समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 अक्टूबर 2023
*****************************
कलेक्टोरेट में राष्ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई ली मतदान करने की शपथ
नीमच 3 अक्टूबर 2023, जिला कलेक्टर संयुक्त कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवंवंदेमातरम के गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायन कलेक्टर श्रीदिनेश जैन, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, की उपस्थिति मेंहुआ। तदपश्चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री जैन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सभी प्रकार के निर्वाचन में मतदान करने की शपथभी दिलाई।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्रीकिरण आंजना सहित कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूपसे राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात शासकीय कार्यो कीशुरूआत की। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज,शिक्षा, कोषालय, जिला जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
============
कलेक्टर द्वारा बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से 14 कर्मचारियों का सम्मान
नीमच 3 अक्टूबर 2023,कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने माह सितम्बर 2023 में उत्कृष्ट कार्यकरने वाले 14 कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया। इसअवसर पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेशशाह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सहित कलेक्टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थितथे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्टोरेट में आयोजित सादे समारोह में बेस्ट एम्पलाई ऑफदी मंथ पुरस्कार के तहत 14 कर्मचारियों को नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर चिकित्साविभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री विजयसिंह सोलंकी, सहायक ग्रेड-3 श्री निरज गोस्वामी, जिलाअंत्यावसायी कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सुरेश कुमार सोलंकी, पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यककल्याण के कम्प्यूटर ऑपरेटर राजू कमलवा, नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक ग्रेड-3 श्रीमोतीलाल सोलंकी, स्कूल शिक्षा विभाग के जन शिक्षक श्री विनित कुमार बाडिका उमावि नयागॉव, श्रीभेरूलाल धाकड, उ.मा.वि. झांतला, जनशिक्षक श्री रमेशचन्द्र वेद उ.मा.वि., महागढ, महिला एंव बालविकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती कृष्णा मोदी सेक्टर घोटा पिपल्या मनासा, पर्यवेक्षक श्रीमतीश्वेता जैन,सेक्टर मोरवन पर्यवेक्षक श्रीमती वन्दना गुरगेला सेक्टर कोटडी इस्तमुरार, चिकित्साविभाग की आशा कार्यकर्ता सुश्री ममता परमार ब्लॅाक नीमच, आशा कार्यकर्ता सुश्री वंदना कुमावतमनासा, एवं आशा कार्यकर्ता सुश्री राजूबाई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, बेस्ट एम्पलाईड आफ दी मंथके पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
=================
कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-65 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 3 अक्टूबर 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जन-सुनवाई करते हुए-65 आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर, उनकी समस्याएं सुनी और उपस्थित जिलाअधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर सुश्री नेहामीना, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्नविभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में सपना स्व सहायता समूह ग्राम धामनिया, झांझरवाडा व्दारा छात्र संख्या केमान से रसोईया की मांग की गई है। झांझरवाडा की सुखीबाई भील ने मकान खाली करने एवं डराने,धमकाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बोरखेडी की नंदुबाई नायक ने प्रधानमंत्री आवास में नामजोडने, बोरखेडी की प्रेमबाई नायक ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, शंकर आईल मील के सामने स्कीमनं.7 की गीताबाई ने डूप्लीकेट (सत्यापित प्रतिलिपि) पट्टा दिलाने, रावनरूण्डी के मुकेश जाटव नेआवास जमीन दिलाने, रेवली देवली के कैलाशचंद्र कुमावत ने कृषि भूमि पर आने जाने का रास्ताखुलवाने, अरनिया के घीसालाल नेस्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण करने व जान से मारने वालों केविरूद्ध कार्यवाही करने, पिपलिया रावजी के निवासीगणों ने वार्ड क्रमांक 19 में सडक के निर्माण मेंघटीया सामग्री उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जयसिंहपुरा के निवासीगणों व्दाराराजस्थान निवासी नानूराम व्दारा अमृतराम जटीया व्दारा जयसिहपुरा नईआबादी गौशाला के पासशासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बसेडी भाटी की नीतु ने 5 वर्ष केलिए मृत मवेशियों की हड्डियों का ठेका नि:शुल्क प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर अपनीसमस्याएं सुनाई।
