किशोरपुरा में “स्वच्छता एवं नशा मुक्त भारत अभियान” विषय पर शिविर का आयोजन किया गया

================
सुवासरा। शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार पाटीदार के निर्देशानुसार एवं सलाहकार समिति के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.भूरसिंह निंगवाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत किशोरपुरा के सरपंच मिट्टूसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में ग्राम किशोरपुरा की नए आबादी की झुग्गी बस्तियों में “स्वच्छता एवं नशा मुक्त भारत अभियान” विषय पर तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया!
उक्त आयोजन में स्वयंसेवकों के द्वारा झुग्गी बस्तियों में जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता एवं नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया गया! रैली के पश्चात प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में फैली अनावश्यक घास -फूस कटीली झाड़ियों को साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। श्रमदान के पश्चात बौद्धिक सत्र में ग्राम पंचायत किशोरपुरा के सचिव एवं सरपंच प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा स्वयंसेवकों को श्रमदान एवं जन जागरूकता कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया! बौद्धिक सत्र के पश्चात खेल गतिविधियां संचालित की गई। शिविर में उपस्थित समस्त जनों का आभार प्रो. सुभाष चंद्र वर्मा ने किया। अंत में दिवा शिविर के समापन के पश्चात समस्त स्वयं सेवकों को अल्पाहार वितरण किया गया।