मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 अक्टूबर 2023

/////////////////////////////////

दीप जलाकर बाल विवाह मुक्त भारत का  संकल्प लिया

मन्दसौर। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मंदसौर जिले की प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था ने कई गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी, पंचायत, स्व सहायता समूह, स्कूल, सामाजिक संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधि में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज से बुराई को मिटाना था। इस दौरान 18 साल से कम वर्ष की आयु में विवाह नहीं करने का संकल्प लिया और शाम 5 बजे से रात को 8 बजे कई महिलाओं ने दीप जलाकर समाज में संदेश दिया कि बाल विवाह पूर्णतया बंद होना चाहिए ताकि समाज में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही मिडिल स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को शपथ दिलाई गई ना मैं बाल विवाह करूंगा और ना बाल विवाह होने दूंगा अगर मुझे या मेरे आस-पास कहीं बाल विवाह की सूचना मिले तो मैं पुलिस विभाग या महिला बाल विकास या ग्राम पंचायत के सरपंच को तुरंत सूचना दूंगा।  प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से उषा सोलंकी ने कई महिलाओं सहयोगी से इस कार्यक्रम करने की अपील की । कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सपोर्ट पर्सन दिनेश सोलंकी ने अहम भूमिका निभाई।

====================

एनफोर्समेंट एजेंसी के सभी नोडल संयुक्त कार्यवाही करें : कलेक्टर
व्यय लेखा अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसी के नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न

मंदसौर 20 अक्टूबर 23/ व्यय लेखा अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसी के नोडल अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन स्थित
सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा निर्देश देते हुए
कहा गया कि एनफोर्समेंट एजेंसी से जुड़े सभी अधिकारी संयुक्त रूप से मिलकर कार्यवाहियां करें। कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार
के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आबकारी विभाग ने अब तक ढाबों पर कार्यवाही की गई, उन ढाबों को सील करें। रेलवे पुलिस
चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों को चिन्हित करें। उनकी अच्छे से जांच पड़ताल की जाए। अफीम अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही
करें। अफीम विभाग द्वारा अगर कार्यवाही नहीं की गई तो इस संबंध में आयोग को कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया जाएगा। लीड
बैंक मैनेजर बैंकों में हो रहे केश लेनदेन पर निगरानी रखें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला
पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी सहित नोडल अधिकारी
मौजूद थे।

===================

पी.जी. कॉलेज में युवा मतदाताओं को जागरूक के लिए स्थापित किया सेल्फी पॉइण्ट

मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी पाईण्ट का निर्माण किया गया, जहाँ विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर के समक्ष स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए मजबूत लोकतन्त्र के निर्माण की शपथ ली ।महाविद्यालय के कैम्पस अम्बेसेडर हिमांशु पाण्डेय एवं रविराज शर्मा ने कक्षाओं में विद्यार्थियों शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया  इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा एवं स्वीप नोडल प्रो. अनिल कुमार आर्य ने उपस्थित विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई ।

=========================

कलेक्टर ने मल्हारगढ़ आरओ कक्ष का निरीक्षण किया

आज होंगे नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ

मंदसौर 20 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव नेमल्हारगढ़ में रिटर्निग ऑफिसर कक्ष का निरीक्षण किया। आगामी 21 अक्टूबर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मेंनाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री यादव ने मल्हारगढ़ में आरओ कक्ष काजायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की। शनिवार से चारों विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन मेप्रत्याशी का आवेदन जमा करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नाम निर्देशन का काम आगामी 30 अक्टूबर तकचलेगा। 31 अक्टूबर को जितने भी नाम आए हैं। उनकी जांच की जाएगी। 2 नवंबर को नाम वापसी का दिनहै। उस दिन कोई भी व्यक्ति अपना नाम वापस ले सकता है। 2 नवंबर के दिन ही अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हआवंटित कर दिए जाएंगे। इसके पश्चात 17 नवंबर को मतदान होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुरागसुजानिया एवं सीईओं जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम उपस्थित थे।

=========================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 20 अक्‍टूबर 23/ अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग ने संभाग स्‍तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=====================
मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं

मंदसौर 20 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपनेमताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमास्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एकमजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।

