मंदसौरमंदसौर जिला

किला पम्प हाउस का भव्य समारोह में हुआ लोकार्पण

 

श्री सिसौदिया, श्री गुर्जर, श्री अटोलिया ने की कार्यक्रम में सहभागिता
मन्दसौर। शुक्रवार को नपा परिषद मंदसौर के द्वारा किला पम्प हाउस का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर  ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख संतोष शर्मा, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष  नरेश चंदवानी, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, महिला नेत्री सुषमा आर्य भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, नपा सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, रमेश ग्वाला, जल कार्यसमिति सदस्यगण सुनीता गुजरिया, गोरर्धन कुमावत, माया भावसार, कमलेश सिासौदिया, क्षेत्रीय पार्षद सुनीता भावसार, सीएमओ सुधीरकुमारसिंह भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में अतिथिगणों ने फिता काटकर व शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर नवीन पम्प हाउस का लोकार्पण किया। किला पम्प हाउस व धानमंडी पम्प हाउस का निर्माण बाढ़ नियंत्रण योजना अंतर्गत मंदसौर नगर के वर्षा के पानी की निकासी कर उसे शिवना नदी में छोड़ने हेतु किया गया है। इन दोनोें पम्प में से धानमंत्रडी पंप हाउस का लोकार्पण 13 अगस्त 2023को ही हो चुका हैं किला पम्प हाउस का लोकार्पण कल अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। इन दोनों पंप हाउस के निर्माण पर 20 करोड़ 56 लाख रू. की लागत आई हैं म.प्र. शासन से नपा को 15 करोड़ की राशि मिली है शेष राशि  नपा ने वहन की है जो कि अधिक वर्षा होने की स्थिति में भी पानी की निकासी में सक्षम है। नपा परिषद के द्वारा इस मोके पर 15 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के भू अधिकार पत्र पट्टै भी वितरित किये गये।
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि 40 से अधिक वर्षों से भाजपा की नपा परिषद विकास के कामों को आगे बढ़ाते हुए जनता के लिये समर्पित होकर काम कर रही है। 1980 में बने पुराने पम्प हाउस नगर की पानी की निकाासी में सक्षम नहीं थे। इसी कारण वर्ष्ज्ञ 2019 में नगर में आई बाढ़ के कारण व्यापारियों व नागरिाकों को काफी आर्थिक हानि हुई है। उसी के बाद इस योजना की मंजूरी के लिये नपा परिषद व हमारी सरकार ने काम किया और परिणाम सामने है। आपने इस अवसर पर शासन की उज्जवला योजना, पशुपतिनाथ लोक व अन्य योजनाओं का उल्लेख भी किया।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि इस पंप हाउस का ट्रायल पहले ही हो चुका है। विगत दिनों जो वर्षा हुई  थी उसमे ंपंप हाउस ने  सफलतार्पूक काम किया। इस पंप हाउस में जो पंप व जनरेटर लगे है उनसे मंदसौर नगर में बाढ़ के हालात नहीं बनेंगे। आपने नपा परिषद की बैठक में रखे गये नल कनेक्शन सरलीकरण व एक भूखण्ड के दो भाग पर निर्माण अनुमति के प्रस्ताव पारित किये जाने की भी जानकारी दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने कहा कि जहां जहां भाजपा के जनप्रतिनिधियों का अवसर मिलता है वहां भाजपा के जनप्रतिनिधि विकास के लक्ष्य को लेकर काम करते हैं भाजपा की नपा परिषद ने जनआकांक्षाओं को पूर्ण करने का काम किया है। इसलिये कार्यकर्ता मिशन 2023-24 में जूट जाये और केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनाये।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि पंप हाउस के बनने से नगर में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी । इस पंप हाउस की सौगात के लिये मैं पूरी परिषद की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान व विधायक श्री सिसौदिया के प्रति आभार व्यक्त करती हूॅ।
विहिप नेता श्री शर्मा ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया। कार्यक्रम में पार्षदगण राजेश सोनी ऐरावाला, हाजी शेहजाद पटेल, अमन फरक्या, नरेन्द्र बंधवार, राकेश भावसार, नंदलाल गुजरिया, अशोक भावसार, युसुफ गौरी, विनय दुबेला, भाजपा नेता कन्हैयालाल भाटी, जीवन गौसर, योगेश गुप्ता, राजाराम तंवर, इमरान अब्बासी भी उपस्थित थे। संचालन क्षेत्रीय पार्षद सुनीता भावसार ने किया व आभार जलकल समिति सदस्य सुनीता गुजरिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}