दलौदा पुलिस कि कार्यवाही, दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करो से ट्रक कंटेनर मे 1 करोड़ कि अवैध अंग्रेजी शराब ट्रक कंटेनर को किया जप्त
*********////////***********
विधानसभा चुनाव 2023 आचार संहिता में दलोदा पुलिस कि शराब माफिया पर बड़ी कामयाबी
दलोदा।राजकुमार जैन
दलौदा ।विधान सभा चुनाव 2023 मे आचार संहिता के दौरान श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 02 आरोपी के कब्जे से एक ट्रक कंटेनर से 581 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
15.10.23 को थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक संतोष मुनिया को मुखबिर सुचना मिली की दो व्यक्ति एक कंटेनर वाहन नम्बर RJ 14 GL 1819 मे राजस्थान तरफ से अवैध शराब भरकर रतलाम तरफ जाने वाले है। यदि तत्काल नाका बंदी की जावे तो दोनो व्यक्तियो को कंटेनर मे भरी अवैध शराब पकड़ने मे सफलता मिल सकती है । देरी होने पर दोनो व्यक्ति वाहन व अवैध शराब लेकर निकलने मे सफल हो सकते है । जो मुखबीर सुचना पर तत्काल टीम गठीत कर महु नीमच हाईवे रोड कचनारा चेक पोस्ट पर पहुचे तो 20-25 मिनट बाद नाकाबंदी करने पर मंदसौर से जावरा तरफ जाने वाले रोड पर मुखबिर सुचना मुताबिक एक कंटेनर क्रमांक RJ 14 GL 1819 को रोका । जो कंटेनर के केबिन मे ड्रायवर के साथ क्लिनर बैठा था। जो वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको फोर्स की मदद से बमुश्किल पकडा ओर ड्रायवर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम शंभुसिंह पिता नानुसिंह दरोगा राजपुत उम्र 30 साल निवासी जैतगढ थाना बदनौर तहसील बदनौर जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताया व क्लिनर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम रामप्रसाद पिता नानुराम खटीक उम्र 32 साल निवासी जैतगढ जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताया । बाद कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर मे 581 अंग्रेजी शराब की पेटीया भरी होना पाई गई बाद शराब के संबंध मे पुछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपीगणो का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया गया । अवैध शराब के संबंध आरोपीगणो से पुछताछ जारी है।
पकडे गये आरोपी –
1.शंभुसिंह पिता नानुसिंह दरोगा राजपुत उम्र 30 साल निवासी जैतगढ, थाना बदनौर, जिला भीलवाडा राजस्थान
2.रामप्रसाद पिता नानुराम खटीक उम्र 32 साल निवासी जैतगढ, थाना बदनौर, जिला भीलवाडा राजस्थान ,
जप्तशुदा मश्रुका –
1. 581 पेटी अंग्रेजी शराब किमती 62 लाख रुपये
2. घटना मे प्रयुक्त कंटेनर वाहन क्रमांक RJ 14 GL 1819 किमती 38 लाख रुपये।
सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि संतोष मुनिया, सउनि नरेंद्र मकवाना, सउनि हरीश झा, सउनि ईश्वरलाल राठौर , प्रआर 322 मोहनलाल शर्मा , प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान प्रआर 179 नवनीत उपाध्याय, प्रआर 425 प्रफुल्ल सिसोदिया, प्रआर 133 मुकेश भदौरिया , प्रआर 67 उमंग शर्मा, प्रआर 295 राकेश शर्मा , आर 21 भुपेंद्र शिकारी, आर 742 अर्जुन सिंह , आर 485 कुलश्रैष्ठ सिंह , आर 385 अनिल आर्य, आर चालक 74 मुकेश नैन व एनसीओ 67 महेंद्र सिंह सैनिक 1011 चंद्रपाल सिंह, सैनिक 304 भगवान सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।