बंदर का अंतिम संस्कार विधि विधान मंत्रोचार के साथ नप. सभापति विवेक सोनगरा व वार्डवासियो द्वारा किया गया

सीतामऊ- नगर के वार्ड क्र 06 क्षेत्र के रविदास मोहल्ले में दोपहर बंदर के गिरने से मृत्यु होने की सूचना को वार्ड नागरीको द्वारा सीतामऊ नप. सभापति पार्षद विवेक सोनगरा को अवगत कराया,सूचना मिलने पर वार्ड 06 नागरिकों के साथ पार्षद विवेक सोनगरा द्वारा वानर का विधि विधान मंत्रोचार के साथ अंतिम संस्कार किया गया,ईश्वर से मृत्य बंदर की आत्मा को शांति व बालाजी महाराज अपने श्री चरणों मे स्थान दे व सदगति प्रदान करने की कामना करी, उपस्थित सीतामऊ नप. सभापति वार्ड पार्षद विवेक सोनगरा, हनुमान झंडा समिति नगर जितेंद रायमलानी, समाजसेवी मितांशु सोनी, मनीष यादव सोनू कथिरिया,प्रदीप गिरोठिया,राहुल गोसर रवि कथिरिया,आयुष कथिरिया, भविष्य कथिरिया,विनोद कोडावत,हन्नी,नागेश,एवं वार्ड 06 के नागरिकगण बच्चे भी उपस्थित होकर सभी के द्वारा बंदर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।