
///////////////////////((((((((())))))))))//////////////////////
हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है स्लोगन देने वाले एवं इस स्लोगन से सबसे पहले पेड़ लगाने के लिए श्री राघब चन्द्र नाथ जी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। श्री राघब चन्द्र नाथ जी ने इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना रिकॉर्ड अनब्रेकेबल श्रेणी में शामिल किया। ‘इको चैंपियन: राघव चंद्र नाथ’स ट्री-प्लांटिंग लिगेसी फॉर – “हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है” स्लोगन’ टाइटल से श्री राघब चन्द्र नाथ जी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। 27 अक्टूबर २०२३ को, श्री राघब चन्द्र नाथ जी को इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने विश्व रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र प्रदान किया ।
एक बयान में इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के तरफ़ से बताया गया कि श्री राघव चंद्र नाथ जी ने २७/ 27 सितंबर २०२० को, “हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है” स्लोगन दिया था एवं सर्व प्रथम इस स्लोगन के साथ वृक्ष रोपण किया था।
इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के तरफ़ से ओर भी बताया गया कि, श्री राघव चंद्र नाथ जी ने १५ / 15 दिन के भीतर भारत सरकार के आईएसबीएन ( इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर ) एजेंसी से एडिटर के रूप में ८३०/830 से भी ज्यादा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर लेने में सफल हुए जिससे श्री राघब चन्द्र नाथ जी के संपादनकार्य कि स्किल को दर्शाता है।
श्री राघब चन्द्र नाथ जी के विश्व रिकॉर्ड बनने पर देश-विदेश के बड़े बड़े महाविद्यालय / विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल / प्रोफ़ेसर एवं संगठनों के सभापति, सम्पादको ने श्री राघब चन्द्र नाथ जी को बधाई दिया है।