समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 नवंबर 2023

///////////////////////////////////////
आपराधिक प्रकरण का विज्ञापन प्रत्याशियों को इन तिथियों में जारी करना होगा
प्रथम प्रकाशन 2 से 6 नवम्बर, द्वितीय प्रकाशन 7 से 10 नवम्बर और तृतीय प्रकाशन 11 से 15 नवम्बर तक
नीमच 4 नवंबर 2023, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्णयों के
परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों से अपेक्षा है कि आपराधिक
इतिहास का विवरण सर्वसाधारण की जानकारी के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म, टीवी
चैनल एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी। प्रथम प्रकाशन अभ्यर्थिता वापसी दिनांक से 4
दिवस के अन्दर (2 नवम्बर से 6 नवम्बर के मध्य), द्वितीय प्रकाशन 7 नवम्बर से 10 नवम्बर
के मध्य और तृतीय प्रकाशन 11 नवम्बर से प्रचार समाप्ति तक (मतदान दिवस 17 नवम्बर से
दो दिवस पूर्व दिनांक 15 नवम्बर तक) किया जाना है। आयोग के दिशा-निर्देशानुसार क्षेत्र में
सर्वाधिक पढे जाने वाले समाचार पत्र एवं सर्वाधिक देखे जाने वाले टीवी चैनल पर प्रकाशित एवं
प्रसारित किया जाना होगा।
=======================
प्रेक्षक श्री जावले व श्रीमती जे.विजयारानी प्रात:9 से 11 बजे तक आमजनों से भेंट करेंगे
नीमच 4 नवंबर 2023,, भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आर्ब्जवर श्री किशन नारायरण राव
जावले एवं श्रीमती जे.विजयारानी का नीमच आगमन हो चुका है। प्रेक्षक श्री जावले का मोबाईल
नम्बर 6268020690 एवं श्रीमती जे.विजयारानी का मोबाईल नम्बर 6260330624 है। प्रेक्षकगण
श्री जावले एवं श्रीमती जे.विजयारानी, सुखानन्द विश्राम गृह खोर में प्रात: 9 बजे से 11 बजे
तक आमजनों व आंगतुकों से मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे।
========================
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम
नीमच 4 नवंबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए
नीमच में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर
1950 और दूरभाष नम्बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर
दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।
==========================
प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने किया कांकरिया तलाई चेकपोस्ट का निरीक्षण
जावद क्षैत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
नीमच 4 नवंबर 2023,भारत निर्वाचन आयोग की जनरल आर्ब्जवर श्रीमती जे.विजयारानी ने
शुक्रवार को जावद क्षैत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर, उपलब्ध एएमएस
सुविधाओं का जायजा लिया। प्रेक्षक ने कांकरिया तलाई में स्थापित बार्डर चेक पेास्ट का
निरीक्षण कर, जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
जनरल आर्ब्जवर श्रीमती जे.विजयारानी ने शुक्रवार को जावद विधान सभा क्षैत्र के मतदान
केन्द्र क्रमांक 119, 125, लालपुरा, 131 जूनी बावल, 116 मोरवन, 108 व 109 दडोली मतदान
केन्द्र 96 डीकेन आदि का निरीक्षण कर, भवनों की स्थिति रैम्प निर्माण, सुविधा घर की
उपलब्धता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सुगम प्रवेश व निकासी की व्यवस्था सहित उपलब्ध
सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रेक्षक ने सभी मतदान केन्द्रों पर
प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग श्री
अमरसिंह मोरे, प्रो.श्री प्रशांत मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=====================
खाद्य सुरक्षा टीम ने जीरन में की कार्यवाही खाद्य सामग्री के सात नमूने लिए
नीमच 4 नवम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में आगामी त्योहार को देखते हुए
जिले मे आमजनों को शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
जीरन मे 5 खाद्य प्रतिष्ठानो का खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा
अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम व्दारा जीरन में शुक्रवार को
चमन.सुपर मार्केट बस स्टैंड के पास जीरन,रामदेव जोधपुर मिष्ठान बस स्टेंड जीरन,समता सुपर
मार्केट बस स्टैंड जीरन, होटल सुविधा बस स्टैंड जीरन व मानमल राजमल किराना बस स्टेण्ड
जीरन की जांच की गई। जांच के दौरान चमन सुपर मार्केट से सफल सूजी पैक व केडबरी
सेलिब्रेशन पैक, समता सुपर मार्केट से दम्माणी मुंगफली तेल पैक,लालकिला तिल तेल व बेसन
लूज ,रामदेव जोधपुर मिष्ठान से केसर बरफी व होटल सुविधा से मावा बरफी इस तरह कुल 7
नमूने लिए गए है। नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा
रहा है। यह जांच कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
===============
जिले में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए प्रेरित किया
नीमच 4 नवम्बर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में शनिवार को
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवों एवं सहायक सचिवों ने दिव्यांगजनों एवं
सिनियर सिटिजन को पीले चावल देकर 17 नवम्बर 2023 को मतदान करने के लिए प्रेरित
किया।
दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान
दिव्यांगजनों और वरिष्ठ मतदाताओं को संकल्प पत्र भी वितरित किए और सचिवों एवं
सहायक सचिवों ने दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का सम्मान भी किया। यह जानकारी जनपद
सीईओ मनासा श्री अरविन्द डामोर द्वारा दी गई।
==================
मतदाता जागरूकता अभियान तहत रन फॉर डेमोक्रेसी आयोजित
नीमच 4 नवम्बर 2023, शासकीय बालक उ.मा.वि. क्रमांक 2 नीमच के तत्वाधान में शनिवार को
शिक्षा विभाग द्वारा रन फॉर डेमोक्रेसी आयोजित की गई। दौड़ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर
प्रात 8 बजे शा.बालक उ.मा.वि. क्रमांक 2 नीमच के मैदान से हुआ। यह दौड़ सब्जी मंडी चौराहा,
कमल चौक से होते हुए पुनः क्रमांक 2 मैदान पर समाप्त हुई। दौड़ में सबसे आगे मशाल लेकर
खिलाड़ी दौड़ रहे थे, उनके पीछे बड़ी संख्या में शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच, शा.माडल स्कूल
नीमच, उत्कृष्ट विद्यालय नीमच के बालक बालिकाओं के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं खिलाड़ी,खेल
युवा कल्याण विभाग नीमच के अधिकारी-कर्मचारियों ने सहभागिता की। दौड़ समाप्ति के पश्चात
सभी को मतदाता शपथ प्रभारी प्राचार्य श्री राधेश्याम धाकड़ ने दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एंव
आभार प्रदर्शन श्री भरत सिंह कुमावत ने किया।
====================