====================

आचार स‍ंहिता के दौरान जन सुनवाई स्‍थगित रहेगी

मंदसौर 20 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता अ‍वधि के दौरान जन सुनवाई कार्यक्रमस्‍थगित रहेगा।

=====================

विदेशी निर्मित फटाखें के क्रय- विक्रय पर प्रतिबंध

मंदसौर 20 अक्‍टूबर 23/ अपर जिला मजिस्‍ट्रेट श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि विदेशीनिर्मित फटाखें के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध किया गया है। जिले में स्‍थाई एवं अस्‍थाई फटाखा विक्रेताओं के परिसरों की जांच रक यह सुनिश्चित करें कि विदेशो में निर्मित फटाखे के क्रय- विक्रय न हो।

=======================
वेब कास्टिग तथा कम्‍यूनिकेशन प्‍लान पर प्रशिक्षण 25 अक्‍टूबर को

मंदसौर 20 अक्‍टूबर 23/ नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) मंदसौर द्वारा बताया गया कि वेब कास्टिग तथा कम्‍यूनिकेश प्‍लान पर 25 अक्‍टूबर 2023 को प्रात: 11 बजे कलेक्‍टोरेट सभागृह में प्र‍शिक्षण का आयोजनकिया गया है।

==================

विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम

मंदसौर 20 अक्टूबर 23/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचन विज्ञापनहेतु प्रिंट किए जाने वाली पेम्‍पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नाम एवं पताअंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना या दोनों से दंडितकिया जाने का प्रावधान है।

===================

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 20 अक्टूबर 23/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण केप्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधान किसीभी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले मेंउपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है, इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और सजा काप्रावधान है।

===================

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 20 अक्‍टूबर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केसमापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भीचुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 साल कीअवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।

===================

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 20 अक्‍टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूकनागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प कानिर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्टमोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसकासमय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा मेंशिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्डहोने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनीशिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधितशिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराईजाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारादिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

===================

ओलीजी की तपस्या का महत्व समझे, धर्म आराधना करे- श्री अर्हताश्रीजी

मन्दसौर। जैन धर्म में औलीजी की तप तपस्या का विशिष्ट महत्व है। जैसे जैन धर्म में पर्युषण पर्व का महत्व है वैसे ही नौ पद की औलीजी की तपस्या मनुष्य के लिये बहुत ही फलदायी मानी गई है। कर्मों की निर्जला करने के लिये 9 पद की औली की तपस्या श्रेष्ठ माध्यम है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि 9 पद की औलीजी की तपस्या मनुष्य को जीवन में करना ही चाहिये। इस तपस्या में प्रतिदिन आयम्बिल करे। सामायिक, प्रतिक्रमण की क्रिया में भागीदारी करे। ब्रह्मचर्य का पालन करे। आहार के प्रति आसक्ति को छोड़े तथा 9 दिवस तक उचित खाद्य पदार्थ का ही आहार करे।
बड़ी पर्व तिथियों पर विशेष ध्यान दे- साध्वीजी अर्हताश्रीजी ने कहा कि पंचमी, अष्टमी एवं चौदस को जैन धर्म में बड़ी पर्व तिथि माना गया है। इन पर्व तिथि में रात्रि भोजन नहीं करे। सचित खाद्य पदार्थ का त्याग करे एवं सामायिक प्रतिक्रमण जैसी क्रियाओं में आवश्यक रूप में भागीदारी करना ही चाहिये लेकिन आजकल इन पर्व तिथियों का ध्यान रखने की प्रवृत्ति कम हो रही है। बड़ी पर्व तिथियों पर भी यदि हम ध्यान नहीं रखेंगे तो हमारा कर्म बंधन अधिक होगा, विवेक रखे।
20 से 30 अक्टूबर तक चलेगी औलीजी की आराधना- श्री केसरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से कल 20 अक्टूबर से 9 पद की औलीजी की तपस्या प्रारंभ हो गई है। यह आराधना 30 अक्टूबर तक चलेगी। कल शुक्रवार को अरिहंत पद की आराधना की गई। जिसमें आराधना करने वाले धर्मालुजनों ने सहभागिता की।

