धर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला
जनता कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में रही गणेशोत्सव की धूम, परिसर में हुआ गरबा नृत्य

मन्दसौर। नगर के श्रृंगारित राधाकृष्ण मंदिर जनता कॉलोनी में दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम रही। प्रतिदिन मंदिर समिति एवं क्षेत्रवासियों द्वारा भगवान गणेश की महाआरती के साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन मंदिर परिसर में किये गये। गणेशोत्सव के नवम दिवस 27 सितम्बर की रात्रि में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा गुजराती ड्रेस में गरबा नृत्य कर भगवान गणेश की आराधना की।
मंदिर समिति की जागृति सेठिया ने बताया कि राधाकृष्ण मंदिर में गणेश उत्सव में आयोजनों की धूम मची रही है। इस दौरान मंदिर परिसर में विराजे गणराज की प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना के साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में नवम दिवस गरबा आयोजन में महिलाओं व पुरुषों ने डांडिया नृत्य में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। गणेश उत्सव के दौरान बप्पा के दर्शनों एवं कार्यक्रमो को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहंचे। दस दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन अनंत चतुर्थदर्शी को शौभायात्रा में गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन कर किया गया।
गरबा नृत्य में जागृति सेठिया, उषा शर्मा, प्रिया चौधरी, राजकुमारी गुणावत, टीना गुणावत, रेखा शर्मा, अनीता पाटीदार, टीना शर्मा, अंजली माहेश्वरी, दीपिका गुप्ता, रितिका श्रीमाल, दर्पण रत्नावत, संध्या वाकतरिया, हंसा घाटिया सहित क्षेत्र की अनेक महिलाओं ने सहभागिता की।
मंदिर समिति की जागृति सेठिया ने बताया कि राधाकृष्ण मंदिर में गणेश उत्सव में आयोजनों की धूम मची रही है। इस दौरान मंदिर परिसर में विराजे गणराज की प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना के साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में नवम दिवस गरबा आयोजन में महिलाओं व पुरुषों ने डांडिया नृत्य में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। गणेश उत्सव के दौरान बप्पा के दर्शनों एवं कार्यक्रमो को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहंचे। दस दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन अनंत चतुर्थदर्शी को शौभायात्रा में गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन कर किया गया।
गरबा नृत्य में जागृति सेठिया, उषा शर्मा, प्रिया चौधरी, राजकुमारी गुणावत, टीना गुणावत, रेखा शर्मा, अनीता पाटीदार, टीना शर्मा, अंजली माहेश्वरी, दीपिका गुप्ता, रितिका श्रीमाल, दर्पण रत्नावत, संध्या वाकतरिया, हंसा घाटिया सहित क्षेत्र की अनेक महिलाओं ने सहभागिता की।