इसी प्रकार बैसला के रामचंद्र मीणा, यादव कम्युनिटी सेंटर समिति के चंदन सिह हरित, जमुनियाकला के कन्हैयालाल सरगरा, कुचबंदिया के माधवलाल, धाकडखेडी के प्रभुलाल धाकड, मोदी नगर नीमचके निवासीगण, नीमच सिटी के बनेसिह राजपुत, ग्वालटोली के राजेश बंजारा, निपानिया केसज्जनसिह, नई आबादी रावतखेडा के कारूलाल, जमुनियाकलां के विजय पंवार, लखमी के अमरसिंहराठौर, रेवली देवली की अंगुरबाला,चिरमीखेडा की सुवाबाई बंजारा, एवं सुवाखेडा के रामलाल आदि ने भीअपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।
===================
दो आरोपी तीन माह के लिए जिला बदर
नीमच 3 अक्टूबर 2023, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षाअधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को 3-3 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी कियागया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा रतनगढ के ललित ऊर्फ लाला पिता कन्हैयालाल माली, थानारतनगढ, आरोपी रणजीत पिता सुल्तान निवासी महागढ थाना मनासा एवं को तीन-तीन माह कीअवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।उक्त आरोपी नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर,उज्जैन, देवास एवं आगर मालवा की राजस्व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
==================
दो आरोपी छह-छह माह के लिए जिला बदर
नीमच 3 अक्टूबर 2023, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्यसुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेशजारी किया गया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा नीमच बंगला नं.-32 के शाहबुददीन ऊर्फ पपडीपिता मोहम्मद कुर्रेशी, थाना नीमच केंट, एवं आरोपी सचिन पिता राजाराम थाना नीमच को छह-छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।उक्त आरोपी नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर,उज्जैन, देवास एवं आगर मालवा की राजस्व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं करसकेगा।
===============
निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी
नीमच 3 अक्टूबर 2023,आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के कलेक्टर एंव जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा भारत निर्वाचन, निर्वाचन व्यय निगरानी, 2023, के तहत 20सितम्बर 2023 को आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत फलाईंग स्क्वाड (FS) दल मेंपुलिस थाना जीरन के लिए पदस्थ किया गया था। गठित दलों का प्रशिक्षण 23 सितम्बर 2023को आयुष विभाग सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवडा केप्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने एवं 20 सितम्बर 2023 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मेंईलेक्ट्रॉनिक मीडिया दल के आयोजित प्रशिक्षण में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासअधीक्षक श्री हरिश चौहान, एवं पीआरटी केन्द्रीय विदयालय क्रं-एक नीमच के श्री विभाष दिक्षितद्वारा बिना सूचना सक्षम स्वीकृति जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त नही करने के कृत्य एवंनिर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी कियागया है।
=================
आईटीआई में “पहले आओ पहले पाओ” प्रवेश का अंतिम अवसर
नीमच 3 अक्टूबर 2023,आईटीआई में प्रवेश हेतु “पहले आओ पहले पाओ” राउंड के अंतर्गत पुनः नवीन पंजीयन चॉइस फिलिंग एवं त्रुटि सुधार 10 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। अभ्यर्थी कोअपनी इच्छा अनुसार अधिकतम एक चॉइस फिलिंग करना हैं। आवेदक को उसी दिवस या अगलेदिन दोपहर 02 बजे तक संबंधित आईटीआई में उपस्थित होकर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। अन्यथाअलॉटमेंट रद्द कर दिया जाएगा।आवेदक को आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति के साथ उसी दिन प्रवेश दिया जाएगा। शासकीयआईटीआई जावद में व्यवसाय- फिटर, वेल्डर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक केलिए आवेदन कर सकते है। पंजीयन एवं प्रवेश हेतु रूपारेल जावद स्थित शासकीय औद्योगिकप्रशिक्षण संस्था जावद जिला-नीमच में आकर सम्पर्क किया जा सकता है।
