शामगढ़ क्षेत्र में लाडली बहन को लेकर हुआ आयोजन
शामगढ़ क्षेत्र में लाडली बहन को लेकर भव्य आयोजन पोरवाल पंचायत भवन में रखा गया
जिसमें आसपास क्षेत्र से कई लाडली बहने इस आयोजन में हिस्सा लेने पहुंची और आयोजन में शिरकत की बड़ी संख्या में महिलाएं एक जैसी कलर की साड़ियां पहन कर पहुंची आयोजन को लेकर महिला कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखा गया आयोजन में पहुंचे जिले के पदाधिकारी नानालाल अटोलिया प्रियंका गोस्वामी मदनलाल राठौर नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेन्द्र यादव मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी पार्षद बंटी अश्क सिद्धू जोशी बलवंत सिंह पंवार सतीश खुराना नवीन फरक्या महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम गुप्ता नपा उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी पार्षद कृष्णा फरक्या पार्षद सीता जांगड़े ममता गुर्जर सुनीता कोठारी दुर्गा सिसोदिया मंजू रत्नावत सहित कई महिला शक्तियों की उपस्थित दिखाई दी और सैकड़ो की संख्या में लाडली बहन इस कार्यक्रम में पहुंची और कार्यक्रम का हिस्सा बनी।