सुवासरामंदसौर जिला

पोरवाल समाज सुवासरा अध्यक्ष पद पर श्री गुप्ता निर्वाचित हुए 

**************”

सुवासरा। 28 सितम्बर को स्थानीय पोरवाल समाज का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। निर्वाचन की प्रक्रिया में पोरवाल समाज निर्वाचन मंडल ने करीब एक माह से लगातार मेहनत की जिसमें मतदाता सूची बनाना, नए परिवार को जोड़ना , तथा इसके अलावा समस्त प्रकार की निर्वाचन प्रक्रिया को गुरुवार को पोरवाल मांगलिक भवन में पोरवाल समाज कि सदन सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के नए अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर प्रजातांत्रिक तरीके से निर्वाचन कार्य पूर्ण किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में श्री रामचंद्र गुप्ता श्री नंदकिशोर धनोतिया और श्री अशोक मुनिया के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की गई। समस्त प्रक्रियाओं के पश्चात नए अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर उपस्थित समझो को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की कथा निर्वाचन कार्य की कार्यवाही दोपहर 1 बजे प्रारंभ की गई जिसमें कुल 408 मतदाताओं में 376 मतदाताओं ने अपने मत डाले। मतदान की प्रक्रिया के पश्चात मतगणना की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रारंभ की गई जिसमें सर्वाधिक 208 मत श्री रामचंद्र गुप्ता को प्राप्त हुए। मतगणना के पूर्ण होने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद पर क्या पर किया के द्वारा दोपहर 2:00 बजे श्री गुप्ता को समाज अध्यक्ष पद पर विजय घोषित किया। श्री गुप्ता के विजय होने पर घनश्याम धनोतिया रामगोपाल कल देवीलाल पर क्या रामगोपाल मुजावदीया सहित उपस्थित समाजजनों ने बधाईयां दी।निर्वाचन कार्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का पोरवाल समाज निर्वाचन मंडल आभार व्यक्त करता हैं।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गुप्ता को पोरवाल समाज निर्वाचन मंडल की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं आशा है आप समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे

उपरोक्त निर्वाचन कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी पोरवाल समाज श्री कैलाश चंद्र फरक्या प्राचार्य ढोढर के साथ उनकी पूरी टीम अनूप धनोतिया, कैलाश चंद्र फरक्या गायत्री स्कूल, माणक लाल मांदलिया, अनिल डपकरा, राजेश गुप्ता चच्चू भाई, अंकित मुजावदिया, सुरेश डपकरा , पवन गुप्ता, महेश गुप्ता रूनिजा, संजय पोरवाल, जगदीशचंद वेद, दिनेश गुप्ता सभी के पूर्ण सहयोग से निर्वांचन कार्य सम्पन्न हुआ l

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}