==================
सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्वों को गम्भीरता से लें-श्री जैन
आर ओ,एआरओ एवं नोडल अधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 3 अक्टूबर 2023, अगस्त 2023, जिले के सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी नोडल अधिकारी सौपेगए निर्वाचन दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें और निर्धारित समय सीमा में तपरतापूर्वक निर्वाचन दायित्वोंका निर्वहन करे। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेटसभाकक्ष नीमच में जिले के सभी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम कोसम्बोधित करते हुए कही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एंवशांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जरूरी है, कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी सेनिर्वहन करे। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, आरओ, एआरओएवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने निर्वाचन पूर्व की तैयारियो,निर्वाचन दौरान की तैयारियों और निर्वाचन उपरांत की तैयारियों, निर्वाचन में आरओ की महत्वपूर्णजिम्मेदारियां, आचार संहिता प्रभावशील होते ही, की जाने वाली कार्यवाहियां, पठनीय सामग्री की व्यवस्थाकरने, आरओ, एआरओ की नियुक्ति, आरओ कक्ष का चयन, आवश्यक फार्म, फार्मेट एवं स्टेशनरी, अभ्यर्थीको दिये जाने वाले दस्तावेज, पत्र, सूचनाएं, मानव संसाधन की नियुक्ति एंव प्रशिक्षण, इलेक्ट्रानिक उपकरणएवं इन्टरनेट कनेक्शन,आयटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन, मानव संधासन की नियुक्त एवंप्रशिक्षण, अभ्यर्थियों की ब्रिफींग की तैयारी एंव अधिसूचना का प्रकाशन,व्यय लेखा सेल का गठन, अनुमतियोंके लिए सिंगल विण्डो, व्यय लेखा टीमों, मतदान केन्द्र, इलेक्शन मटेरियल, मतदान दल गठन एवं समस्तप्रशिक्षण, ईव्हीएम , एलओआर, एमसीसी, डीसी, आरसी, परिवहन एवं जीपीएस, आरसी, मतदान की तैयारी,मतगणना, मतदान की तैयारी संबंधी पीपीटी माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में डॉ.राजेश पाटीदार द्वाराउपस्थित अधिकारियों की शंकाओं व प्रश्नों का समाधान भी किया।
=================
तीन दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन
नीमच 3 अक्टूबर 2023, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला नीमच द्वारा राज्य पोषित योजनाअन्तर्गत तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम 04 अक्टूबर 2023 तक कृषि विज्ञान केन्द्र एवंउद्यानिकी महाविद्यालय, जिला मन्दसौर में जिले के कृषको को प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा भ्रमण के लिएजिले से कुल 30 कृषकों को एवं प्रत्येक विकासखण्ड से 10-10 कृषकों को उद्यानिकी की खेती से संबंध रखनेवाले मुख्य रूप से फलपौध रोपण, औषधीय पौधों की खेती, मसाला, सब्जी एवं फुल फसलों का प्रशिक्षण प्राप्तकरने तथा भ्रमण के लिए भेजा गया है।
कार्यक्रम में जिले के कृषकों को जिला पंचायत नीमच अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने हरी झण्डीदिखाकर रवाना किया गया है, जिले के उप संचालक उद्यान श्री अतरसिंह कन्नौजी ने कृषकों को प्रशिक्षण सहभ्रमण से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। कृषकों को राज्य के अन्दर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह-भ्रमण कार्यक्रम के लिए प्र.वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्ड नीमच श्री संदीप कुमार प्रजापत, कोनोडल बनाया गया है।
================
मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज- 2023 का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न
नीमच जिले के 49 स्कूलों के 147 विद्यार्थियों हुये शामिल
