कार्यवाहीमंदसौर जिलासीतामऊ

गोली मारकर हत्या कर ट्रैक्टर लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन बदमाशों को गिरफतार कर हथियारों व दो मोटर सायकल ,लूटा गया ट्रेक्टर किया जप्त

 *********************–

सीतामऊ ।गत रविवार की शाम नाहरगढ थाना क्षेत्र में ग्राम ऐरा व धाकड पिपलिया कच्चे रास्ते पर अज्ञात बदमाशों द्वारा सनसनीखेज तरीके से वारदात को अन्जाम देते हुए महीन्द्रा ट्रेक्टर के चालक को गोली मारकर ट्रैक्टर लूटकर ले गये उक्त घटना क्रम में श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं घटना को गम्भीरता से लेते हुए विभीन्न स्तर पर टीम तैयार कर आसपास के समस्त थाना प्रभारी को आरोपीगण की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये पुलिस की उक्त सक्रीयता से पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे में उक्त घटनाक्रम का पर्दाफाश करते हुए 03 शातीर बदमाशो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय एक जिन्दा राउण्ड व आरोपीगण की दो मोटर सायकल व लुटा गया ट्रैक्टर जत करने में सफलता अर्जित की है।

सर्व ज्ञात है कि शातीर बदमाशो द्वारा गत रविवार की शाम को थाना नाहरगढ क्षेत्र के ग्राम ऐरा व धाकड पिपलिया के बीच अज्ञात बदमाशो द्वारा एक ट्रैक्टर चालक गोली चलाकर घायल कर उसका महीन्द्रा 585 ट्रेक्टर क्रमांक MP14/AE-1985 लाल रंग का लूट कर ले गये घटना के बाद ही घायल भंवरनाथ निवासी ऐरा की उपचार के दौरान उदयपुर अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी जिसकी सूचना आसपास ग्रामीण अंचल मे फैलने से आम जन मे डर व भय का वातावरण पैदा हो गया था थाना नाहरगढ पर उक्त सम्बन्ध मे फरियादी विक्रम सिंह चन्द्रावत निवासी ऐरा की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 565/23 धारा 394,397 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया चुनौती पुर्ण मानते हुए स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग ग्रामीण जिला मंदसौर सुश्री किर्ती बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ सुश्री निकीता सिंह को आवश्यक निर्देश दिये एवं अधिनस्तथ समस्त थाना प्रभारी नाहरगढ नारायणगढ, सीतामऊ सुवासरा, शामगढ को घटना मे त्वरीत कार्यवाही करने हेतु आदेशीत कीया गया जिसके परीणाम स्वरूप मन्दसौर पुलिस टीम द्वारा विभीन्न बिन्दुओं पर पतारासी कर घटना के मात्र 24 घण्टे के अन्दर अज्ञात आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। 

कंजरो ने रुपयो के लालच देकर ग्रामीणो से करवायी वारदात –

घटना उपरान्त पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया आसपास के लोगो से चर्चा की गई फरियादी व मृतक की किसी से रंजीश हो इस बिन्दु पर भी जाँच की गई किन्तु कोई विशेष तथ्यातम्क जानकारी नही मिल रही थी घटना में किसी कंजर गैंग का हाथ हो इस सम्बन्ध मे भी ग्रामीणजनो से पुछताछ की गई। तो ग्रामीणजनो ने कंजरों की क्षेत्र मे आवाजाही से इन्कार किया किन्तु पुलिस द्वारा लूट उपरान्त आरोपीगण के ट्रेक्टर ले जाने के सम्भावीत स्थानो के कैमरे चैक करने पर ट्रेक्टर बसई तरफ जाता देखा गया जिससे स्पष्ट हुआ कि राजस्थान के कंजर भी इस घटना मे शामील हो सकते है। इस दृष्टी से पुलिस द्वारा राजस्थान के कंजर डेरो मे दबीश दी गई व घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों में कंजरों के सम्पर्क वाले लोगो की जानकारी एकत्रीत की गई जिसमे मुखबीर द्वारा जानकारी दी गई कि निपानीया के ईश्वर गुर्जर अर्जुन गुर्जर व उनके साथीयो के कंजरो से लगातार सम्पर्क में है जिसके आधार पर उक्त बदमाशो को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई तो जानकारी में आया कि ईश्वर गुर्जर विगत एक साल से अपने एक साथी विक्रम गुर्जर के माध्यम से मुण्डला कंजर डेरे के राकेश कंजर व अरनिया डेरे के सुनिल से सम्पर्क में था।

