निर्णय लेगी। एमसीएमसी द्वारा ही मीडिया सेंटर (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन की जा रही है। पेड न्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेड न्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर चुनाव प्रचार संबंधी कार्यक्रम व क्लिपिंग इत्यादि प्रसारित करने के लिये पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके लिए प्रमाणित ट्रांसक्रिप्ट दो प्रति में रजिस्ट्रीकृत राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनैतिक पार्टी एवं चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को टेलीकास्ट करने से तीन दिन पूर्व तथा गैर रजिस्ट्रीकृत राष्ट्रीय और राजनैतिक दल एवं अन्य को सात दिन पूर्व एमसीएमसी प्रकोष्ठ को देनी होगी। मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जाँच करने के बाद ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाँ प्रसारित करने की अनुमति दी जायेगी। इस जाँच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार में राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्चा तो नहीं छुपाया जा रहा।