नीमच 3 अक्टूबर 2023, प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्डभोपाल के निर्देशन में वन विभाग तथा शिक्षा विभाग, नीमच के समन्वय अंतर्गत मध्य प्रदेशराज्य जैव विविधता क्विज -2023 का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार 3 अक्टूबर कोशासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला– नीमच पर संपन्न हुआ। जिसमेंजिले के 49 स्कूलों से 147 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगितामें वन, वन्यप्राणी, जैव विविधता तथा इनसे संबंधित निती नियमों के संबंध में रोचक प्रश्नपुछे गये। प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरदियाकलां की टीम नेप्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम में कु. प्रतिभा पिता रणजीत सिंह बोराना, कु. किर्ती पितासुरेश राठौर तथा कु. अक्षरा पिता विनोद शर्मा शामिल रही। कार्मल कान्वेट सिनियर सेकेण्डरीस्कूल, नीमच की टीम ने द्वितीय तथा महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय, नीमच की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंत में वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री एस.के.अटोदे, जिला शिक्षा अधिकारीनीमच श्री सी.के.शर्मा, उप वनमण्डलाधिकारी मनासा श्री राजाराम परमार तथा प्रचार्य उत्कृष्टविद्यालय श्री अनिल व्यास द्वारा सभी प्रतिभागियों को सहभागीता प्रमाण–पत्र प्रदाय करप्रोत्साहित किया गया। उक्त क्विज कार्यक्रम में पुष्पलता सक्सेना तथा श्री तन्मय शर्माक्विज मास्टर के रूप में शामिल रहें। इनके अतिरिक्त वन परिक्षेत्राधिकारी नीमच श्री शरदजाटव, जैव विविधता प्रभारी श्री नीमच सुरेश शर्मा, परिक्षेत्र सहायक श्री रमेश प्रजापति एवंवनरक्षक श्री अब्दुल सलाम की भी कार्यक्रम संपादन में सक्रिय भूमिका रही।
=================
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 102 पंचायतों से संग्रहीत मिट्टी का कलश सौंपा
नीमच 3 अक्टूबर 2023, मंगलवार 3 अक्टूबर 2023 को जनपद पंचायत मनासा में सभी 102ग्राम पंचायतो से लाई गई मिट्टी जनपद पंचायत मनासा में संग्रहण किया गया। ग्राम पंचायतोंसे प्राप्त मिट्टी का एक कलश तैयार किया गया। उक्त कलश जनपद पंचायत मनासा अध्यक्षप्रतिनिधि श्री कमल डांगी, जनपद पंचायत सदस्य श्री विजय शर्मा, श्री आनन्द श्रीवास्तव, श्रीपरशराम वर्मा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत मनासा श्री के.सी. यादव व जनपद पंचायत मनासाके स्टाफ एवं सचिव और सहायक सचिव द्वारा नेशनल युथ वालिन्टीयर श्री लोकेश पाटीदार कोसौपा गया। जो नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी नीमच को सोपेगें। जिसे वह राष्ट्रीयराजधानी में होने वाले समापन समारोह हेतु भेजेंगे।
=====================
मनासा में स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नीमच 3 अक्टूबर 2023, मंगलवार 3. अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति मेंसंकुल स्तरीय संगठनों के पर्यावरण मित्रों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का प्रसारण जंबूरी मैदानभोपाल से लाईव किया गया। जिसे ब्लाक स्तर पर जनपद पंचायत मनासा में अध्यक्ष प्रतिनिधिजनपद पंचायत मनासा श्री कमल डांगी, सदस्य जनपद पंचायत मनासा श्री विजय जी शर्मा, श्रीआनन्द जी श्रीवास्तव, श्री परशराम वर्मा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत मनासा श्री के.सी. यादव,विकासखण्ड प्रबंधक श्री नरेन्द्र परमार व जनपद पंचायत मनासा के स्टाफ एवं संकुल स्तरीयसंगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम दिखाया गया एवं पर्यावरण मित्रों को स्कूटीवितरीत की गई।
================
मूलभूत सुविधाओं को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करेगी नीमच नगरपालिका का घेराव
नीमच। शहर के सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। शहर में विकास ठप्प पडे हुए है। सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ वार्डों के निरीक्षण करना तो दूर वे अधिकांश समय कार्यालय में नहीं बैठते है। जनता पेयजल, साफ—सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए दर—दर भटक रही है। इन्हीं समस्याओं को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को सुबह साढे ग्यारह बजे नगरपालिका का घेराव किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र मोनू लोक्स ने बताया कि शहर में अधूरे पडे निर्माण पूरे नहीं करवाए जा रहे है। साफ—सफाई व्यवस्था चरमाई हुई है, जल वितरण समय पर नहीं हो रहा है। नगरपालिका में कर्मचारी भी आफिस समय पर गायब रहते है। वार्ड प्रभारी वार्डों में नहीं घूम रहे है। नगरपालिका में कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। श्री लोक्स ने समस्त कांग्रेस नेता, कार्यकर्तागणों से आग्रह किया है कि सुबह 11 बजे गांधी भवन एकत्रित होवे, वहां से रैली के रूप में नगरपालिका पहुंचेगे, जहां पर घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा।
==========================