————-
शरीर की मोह छोड़ों, धर्म व परमात्मा से नाता जोड़ो- अभिनवमुनिजी

मंदसौर। आजकल धर्म में भी दिखावे की प्रवृत्ति बड़ रही है। लोग दानपुण्य भी दिखाने के लिये करते है लेकिन दूसरी और घर परिवार के सदस्यों की चिंता नहीं करते है। भाई बहन व परिवार के लोग अभाव में जीवन गुजार रहे है। माता पिता को सेवा की जरूरत है यह देखे बिना कुछ लोग दिखावे पर धन खर्च करते है। यह प्रवृत्ति उचित नहीं है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री अभिनवमुनिजी म.सा.ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मशाला में कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि यदि हम अपने कर्तव्य का पालन किये। बिना धर्म आराधना कर रहे है तो वह फलदायी नहीं होगी। सर्वप्रथम अपने कर्तव्य को समझे, माता-पिता की सेवा करे। भाई बहन व परिवारजन को मदद की जरूरत है तो उन्हें दे, फिर दान पुण्य करे। हम जीव से नफरत करें तथा अजीव से लगाव रखे यह उचित नहीं है। जैसे हम मकान जो कि अजीव है उसके प्रति लगाव रखते है लेकिन उसी मकान में रहने वाले परिवार के सदस्यों के प्रति नफरत रखते है ऐसा उचित नहीं है। केवल भूमि के टूकड़ें के लिये भाई बहनों के साथ कोई कचहरी करते है तो इससे हमारा भला होने वाला नहीं है। मतभेदों को भुुलाओं त्याग करना सिखों। बीती बाते छोड़ों जीवन में आगे बड़ो। यदि आपके भाग्य में सुख है तो वह पुण्यफल के कारण मिलेगा ही इसलिये धन सम्पत्ति की चिंता छोड़ों और केवल परमात्मा व धर्म से नाता जोड़ों। थोड़ी सी भूख प्यास हमें सहन नहीं होती हम मृत्यु का नाम सुनकर घबरा जाते है। यदि ऐसा ह तो समझो, अभी आप शरीर के मोह में ही उलझे हो, शरीर का मोह छोड़ों, परमात्मा व धर्म से नाता जोड़ो।

===============

आर्य समाज में आज 21 अक्टूबर को श्री योगेन्द्र शास्त्री के प्रवचन होंगे

मन्दसौर । आर्य समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री मधुसूदन आर्य ने बताया कि आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023, शनिवार को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक आर्य समाज मंदसौर में होशंगाबाद से पधारे श्री योगेन्द्र शास्त्री के प्रवचन होंगे।
श्री आर्य ने समस्त महानुभाव से पधारकर प्रवचन का लाभ उठाने की अपील की है।

===============

स्माइल ग्रुप ने शक्ति स्वरूपा मॉ अम्बे की आराधना की नवरात्रि महोत्सव में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की

मन्दसौर। स्माइल ग्रुप ने शक्ति स्वरूपा माँ अम्बे की आराधना कर नवरात्रि महोत्सव मनाया। इस दौरान डांडिया क्वीन प्रतियोगिता व माता के रूप अनेक प्रतियोगिता भी रखी गई।  जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया।ग्रुप की हेमा हिंगड ने कहा कि नवरात्रि पर्व माता की भक्ति, साधना और पूजा-पाठ का महापर्व है। यह पर्व सबके लिए खुशियां लेकरआए। प्रारंभ में नवकार महामंत्र के जाप एवं शांति पाठ कर विश्व मंगल की कामना की।
इस दौरान आयोजित डांडिया क्वीन प्रतियोगिता में डांडिया क्वीन सीमा पोरवाल व द्वितीय शशि मारू रही। निर्णायक रश्मि संघई थी। माता के रूप अनेक प्रतियोगिता में प्रथम सीमा  पोरवाल, द्वितीय रीता मेहता व तृतीया जमुना बाफना रही।नवरात्रि महोत्सव में प्रमिला लोढ़ा, आभा दुग्गड़, अनीता बाफना, ललिता मेहता, मीना बक्शी, सुषमा दोषी, वंदना हिंगड़, तनु हिंगड़, पुष्पा तरवेचा, चंदा दोषी, मंजुला मारू, पुष्पा दुग्गड आदी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}