शामगढ़ वार्ड 7 एवं 8 में लगा शिविर, डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले सीसी रोड हुवा भूमिपूजन

=============
आपके अध्यक्ष आपके द्वार
आज शामगढ़ में अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव अपनी नगर परिषद की पूरी टीम के साथ वार्ड नंबर 7 के के दौरे पर निकली
वार्ड पार्षद पंकज मुजावदिया ने अपने वार्ड में व्याप्त समस्याओं का ध्यान आकर्षण अध्यक्ष कविता यादव को कराया वहां पर वार्ड नंबर 7 में चामुंडा कॉलोनी में बन रहे सीसी रोड का अवलोकन किया वहीं एकलव्य स्कूल के यहां पर बने सीसी रोड का भी नगर अध्यक्ष ने अवलोकन कर संतोष जताया वहीं वार्ड में कुछ और समस्या भी थी जिनका निराकरण शीघ्र करने के लिए नगर अध्यक्ष ने नपा कर्मचारियों को निर्देशित किया वार्ड नंबर 7 में ही तहसील टप्पे के सामने वर्षों पुराने सार्वजनिक शौचालय बने हुए थे जिनका उपयोग नहि हो रहा था वार्ड वासियों के अनुरोध पर श्रीमती यादव ने तुरंत JCB बुलवाकर सर्वजनिक शौचालय को तुड़वाया!
वार्ड नंबर 8 में रमेश काला के मकान से लेकर शिव धाम कॉलोनी होते हुए कान्हा मंगलिक रोड तक डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भी भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामगोपाल जोशी पार्षद प्रतिनिधि नवीन फ़रक्या पार्षद कृष्णा फरक्या नपा सीएमओ सुरेश कुमार यादव इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल मालवीय प्रेम पटेल लालू पटेलभाजपा नेता रत्नेश पालीवाल सोनू पुरसवानी संजय भूटानी पत्रकार मुकेश रत्नावत स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी पवन जोशी विशाल शर्मा शिव धनोतिया सर कृष्णकांत सेठिया एवं कई वार्ड वासी महिलाए नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे इसी दौरान वार्ड के भ्रमण करते हुए वार्ड पार्षद सिद्धू जोशी को कुछ महिलाओं ने आवेदन देकर अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी तुरंत ही नगर अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने उनकी समस्याओं का समाधान हेतु वार्ड का भ्रमण किया और नगर परिषद कर्मचारियों को निर्देशित किया।
======.==========