उक्त कंजरो द्वारा ट्रेक्टर पौरी कर उन्हें लाकर देने पर एक लाख रुपये देने का लालच दिया था तथा वारदात करने के लिये हथियार पिस्टल भी उपलब्ध कराये थे। घटना दिनांक को ईश्वर गुर्जर, अर्जुन गुर्जर ने ट्रैक्टर चालक से ट्रेक्टर छुडाया और इस दौरान ईश्वर गुर्जर ने उस पर फायरिंग भी की फीर ट्रैक्टर लूटकर अपने साथी तुफानसिंह गुर्जर के साथ ट्रैक्टर ले जाकर विक्रम सिंह गुर्जर के माध्यम से हरीपुरा गाँव के पास मुण्डला कंजर डेरे के राकेश कंजर व अरनिया डेरे के सुनिल व विक्रम कजर को ट्रैक्टर सुपुर्द कर दिया। उक्त ट्रैक्टर पुलिस मन्दसौर पुलिस की राजस्थान डेरो मे दी गई दबीश से कंजरो द्वारा उन्हैल थाना क्षेत्र में छोड़ दिया गया जो कि उन्हैल पुलिस द्वारा लावारीस अवस्था में जप्त किया गया है। प्रकरण में घायल की मृत्यु हो जाने से धारा 302 .भादवि एवम राजस्थान के कंजरों का आपराधिक षडयन्त्र पाये जाने से 120बी भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट की वृद्धी की गई है।

जप्त मश्रुका –01. एक देशी पीस्टल मय एक जिन्दा राउण्ड

02. घटना में प्रयुक्त दोHF डीलक्स मोटर सायकल

03. एक महिन्द्रा 585 ट्रैक्टर क्रं. MP14/AE-1985 लाल रंग का किमती 08 लाख रुपये

गिरफ्तार आरोपी-01. ईश्वर पिता भगवान सिंह राजपुत गुर्जर उम्र 19 साल निवासी निपानीया थाना सीतामऊ, 02. अर्जुन पिता दशरथ गुर्जर उम्र 18 साल निवासी ग्राम निपानीया थाना सीतामऊ , 03. तुफानसिंह पिता कचरुसिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ग्राम भगौरी थाना शामगढ

फरार आरोपी-0 1. विक्रम पिता भुवानसिंह गुर्जर निवासी बांगली थाना शामगढ , 02. राकेश कंजर निवासी मुण्डला राजस्थान 03. विक्रम कंजर निवासी मुण्डला राजस्थान ,04. सुनिल कंजर निवासी अरनीया राजस्थान

विशेष योगदान – निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी नाहरगढ, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदीया थाना प्रभारी नारायणगढ, निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक रामुण्डा कटारा थाना प्रभारी सुवासरा, उ.नि. समरथ सीनम थाना अफजलपुर उ.नि. राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ, उ.नि. शियांशु मालवीय उ.नि. विकास गैहलोत, उ.नि. शुभम व्यास, उ.नि. सुनिल जाटय, उ.नि. सीपीएस तोमर, उ.नि. C वरसिंह कटारा, सउनि रशीद पठान, सउनि कैलाश बघेल, सउनि कन्हैयालाल यादव प्रआर दिलावर सिंह, प्रआर नरेन्द्र सिंह,आर राकेश नागदा, आर विक्रम सिंह, सैनिक नरेंद्र सिंह, आरक्षक नितेश आर. दिपांशु, आर लाखनसिंह, आर रंजीत सिंह आर विजयसिंह, आर चालक लियाकत मेव प्रआर आशीष वैरागी साईबर शाखा मन्दसौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}