शामगढ़मंदसौर जिला
धार्मिक यात्रा से लौटकर लगे नगर सेवा में

शामगढ़ -नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता एवं नरेन्द्र राजू भाई यादव 10 दिवसीय धार्मिक यात्रा पूर्ण करके सीधे नगर में चल रहे निर्माण व विकास कार्यों के अवलोकन के लिए पहुंचे आज दिन भर नगर परिषद कार्यालय में कार्य निपटाने के बाद मिडिल स्कूल रोड व शिवधाम कालोनी पर बन रहे! सीसी रोड के अवलोकन करते हुए ठेकेदार को सख्त दिशा निर्देश दिए गए ठेकेदार को कार्य जल्दी करने की व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए! अवलोकन के समय नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश कुमार यादव समाजसेवी शिव धनोतिया सर ठेकेदार कमल चौधरी नपा ईजिनियर कपिल गवरिया मनोज शर्मा उपस्थित थे